हेलो दोस्तो आज इस पोस्ट में Samagra ID Update कैसे करें इसके बारे में बता रहा हूं, तो पोस्ट को लास्ट तक जरूर पढ़ें उसके बाद आप भी समग्र आईडी में अपना नाम अपडेट जरूर कर पाएंगे.

यदि आपकी समग्र आईडी में आपका नाम गलत है या फिर स्पेलिंग मिस्टेक है और आप उसे सुधारना चाहते हैं और आपको नहीं पता है कि यह कैसे ठीक होगी या हमें समग्र आईडी में नाम अपडेट कराने के लिए किसके पास जाना होगा तो आज हम इस पोस्ट में यही सब जानने वाले हैं.
Samagra ID Update मतलब की समग्र आईडी में नाम अपडेट कराने के लिए बहुत सारे रास्ते हैं जिनका उपयोग करके हम अपनी समग्र आईडी में नाम Update करा सकते हैं और जो भी हमारे नाम में गलती है उसे ठीक करा सकते हैं.
Samagra ID Update कराने के लिए हम हमारे गांव के सचिव सरपंच से संपर्क कर सकते हैं और उनसे कह सकते हैं कि हमारी समग्र आईडी में नाम गलत है कृपया नाम ठीक कर दीजिए, ऐसे ही हम तहसील में जाकर भी Samagra ID Update करा सकते हैं या फिर समग्र आईडी में नाम अपडेट करवा सकते हैं.
आधार कार्ड गुम जाने पर आधार नंबर पता कैसे करें
Samagra ID Update कराने के लिए इसके अलावा भी और भी रास्ते हैं जैसे कि Online samagra id Update करना यह काम हम बिना कहीं जाए खुद से ही अपने घर बैठे कर सकते हैं, और अपनी समग्र आईडी में जो भी गलतियां हैं उसे घर बैठे सुधार सकते हैं मतलब कि अपनी समग्र आईडी को अपडेट कर सकते हैं.
Online Samagra ID Update करने के लिए या समग्र आईडी में नाम अपडेट करने के लिए हमारे पास आधार कार्ड या फिर हमारा नाम प्रूफ के लिए Valid डॉक्यूमेंट होना चाहिए, नाम Update करवाने के लिए आधार कार्ड सबसे अच्छा डॉक्यूमेंट है, आधार कार्ड का उपयोग कर के हम बहुत ही आसानी से समग्र आईडी में नाम अपडेट कर सकते हैं.
समग्र आईडी में नाम अपडेट करने के लिए क्या-क्या चाहिए –
Samagra ID Update करने के लिए या फिर समग्र आईडी में नाम अपडेट करने के लिए हमारे पास कुछ चीजें होना जरूरी है जो कि मैं नीचे बता रहा हूं.
- हमारे पास आधार कार्ड की कॉपी होना चाहिए.
- जिसके नाम में सुधार करना है उसकी सदस्य आईडी होनी चाहिए जो कि 9 अंकों की होती है.
- मोबाइल नंबर होना चाहिए, कोई भी मोबाइल नंबर हो सकता है यह जरूरी नहीं है कि रजिस्टर मोबाइल नंबर ही हो पर मोबाइल नंबर होना जरूरी है.
यदि आपके पास ऊपर बताई गई तीनों चीजें मौजूद है तो आप बहुत ही आसानी से Samagra ID Update कर सकते हैं या समग्र आईडी में नाम अपडेट कर सकते हैं तो चलिए आगे बढ़ते हैं और जानते हैं कि Samagra ID Update कैसे करते हैं.
समग्र आईडी में नाम अपडेट कैसे करें / Samagra ID Update –
अपनी समग्र आईडी में नाम Update करने के लिए आगे बताए गए सभी स्टेप्स को ठीक से फॉलो करें उसके बाद आप भी अपनी Samagra ID Update जरूर कर पाएंगे.
1. सबसे पहले आप अपने कंप्यूटर में कोई भी ब्राउज़र ओपन करें क्रोम ब्राउजर ओपन कर रहा हूं.
आधार कार्ड गुम जाने पर आधार नंबर पता कैसे करें
2. ब्राउज़र ओपन हो जाने के बाद अब आपको http://samagra.gov.in/ वेबसाइट ओपन करनी है डायरेक्ट जाने के लिए यहां क्लिक करें – समग्र पोर्टल
3. अब आप थोड़ा सा स्क्रोल करें तो आपको समग्र प्रोफाइल Update करें सेक्शन दिखाई देगा तो आप यहां पर नाम Update करें पर क्लिक करें.

