क्या आपने कभी उल्टी घूमने वाली घडी देखें हैं नहीं ना कोई बात नहीं आज पोस्ट में हम ऐसी एक घडी की जानकारी देने वाले हैं.

घडी जब भी यह नाम हमारे सामने आता है तो हम समझ जाते हैं की घडी का उपयोग समय देखने के लिए किया जाता है, आज तक हमने ना जाने कितने प्रकार की घडी देखें हैं आज में एक अनोखी घडी के बारे में बता रहा हूँ जिसके कांटे दाएं से बाएं नहीं बल्कि उसके विपरीत बाएं से दाएं घूमते हैं.
आज में आपको इस पोस्ट में यूट्यूब के एक ऐसे वीडियो के बारे में बताने वाला हूँ जिसमे घडी के कांटे उल्टे घूमते दिखाई देते हैं.
आप भी इस यूट्यूब के वीडियो को देखें और इसके बारे में अच्छे से पूरी जानकारी लें. यदि वीडियो पसंद आये तो हमारे चैनल को सब्सक्राइब भी जरूर करना।