हैलो दोस्तों आज इस पोस्ट में वर्डप्रेस वेबसाइट में W3 Total Cache Plugin Setup कैसे करते हैं इसके बारे में बता रहा हूं तो बिना गलती किए अपनी वेबसाइट में Cache सेट अप करने के लिए पोस्ट को लास्ट तक जरूर पढ़ें.

वेबसाइट की लोडिंग स्पीड बढ़ाने के लिए और वेबसाइट कॉन्टेंट Compress करने के लिए हमारी वेबसाइट में कम से कम एक Cache Plugin जरूर होना चाहिए, ताकि हमारी वेबसाइट में Cache प्रॉब्लम ना हो और हमारी वेबसाइट फास्ट Work करती रहे.
W3 Total Cache Plugin एक बहुत ही अच्छा फ्री और प्रीमियम Plugin है इसे हम फ्री में भी यूज़ कर सकते हैं और यदि इसका प्रीमियम वर्जन खरीदना चाहे तो इसके प्रीमियम फीचर को भी यूज कर सकते हैं इससे पहले कि हम यह जाने कि W3 Total Cache Plugin को वेबसाइट पर Setup कैसे करते हैं चलिए जान लेते हैं Cache Plugin क्या है.
Cache Plugin क्या है –
Cache Plugin WordPress को Fast वर्क करने में मदद करता है, डिफ़ॉल्ट रूप से जब कोई विजिटर हमारी Website के किसी वेब पेज के लिए सर्वर को रिक्वेस्ट भेजता है तो जब सरवर के पास रिक्वेस्ट जाती है तो सर्वर में कई सारी प्रोसेस एक साथ होती है उसके बाद ही यूजर के ब्राउज़र में Final पेज लोड होता है जिसमें कभी-कभी बहुत ज्यादा टाइम लग जाता है.
Website के लिए 3 Best Cache Plugin For WordPress
Cache Plugin हमारी Website के Static HTML पेज Create करते हैं, और Create किए गए Static HTML पेज को अपने सर्वर पर स्टोर करते हैं, और उसके बाद जब भी कोई यूजर किसी पेज के लिए वेब सर्वर में रिक्वेस्ट भेजता है तो हमारी Website में होने वाले कई सारे प्रोसेस को छोड़कर यूजर के सामने डायरेक्ट Static HTML पेज Show करा दिया जाता है जो कि बहुत Fast लोड हो जाता है.
WordPress में Cache सेट अप करने के लिए हमें बहुत सारे फ्री और प्रीमियम Plugin मिल जाते हैं जिन का यूज करके हम अपनी Website में बहुत अच्छे से Cache Setup कर सकते हैं, और अपनी Website की लोडिंग स्पीड को Fast कर सकते हैं, और आज हम इस पोस्ट में चाहने वाले हैं कि अपनी वेबसाइट में W3 Total Cache Plugin Setup कैसे करते हैं.
W3 Total Cache Plugin Setup कैसे करें –
अपनी वर्डप्रेस वेबसाइट में W3 Total Cache Plugin Setup करने के लिए आगे बताए गए सभी स्टेप्स को ठीक से फॉलो करें उसके बाद आप भी W3 Total कैट Setup जरूर कर पाएंगे.
1. सबसे पहले आप अपनी Website का Dashboard (Admin Panel) ओपन करें.
2. अब Mouse Cursor को Plugins के ऊपर ले कर जाएं और Add New पर क्लिक करें.
3. अब आप Right side में Search Box पर क्लिक करें और W3 Total Cache लिखें.

4. अब आपको यहाँ पर W3 Total Cache Plugin दिखाई देगा तो उसी के सामने Install Now पर क्लिक करें.
5. Plugin Install हो जाने के बाद अब आप Activate पर क्लिक करें जिससे की Plugin Website में Activate हो जाएगा.
6. Plugin Activate हो जाने के बाद अब हमने W3 Total Cache Plugin हमारी Website में Successfully Install कर लिए हैं.
Website Backup कैसे बनाए (Website Backup और Restore)
7. W3 Total Cache Plugin एक्टिवेट हो जाने के बाद अब आप Left Side में Mouse Cursor को Performance के ऊपर ले जाएं और उसके बाद आपको कुछ ऑप्शन दिखाई देंगे तो आप General Settings पर क्लिक करें.