4. अब हमारे कंप्यूटर स्क्रीन में Register Request To Change Name In Samagra पेज ओपन हो जाएगा तो आपको थोड़ा स्क्रोल करके नीचे जाना है.
5. अब आपको यहां पर Samagra Id के सामने वाले बॉक्स में अपनी परिवार सदस्य आईडी डालना है जिसके नाम में आपको चेंज करना है जो कि 9 अंकों की होती है, Confirm Samagra Id : इसके आगे वाले बॉक्स में फिर से की सदस्य आईडी डालें.
6. समग्र आईडी मतलब की परिवार सदस्य आईडी डालने के बाद अब आपको नीचे एक कैप्चा कोड दिखाई दे रहा है तो अब आप Please enter the code shown above के नीचे वाले बॉक्स में उस कैप्चा कोड डालें और उसके बाद GET MEMBER DETAILS पर क्लिक करें.

7. GET MEMBER DETAILS पर क्लिक पर क्लिक करने के बाद आपने जिस सदस्य की आईडी डाले हैं उसकी पर्सनल डिटेल ओपन हो जाएगी समग्र आईडी में उसका जो भी नाम है आपको यहां पर दिखाई देगा.

8. अब आपको थोड़ा सा स्क्रॉल करना है जिससे कि आपको Update Name दिखाई देगा.

9. अब आपको यहां पर अपना नाम और सरनेम इंग्लिश और हिंदी में डालना होगा यदि कैसे डालना है समझ ना आए तो आप नीचे स्क्रीनशॉट में भी देख सकते हैं मैंने जैसे डाला हूं उसी तरह से आपको यहां पर अपना नाम और सरनेम हिंदी और इंग्लिश में डाल देना है.

10. अपना नाम और सरनेम डालने के बाद अब आपको नीचे मोबाइल नंबर डालने को बोला जाएगा तो आप यहां पर सबसे पहले अपना मोबाइल नंबर डालना है और Confirm Mobile No : के आगे वाले बॉक्स में फिर से आप अपना मोबाइल नंबर डालें, इतना करने के बाद अब आपको यहां पर Applicant Name डालने के लिए एक बॉक्स दिखाई देगा तो आप उस बॉक्स में अपना पूरा नाम डालें.

11. इतना सब करने के बाद अब आपको यहां पर Upload Document सेक्शन दिखाई देगा मतलब कि यहां पर हमें अपना आधार कार्ड अपलोड करना होगा तो आप यहां पर सबसे पहले Document Type के आगे Select पर क्लिक करें.
12. अब आपको यहां पर नाम संबंधित डॉक्यूमेंट को सेलेक्ट कर लेना है.

13. अब आप Document Title के आगे वाले बॉक्स में Aadhar Card टाइप करें, और उसी के नीचे Issued By के आगे वाले बॉक्स में UIDAI लिखें.
14. इतना सब करने के बाद अब आप Document के आगे Select पर क्लिक करें.

15. अब आपकी स्क्रीन में कुछ डॉक्यूमेंट की लिस्ट आ जाएगी तो आपको यहां पर आधार कार्ड पर क्लिक करना है, इतना करने के बाद Document File के आगे Choose File पर क्लिक करें और अपने आधार कार्ड की कॉपी को सिलेक्ट करें जिससे कि वह अपलोड हो जाएगी.

16. अब आपको Issued Date के आगे वाले बॉक्स में आपका आधार कार्ड कब Issue किया गया है यह डालना होगा तो आप अपने आधार कार्ड में चेक करें आपको कहीं ना कहीं Generation Date दिखाई देगी तो आप उस जनरेशन डेट को यहां पर डाल दें.

17. ऊपर बताई गई सभी जानकारी भरने के बाद अब आपको यहां पर एक कैप्चा कोड दिखाई देगा आप को कैप्चा बॉक्स में कैप्चा कोड डालना है और उसके बाद REQUEST CHANGE OF NAME पर क्लिक करें.

