Computer Speed Kaise Badhaye / How to Speed Up Windows 10 Computer

होमकंप्यूटरComputer Speed Kaise Badhaye / How to Speed Up Windows 10 Computer

Computer Speed कैसे बढ़ाएं / How to Speed Up Windows 10 Computer

हेलो दोस्तो आज इस पोस्ट में अपने windows 10 computer speed कैसे बढ़ाते हैं इसके बारे में फुल डिटेल में बता रहा हूं तो बने रहें आप इस पोस्ट में और जाने computer speed कैसे बढ़ाते हैं.

Computer Speed, windows 10, windows 10 computer, speed, Windows 10 Computer Speed

सभी लोग अपने computer की speed को बढ़ाना चाहते ही हैं, ताकि उनका computer fast work करें और वह जो भी काम करें वह जल्दी जल्दी हो जाए और यदि आप windows 10 ऑपरेटिंग सिस्टम यूज करते हैं तो आज मैं आपको एक ऐसी सेटिंग के बारे में बता रहा हूं जिससे आप अपने computer speed को फास्ट जरूर कर पाएंगे.

windows 10 ऑपरेटिंग सिस्टम माइक्रोसॉफ्ट का latest ऑपरेटिंग सिस्टम है और इसमें हमें पुराने ऑपरेटिंग सिस्टम से ज्यादा फीचर्स देखने को मिलते हैं इसीलिए windows 10 ऑपरेटिंग सिस्टम थोड़ा हेवी ऑपरेटिंग सिस्टम है इसी के कारण लो बजट computer में यह थोड़ा स्लो चलता है.

Computer के लिए Free Screen Recorder बिना Watermark

पर यदि आप का computer भी एक लो बजट computer है और आप उसमें windows 10 ऑपरेटिंग सिस्टम यूज करते हैं और उसे पहले से थोड़ा फास्ट करना चाहते हैं तो आप विजुअल इफेक्ट सेटिंग्स को चेंज करके अपने windows 10 computer speed को पहले से ज्यादा फास्ट कर सकते हैं.

विजुअल इफेक्ट सेटिंग्स सभी windows 10 ऑपरेटिंग सिस्टम में पहले से ही होती है, हमें बस विजुअल इफेक्ट सेटिंग्स पर जाकर यहां पर कुछ चेंजेज करने होते हैं जिसके बाद हमारा computer की speed पहले से ज्यादा बढ़ जाती है और हमारा computer अच्छी speed में work करने लगता है.

तो चलिए दोस्तों शुरू करते हैं और अपने windows 10 ऑपरेटिंग सिस्टम के विजुअल इफेक्ट सेटिंग में जाकर कुछ changes करते हैं और अपने computer की speed को बढ़ाते हैं.

Windows 10 Computer Speed कैसे बढ़ाएं –

अपने windows 10 computer में विजुअल इफेक्ट सेटिंग चेंज करने के लिए और अपने computer speed को फास्ट करने के लिए आगे बताए गए सभी स्टेप्स को ठीक से फॉलो करें उसके बाद आप भी अपने computer को फास्ट जरूर कर पाएंगे.

नंबर 1 –
सबसे पहले आप अपने computer को चालू कर लीजिए.

नंबर 2 –
computer चालू करने के बाद File Explorer ओपन करें.

Computer के लिए Free Video Editor बिना Watermark

नंबर 3 –
File Explorer ओपन हो जाने के बाद अब आप left side में This PC पर क्लिक करें.

Computer Speed, windows 10, windows 10 computer, speed, Windows 10 Computer Speed

नंबर 4 –
This PC पर क्लिक करने के बाद आपको यहां पर आपके computer की सभी Drives दिखाई देंगी आप कहीं पर भी खाली जगह देखकर right click करें.

नंबर 5 –
राइट क्लिक करने के बाद यहां पर आपको कुछ ऑप्शन दिखाई देंगे आप Properties पर क्लिक करें.

Computer Speed, windows 10, windows 10 computer, speed, Windows 10 Computer Speed

नंबर 6 –
Properties पर क्लिक करने के बाद आपकी Computer Properties ओपन हो जाएगी और यहां आपके computer की सभी इंफॉर्मेशन दिखाई देगी.

नंबर 7 –
अब आप left side में Advanced system settings पर क्लिक करें.

Computer Speed, windows 10, windows 10 computer, speed, Windows 10 Computer Speed

नंबर 8 –
Advanced system settings पर क्लिक करने के बाद System Properties ओपन हो जाएगी.

नंबर 9 –
अब आप यहां पर Advanced पर क्लिक रखते हुए Performence के नीचे वाले Settings ऑप्शन पर क्लिक करें.

Computer Speed, windows 10, windows 10 computer, speed, Windows 10 Computer Speed

नंबर 10 –
अब आपकी computer स्क्रीन पर Performence Options विंडो ओपन हो जाएगी यहां पर आप Visual Effects पर क्लिक करें.

नंबर 11 –
अब आप यहां पर देखेंगे कि जो पहला ऑप्शन है Let Windows choose what’s best for my computer पर tick लगा हुआ है.

Computer Speed, windows 10, windows 10 computer, speed, Windows 10 Computer Speed

नंबर 12 –
अब आप यहां पर Custom के आगे tick करें.

नंबर 13 –
Custom पर tick करने के बाद आपको नीचे जितने भी चेकबॉक्स पर tick लगा हुआ दिखाई दे रहा है आप सभी चेक बॉक्स से tick को हटा दीजिए.

Computer Speed, windows 10, windows 10 computer, speed, Windows 10 Computer Speed

नंबर 14 –
अब आपको इन ऑप्शन के आगे वाले चेकबॉक्स पर tick लगाना है

Smooth-scroll list boxes

Smooth edges of screen fonts

Show thumbnails instead of icons

आपको इन तीनों ऑप्शन के आगे वाले चेकबॉक्स पर tick लगाना है.

नंबर 15 –
तीनों चेक बॉक्स पर tick लगाने के बाद अब आप Apply पर क्लिक करें.

Computer Speed, windows 10, windows 10 computer, speed, Windows 10 Computer Speed

नंबर 16 –
Apply पर क्लिक करने के बाद अब आप OK पर क्लिक करें.

Computer Speed, windows 10, windows 10 computer, speed, Windows 10 Computer Speed

नंबर 17 –
अब आप एक बार और OK पर क्लिक करें.

Computer Speed, windows 10, windows 10 computer, speed, Windows 10 Computer Speed

नंबर 18 –
अब आपने अपने computer में सक्सेसफुली विजुअल इफेक्ट सेटिंग्स चेंज कर लिए हैं, अब आपके computer speed पहले से ज्यादा तेज हो गयी है.

इस तरह से हम अपने windows 10 computer में विजुअल इफेक्ट सेटिंग्स को चेंज करके अपने computer speed को बढ़ा सकते हैं, इस सेटिंग को चेंज करने के बाद आपका computer पहले से ज्यादा फास्ट हो जाएगा उम्मीद करता हूं आपको यह पोस्ट अच्छी लगी होगी दोस्तों यदि आपको यह पोस्ट अच्छी लगी तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें.

Computer को Tablet Mode में कैसे चलाएं

दोस्तों कैसी लगी यह पोस्ट बताना जरूर यदि आपको कोई प्रॉब्लम आए तो आप comments करना मैं आपकी help जरूर करूंगा मैं आपसे मिलूंगा next पोस्ट में तब तक के लिए bye…

Related Stories

Leave A Reply

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

11 + 5 =