UPI Pin Change और Reset कैसे करें
हैलो दोस्तों आज इस पोस्ट में Google Pay में UPI Pin Change और Reset कैसे करते हैं इसके बारे में बता रहा हूँ, यदि आप भी बिना गलती किए UPI Pin Change और Reset करना चाहते हैं तो पोस्ट को अंत तक ज़रुर पढ़ें।

Google Pay हो या फिर Phonepe या कोई और UPI Payment App सभी में UPI Pin बहुत ही जरूरी होता है क्यूंकी UPI Pin के बिना हम इन Payment App में कुछ भी नहीं कर सकते हैं।
Google Pay, Phonepe या कोई और UPI Payment App से यदि हमे कोई भी Transaction (Payment या Recharge) करना होता है तो उसके लिए हमे UPI Pin की जरूरत पड़ती है, UPI Pin डालने के बाद ही किसी भी Payment App में Payment Processing Start होती है और Transaction हो पता है।
QR Code Scan करके Payment कैसे करें
बहुत बार हमारा UPI Pin किसी दूसरे व्यक्ति को पता चल जाता है या फिर हम अपना जो UPI Pin है उसे भूल जाते है, तो एसी स्थिति में UPI Pin Change और Reset करना बहुत जरूरी हो जाता है, क्योंकि UPI Pin Change और Reset कर के ही हम New UPI Pin Set कर सकते हैं।
Google Pay, Phonepe या कोई और UPI Payment App इन सभी Apps में UPI Pin Change और Reset करने का Option होता है ताकि हम New UPI Pin Set कर सकें, और आज हम इस पोस्ट में Google Pay में UPI Pin Change और Reset कैसे करते हैं इसके बारे में जानने वाले हैं, So Let’s Start.
Google Pay में UPI Pin Change और Reset कैसे करें –
Google Pay में UPI Pin Change और Reset करने के लिए आगे बताए गए सभी Steps को ठीक से Follow करें उसके बाद आप भी UPI Pin Change और Reset ज़रुर कर पाएंगे।
1. सबसे पहले आप अपने Mobile में Google Pay ओपन करें।
Google Pay से Payment कैसे करें
2. Google Pay ओपन हो जाने के बाद अब आपको Right Side में Profile Icon दिखाई देगा तो आप Profile Icon पर क्लिक करें।

3. अब आपके Mobile में Google Pay Profile ओपन हो जाएगी और यहीं पर Bank Details भी दिखाई देगी तो आप यहाँ पर Bank नाम पर क्लिक करें।

4. अब आप Payment Method में आ जाएंगे तो आप यहाँ पर फिर से की Bank नाम पर क्लिक करें।

5. अब आपको यहाँ पर अपनी Bank Details और Account Information दिखाई देगी तो नीचे FORGOT UPI PIN? पर क्लिक करें।

6. अब आपको यहाँ पर अपने ATM Card के Last 6 अंक डालना है और उसके बाद Expiry Date डालना है यह सब आपको ATM Card में मिल जाएगा।
7. ATM Card के Last 6 अंक और Expiry Date डालने के बाद अब आप नीचे Arrow पर क्लिक करें।

8. अब आपको आपके Mobile Screen में RESETTING UPI PIN दिखाई देगा तो आप कुछ सेकंड तक Wait करें जिससे आप Next Step में चले जाएंगे।

9. अब आपके Mobile में Bank से Message आ जाएगा जिसमे OPT होगा तो आप बैंक से आए हुए OPT को ENTER OPT के नीचे डालें और उसके बाद SET UPI PIN के नीचे जो आप New UPI PIN सेट करना चाहते हैं वह डालें।
10. बैंक से आए हुए OPT और New UPI PIN डालने के बाद अब आप नीचे Right पर क्लिक करें।

11. अब आपको CONFIRM UPI PIN दिखाई देगा तो अपने अभी जो New UPI PIN डाले थे उसे फिर से डालें और उसके बाद नीचे Right पर क्लिक करें।

12. अब आपको आपके Mobile Screen में RESETTING UPI PIN दिखाई देगा तो आप कुछ सेकंड तक Wait करें जिससे UPI PIN Reset हो जाएगा।

13. अब आपके Mobile Screen में Right और उसी के नीचे UPI PIN updated लिखा हुआ दिखाई देगा।

14. अब आपका UPI PIN Successfully Change हो गया है।
15. थोड़ी बहुत देर में Bank से आपके पास UPI PIN Set करने का Message आ जाएगा।

16. अब आप New UPI PIN का उपयोग कर के Transaction (Payment या Recharge) कर सकते हैं।
Google Pay Setup और Bank Account Add कैसे करें
इस तरह से हम Google Pay में UPI Pin Change और Reset कर सकते हैं, उम्मीद करता हूँ आपको यह पोस्ट अच्छी लगी होगी और ज़रूर कुछ ना कुछ नया सीखने मिल होगा।
दोस्तों यदि आपको यह पोस्ट अच्छी लगी तो अपने दोस्तों के साथ शेयर ज़रुर करें और अब में आपसे मिलूँगा Next पोस्ट में तब तक के लिए Bye…