Whatsapp Message Mute कैसे करें
हेलो दोस्तों आज इस पोस्ट में Whatsapp Message Mute कैसे करते हैं इसके बारे में बता रहा हूँ तो पोस्ट को लास्ट तक ज़रूर पढ़ें।

जब हम Whatsapp Use करते हैं तो कई बार हमारे दोस्तों के Messages या किसी ग्रुप में आने वाले Messages से बहुत ज्यादा परेशान हो जाते हैं, और यदि ऐसे में हम अपने मोबाइल में कोई काम करते हैं तो बार बार आने वाले Message से हम बहुत पारेसान हो जाते हैं।
Whatsapp में बार बार आने वाले Message से बचने के लिए Whatsapp मे बहुत अच्छा Feature उपलब्ध है जिसका नाम है Mute Notification, Whatsapp के Mute Chat Feature का Use करके हम Whatsapp मे आने वाले Message या कहें तो जो हमे बार बार Message कर के परेशान कर रहा है उसके Message को Mute कर सकते हैं।
WhatsApp में Custom Ringtone Set कैसे करें
Whatsapp मे Mute Notification का Use करके हम किसी भी ग्रुप या किसी भी व्यक्ति के Whatsapp Message को Mute कर सकते हैं जिससे जब भी वह व्यक्ति हमे Message करेगा तो हमारे पास Message तो आएँगे पर बार बार बार स्क्रीन मे दिखाई नहीं देंगे।
Mute Notification ऑप्शन के अंदर भी हमे कुछ ऑप्शन मिल जाते है जिनका Use करके हम यह सेट कर सकते है की हमे Notification कितने दिन के लिए Mute करना है, ओर यहीं पर हम यह भी सेट कर सकते हैं की जब Message आए तो Notifications Mobile के Notification bar मे दिखाई दे या नहीं तो चलिए जानते हैं की Whatsapp Message Mute कैसे करते हैं।
Whatsapp Message Mute कैसे करें / Mute Notification –
Whatsapp मे आने भले Message को Mute करने के लिए आगे बताए गए सभी स्टेप्स को ठीक से Follow करें उसके बाद आप भी Whatsapp मे आने वाले Message को Mute कर पाएंगे।
1. सबसे पहले आप अपने Mobile मे Whatsapp ओपन करें।
2. Whatsapp ओपन हो जाने के बाद अब आपको यहाँ पर सभी Chat दिखाई देगी।
WhatsApp Chat Popup Start कैसे करें
3. अब आप जिस Chat के Message को Mute करना चाहते हैं उस Chat को ओपन करें।
4. Chat ओपन हो जाने के बाद अब आपको यहाँ पर ऊपर नाम या नंबर दिखाई देगा आप उस पर क्लिक करें।

5. अब आप यहाँ पर Mute Notification को Enable करें।

6. अब आपको सबसे पहले टाइम या दिन सेट करना होगा की आपको कितने समय के लिए Chat Mute करना है।
7. यह Mute करने के लिए अप 8 hours, 1 week, 1 year इन तीनों ऑप्शन में से किसी एक ऑप्शन के सिलेक्ट करें जीतने समय के लिए आपको Chat Mute करना है।
8. कितने समय के लिए Notification Mute करना है यह सेट करने के बाद अब आपको नीचे Show Notification का ऑप्शन दिखाई देगा यदि आप इस ऑप्शन पर टिक लगा देंगे तो आपको Notification दिखाई देगा नहीं तो नहीं तो इसे अपने अनुसार सेट कर सकते हैं।
9. यदि अप Chat पूरी तरह से Mute करना है तो आप Show Notification इस ऑप्शन मे टिक ना लगाएँ।

10. अब अप Ok पर क्लिक करें।
11. अब आप जिस Chat को Mute करना चाहते थे वह Chat Mute हो गई है।
Starred Message क्या है, WhatsApp में Star Album कैसे बनाये
इस तरह से Whatsapp में Mute Notification का उसे करके Whatsapp Message को Mute कर सकते हैं, और Whatsapp में आने वाले Message से बच सकते हैं।
उम्मीद करता हूँ आपको यह पोस्ट अच्छी लगी होगी और ज़रूर कुछ ना कुछ नया सीखने मिला होगा, दोस्तों यदि आपको यह पोस्ट अच्छी लगी तो अपने दोस्तों के साथ शेयर ज़रूर करें।