General Settings
General Settings में आने के बाद हमें यहां पर बहुत सारे ऑप्शन दिखाई देंगे, आप उन ऑप्शन को ही Enable ओर Disable करें जो नीचे बताए गए हैं, तो चलिए एक-एक करके इन ऑप्शन के बारे में जानते हैं और इनको कैसे यूज करना है इसके बारे में जानते हैं.
General
जनरल ऑप्शन में हमें Preview mode: मिलेगा तो हमें इस ऑप्शन को कुछ नहीं करना है इसे जैसा है वैसे ही रहने दे यानी कि यह पहले से Disable रहेगा तो Disable ही रहने देना है.
Page Cache
आपको Page Cache को Enable करना है, Page Cache को इनेबल करने के लिए Page Cache: के आगे चेक बॉक्स में टिक लगाएं जिससे कि यह ऑप्शन Enable हो जाएगा और Page Cache Method: Disk Enhanced सिलेक्ट करना है और उसके बाद Save Settings & Purge Cache पर क्लिक करें.

Minify
यदि आप अपनी वेबसाइट में Cloudflare CDN यूज करते हैं तो आपको इस ऑप्शन को Disable रहने देना है, यदि आप Cloudflare CDN यूज नहीं करते हैं तो फिर आप इस ऑप्शन को इनेबल करें

हम आगे जानेंगे की W3 Total Cache में Cloudflare CDN सेट कैसे करना है यदि आप Cloudflare CDN यूजर है तो आप इस ऑप्शन को Enable ना करें.
Database Cache
आपको Database Cache को Disable रखना है.

Object Cache
आप Object Cache को Enable कर सकते हैं परंतु यदि आपको लगे कि आपका जो डैशबोर्ड (Admin Panel) बहुत स्लो लोड हो रहा है तो आप बाद में इस को Disable कर दें.

Browser Cache
आपको Browser Cache को Enable करना है, Browser Cache को इनेबल करने के लिए Browser Cache: के आगे चेक बॉक्स में टिक लगाएं जिससे कि यह ऑप्शन Enable हो जाएगा और उसके बाद Save Settings & Purge Cache पर क्लिक करें.

CDN
यदि आप Cloudflare CDN यूज करते हैं तो आपको इस ऑप्शन को Disable रहने देना है, Cloudflare CDN W3 Total Cache में Setup कैसे करते हैं इसके बारे में हम आगे जानेंगे यदि आप कोई और CDN यूज़ करते हैं तो आप इसे इनेबल करके जो CDN आप यूज करते हैं आप उसे Select कर सकते हैं.

8. यह सभी सेटिंग करने के बाद अब हमने General Settings सक्सेसफुली सेट कर लिए हैं.
9. अब आप देखेंगे कि आपको Performance के नीचे और भी कुछ ऑप्शन दिखाई दे रहे हैं तो आप अब आप Page Cache पर क्लिक करे.
Page Cache
Page Cache में आने के बाद अब यहां पर हम दो सेटिंग करेंगे General और Cache Preload.
General में इन सभी ऑप्शन को Enable करें
- Cache front page
- Cache feeds: site, categories, tags, comments
- Cache SSL (HTTPS) requests
- Cache 404 (not found) pages
- Don’t cache pages for logged in users

ऊपर बताए गए इन सभी ऑप्शन के आगे Tick लगाने के बाद अब आप Save Settings & Purge Cache पर क्लिक करें.
Cache Preload में इन सभी ऑप्शन को Enable करें
- Automatically prime the page cache
- Update interval: 900 seconds
- Pages per interval: 10
- Sitemap URL: यहां पर अपनी वेबसाइट का साइटमैप का URL डालें.
- Preload the post cache upon publish events

ऊपर बताए गए इन सभी ऑप्शन के आगे Tick लगाने के बाद अब आप Save Settings & Purge Cache पर क्लिक करें.
10. अब आप Browser Cache पर क्लिक करे.
Browser Cache
Browser Cache में आने के बाद अब आपको यहां पर बहुत सारे ऑप्शन दिखाई देंगे तो आप उसी ऑप्शन को Enable करें या उसी ऑप्शन के सामने टिक लगाएं जो नीचे बताए गए हैं.
इन सभी ऑप्शन को Enable करें
- Set Last-Modified header
- Set expires header
- Set cache control header
- Set entity tag (ETag)
- Set W3 Total Cache header
- Enable HTTP (gzip) compression
- Don’t set cookies for static files

ऊपर बताए गए इन सभी ऑप्शन के आगे Tick लगाने के बाद अब आप Save Settings & Purge Cache पर क्लिक करें.
11. अब आप Left Side में Extensions पर क्लिक करें.
12. अब आप को यहां पर बहुत सारे Extensions दिखाई देंगे तो आप CloudFlare के नीचे Activate पर क्लिक करें.

