हेलो दोस्तों आज इस पोस्ट में YouTube में Duplicate Videos का पता कैसे लगाते हैं इसके बारे में बता रहा हूं, तो पोस्ट को लास्ट तक जरूर पढ़ें उसके बाद आप भी YouTube में अपने Duplicate Video का पता जरूर लगा पाएंगे.

यदि आप एक Youtuber हैं और YouTube में Videos अपलोड करते हैं तो आप जानते ही होंगे कि Video बनाने में और एडिट करके अपलोड करने में कितना टाइम और मेहनत लगती है. और ऐसे में हम नहीं चाहते हैं कि कोई हमारे Videos को अपने चैनल में डालें और हमारे Views और सब्सक्राइबर चुरा ले.
जब हम कोई Video अपने YouTube चैनल में अपलोड करते हैं और कुछ ही देर में वही Video कोई दूसरा व्यक्ति अपने चैनल में अपलोड कर देता है, तो हमारे काफी Views उसके चैनल में चले जाते हैं. मतलब कि हमारा Video जो दूसरे चैनल में अपलोड हैं उस Video में चले जाते हैं ऐसे में हमें काफी Views का घाटा तो होता ही है साथ ही साथ सब्सक्राइबर्स का भी नुकसान हो जाता है.
YouTube Channel में Profile और Banner Image कैसे लगाएँ
YouTube में Duplicate Videos का पता लगाने के लिए या फिर जानने के लिए कि हमारे Videos किस-किस ने अपने चैनल में अपलोड किए हैं इसके लिए YouTube पर बहुत ही अच्छा फीचर है जिसकी मदद से हम बहुत ही आसानी से यह जान सकते हैं कि हमारा Video कौन-कौन से चैनल में अपलोड है.
हमारे चैनल के Videos कौन कौन से चैनल में अपलोड है यह जानने के बाद हम कोई भी एक्शन ले सकते हैं और या तो YouTube की रिपोर्ट कर सकते हैं या फिर डायरेक्ट चैनल मैनेजर से संपर्क करके Video हटाने के लिए Request कर सकते हैं और यदि आप इसके अलावा भी कोई और काम करना चाहे तो भी कर सकते हैं.
यदि किसी व्यक्ति ने हमारा YouTube Video को किसी दूसरे YouTube चैनल में अपलोड किया है तो यूट्यूब का कॉपीराइट फीचर की मदद से हम बहुत ही आसानी से पता लगा सकते हैं कि हमारा Video किसने और कौन से चैनल में अपलोड किया है. और उसके बाद हम या तो हटाने के लिए Request कर सकते हैं या डायरेक्ट चैनल मैनेजर से संपर्क कर सकते हैं.
Duplicate Video का पता कैसे लगाएं –
YouTube में Duplicate Videos का पता लगाने के लिए आगे बताए गए सभी स्टेप्स को ठीक से फॉलो करें उसके बाद आप भी अपने Duplicate Videos का पता जरूर लगा पाएंगे.
1. सबसे पहले आप अपना YouTube चैनल ओपन करें.
Youtube Channel Customize कैसे करें
2. YouTube चैनल ओपन हो जाने के बाद अब आप ऊपर राइट साइड में चैनल आइकॉन पर क्लिक करें और उसके बाद YouTube Studio पर क्लिक करें.

3. YouTube Studio ओपन हो जाने के बाद आपको यहां पर चैनल का डैशबोर्ड दिखाई देगा.
4. अब आप लेफ्ट साइड में (©) Copyright पर क्लिक करें

5. कॉपीराइट ऑप्शन ओपन हो जाने के बाद अब आपको यहां पर आपके वह सभी Videos दिखाई देंगे जो किसी दूसरे YouTube चैनल में अपलोड है, मतलब कि यहां पर आपके सभी Duplicate Videos दिखाई देंगे.

6. अब आप यहां पर चेक कर सकते हैं कि आपके जो कॉपीराइट Videos है उनमें कितने Views आए हैं, वह Video कब अपलोड किया गया है, कौन से चैनल में अपलोड किया गया है, और आपका ओरिजिनल Video से वह Duplicate Video कितने परसेंट मैच करता है.
7. अब आप यहां से Duplicate Video को Select करें.

8. जैसे ही आप Video को Select करेंगे आपको ARCHIVE, REQUEST REMOVAL, CONTACT CHANNEL यह तीन ऑप्शन दिखाई देंगे.
9. अब यदि आप Video Remove करने के लिए Request भेजना चाहते हैं तो REQUEST REMOVAL पर क्लिक करें.

10. जैसे ही आप REQUEST REMOVAL पर क्लिक करेंगे तो अब आपके स्क्रीन Request video removal पेज ओपन हो जाएगा.

11. अब आपको थोड़ा सा नीचे इस कॉल करना है, यहां पर आपसे और Video के बारे में कुछ डिटेल्स मांगी जाएगी तो आपको यहां पर सभी डिटेल सही से डालनी है और उसके बाद SUBMIT पर क्लिक करें.

12. जैसे ही आप Request सबमिट करेंगे आपकी Video Removal Request चली जाएगी और यदि आपकी Request सही होती है तो वह Video Remove कर दिया जाएगा.
Aadhaar Card Status Check कैसे करें
इस प्रकार से हम YouTube के कॉपीराइट फीचर की मदद से बहुत ही आसानी से अपने Duplicate Video का पता लगा सकते हैं और Duplicate Video के बारे में पता हो जाने के बाद Video को Remove करने के लिए Request डाल सकते हैं.
उम्मीद करता हूं आपको यह पोस्ट अच्छी लगी होगी और जरूर कुछ ना कुछ नया सीखने को मिला होगा दोस्तों यदि आपको यह पोस्ट अच्छी लगी तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें मैं आपसे मिलूंगा नेक्स्ट पोस्ट में तब तक के लिए Bye जय हिंद दोस्तों.