13. CloudFlare Extensions एक्टिवेट हो जाने के बाद अब आप उसी के नीचे Settings पर क्लिक करें.

14. अब आप यहां पर Credentials के नीचे Authorize पर क्लिक करें.

15. Authorize पर क्लिक करने के बाद अब स्क्रीन में एक विंडो ओपन हो जाएगी जहां पर हमें Email और API key डालने को कहा जाएगा तो आप इस पेज को ऐसे ही रहने दें और अपने कंप्यूटर ब्राउज़र में एक नया टैब ओपन करें.
16. न्यू टैब ओपन करने के बाद अब आप cloudflare.com ओपन करें और अपने अकाउंट में लॉगिन करें.
UpdarftPlus Setup कैसे करें (Website Backup और Restore कैसे करें)
17. Cloudflare में लॉगिन करने के बाद अब आप को आपकी सभी Website के URL दिखाई देंगे जो भी आपने क्लाउडफ्लेयर अकाउंट से जोड़ रखे होंगे.
18. अब आप जिस वेबसाइट में W3 Total कैस Plugin का Setup कर रहे हैं उस Website के URL पर क्लिक करें

19. अब आप Right Side में Profile आइकॉन पर क्लिक करें.

20. अब आपको यहां पर कुछ ऑप्शन दिखाई देंगे तो आप यहां पर My Profile पर क्लिक करें.

21. अब आपको ऊपर कुछ ऑप्शन दिखाई देंगे तो आप यहां API Tokens पर क्लिक करें.

22. अब आप थोड़ा Scroll करें जिससे आपको API Keys दिखाई देगी तो आप इसी के नीचे Global API Key के सामने View पर क्लिक करें.

23. अब आप यहां पर अपना क्लाउडफ्लेयर पासवर्ड डालें और उसके बाद कैप्चा बॉक्स को सॉल्व करें I am human के सामने Right आ जाने पर आप View पर क्लिक करें.

24. अब आप को आप की स्क्रीन में API Key दिखाई देगी तो आपको यहां से इसे कॉपी कर लेना है.

25. आपने वापस अपनी Website वाले Tab में जाना है और Email के सामने क्लाउडफ्लेयर में जिस ई-मेल आईडी का यूज करके अकाउंट बनाए हैं वह ईमेल आईडी Email: के सामने वाले बॉक्स में डाल दें और उसके बाद API key: के सामने वाले बॉक्स में क्लाउडफ्लेयर से कॉपी करके लाए API Key को Paste करें और उसके बाद Next पर क्लिक करें.

26. अब आपको यहां पर Zone Select करने को कहा जाएगा तो आप जिस Website में यह Setup कर रहे हैं आप उस वेबसाइट को सिलेक्ट करें और उसके बाद Next पर क्लिक करें.

27. अब हमने W3 Total Cache Plugin में Cloudflare CDN सक्सेसफुली कॉन्फ़िगर कर लिए हैं.
28. अब आपको थोड़ा सा स्क्रोल करना है और Minify JS, Minify CSS, Minify HTML इन तीनों ऑप्शन को इनेबल कर देना है और उसके बाद Save CloudFlare settings पर क्लिक करें.

29. अब हमारी वेबसाइट में सक्सेसफुली W3 Total Cache Plugin Setup हो गया है.
30. अब हमारी वेबसाइट में जो भी Cache प्रॉब्लम थी वह ठीक हो जाएगी और हमारी वेबसाइट अब पहले से जल्दी लोड होगी.
Best Free Backup Plugin For WordPress हिन्दी
इस तरह से हम अपनी वर्डप्रेस वेबसाइट में W3 Total Cache Plugin Setup कर सकते हैं और अपनी वेबसाइट को फास्ट लोडिंग बना सकते हैं और वेबसाइट में जो भी Caching में प्रॉब्लम है उनको Fix कर सकते हैं.
उम्मीद करता हूं आपको यह पोस्ट अच्छी लगी होगी और जरूर कुछ ना कुछ नया सीखने को मिला होगा दोस्तों यदि आपको यह पोस्ट अच्छी लगी तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें और अब मैं आपसे मिलूंगा Next पोस्ट में तब तक के लिए Bye…