18. REQUEST CHANGE OF NAME पर क्लिक क्लिक करने के बाद अब आपकी नाम चेंज करने की रिक्वेस्ट मतलब की समग्र आईडी में नाम अपडेट करने की रिक्वेस्ट सेंड हो गई है.
19. अब हमने जो समग्र आईडी में नाम Update करने की रिक्वेस्ट सेंड किए हैं तो हमें अब उस रिक्वेस्ट को वेरीफाई करना होगा वह हम अपने मोबाइल नंबर और ओटीपी का यूज करके करेंगे.
Samagra ID क्या है / समग्र परिवार आईडी क्या है
20. नाम Update या नाम चेंज की रिक्वेस्ट सेंड करने के बाद अब आपके मोबाइल नंबर में रिक्वेस्ट आईडी आ जाएगी जिसका यूज करके हम अपनी रिक्वेस्ट को वेरीफाई करेंगे यदि आपके पास आपके मोबाइल नंबर में रिक्वेस्ट आईडी नहीं आती है तो हम पहले हमारी रिक्वेस्ट आईडी को ढूंढ लेंगे वह कैसे ढूंढना है तो आप आगे की स्टेप को फॉलो करें.
21. अब आपको सबसे पहले http://samagra.gov.in/ वेबसाइट ओपन करनी है डायरेक्ट जाने के लिए यहां क्लिक करें – समग्र पोर्टल
22. अब आप थोड़ा सा स्क्रोल करें तो आपको समग्र प्रोफाइल Update करें सेक्शन दिखाई देगा तो आप यहां पर इसके नीचे सदस्य की जानकारी Update करने हेतु पंजीकृत आवेदन/रिक्वेस्ट सर्च करें पर क्लिक करें.

23. अब आपको यहां पर Search Requests for change registered by Mobile No दिखाई देगा यानी कि अब आपको यहां पर मोबाइल नंबर डालने को कहा जाएगा तो आप यहां पर ऊपर Search Requests पर क्लिक करें.

24. अब आपको यहां पर कुछ ऑप्शन दिखाई देंगे तो आप यहां पर Search Requests for change by Samagra id पर क्लिक करें.

25. अब आपको यहां पर Search Requests for change registered by Samagra Id दिखाई देगी तो अब आप Samagra Id : के आगे वाले बॉक्स में अपनी समग्र आईडी मतलब की परिवार सदस्य आईडी डालने जो कि 9 अंकों की होती है, उसके बाद अब आप कैप्चा बॉक्स में कैप्चा कोड डालें और GET MEMBER DETAILS पर क्लिक करें.

26. अब आपकी स्क्रीन में आपकी रिक्वेस्ट डिटेल आ जाएगी यहां पर आपको रिक्वेस्ट आईडी, डिस्ट्रिक्ट, ओल्ड नाम, न्यू नाम, करंट स्टेटस यह सब दिखाई देगा तो आपको यहां पर Request id के नीचे से रिक्वेस्ट आईडी को कॉपी कर लेना है या फिर कहीं पर लिखकर रख लेना है.

27. अब आप ऊपर Request For Change पर क्लिक करें.
28. अब आपको यहां पर कुछ ऑप्शन दिखाई देंगे तो आप यहां पर Request OTP to Verify Change Request पर क्लिक करें.

29. अब आपकी स्क्रीन में Verify SMS पेज ओपन हो जाएगा तो आप सबसे पहले Request ID : के आगे वाले बॉक्स में अपनी रिक्वेस्ट आईडी Paste करें या फिर टाइप करें जो हमने अभी कुछ देर पहले लिखे थे, रिक्वेस्ट आईडी डालने के बाद अब आपको जो कैप्चा कोड दिखाई दे रहा है तो आप कैप्चा बॉक्स में कैप्चा कोड डालें और उसके बाद GET MEMBER DETAILS पर क्लिक करें.

30. अब आपके कंप्यूटर स्क्रीन में मेंबर डिटेल ओपन हो जाएगी तो अब आप थोड़ा सा स्क्रॉल करके नीचे जाएं अब आप यहां पर Please Enter Mobile Number के नीचे वाले बॉक्स में अपना मोबाइल नंबर टाइप करें.

31. अब आपको यहां पर एक कैप्चा कोड दिखाई देगा तो उस कैप्चा कोड को कैप्चा बॉक्स में डालें और उसके बाद CONFIRM YOUR REQUEST पर क्लिक करें.

32. अब आपके मोबाइल नंबर में एक OTP आ जाएगा अब आप उस ओटीपी को Please Enter OTP के नीचे वाले बॉक्स में टाइप करें और उसके बाद नीचे आपको एक कैप्चा कोड दिखाई देगा तो कैप्चा को कैप्चा बॉक्स में डालें और उसके बाद CONFIRM YOUR REQUEST पर क्लिक करें.

33. अब आपको यहां पर दिखाई देगा Your request has been verified Successfully!!! इसका मतलब है कि हमारी रिक्वेस्ट वेरीफाई हो गई है.

34. अब हमने सक्सेसफुली समग्र आईडी में नाम चेंज करने के लिए रिक्वेस्ट सेंड कर दिए हैं और अपनी रिक्वेस्ट को वेरीफाई भी कर लिए हैं.
35. अब आपको कुछ दिन इंतजार करना है उसके बाद आपकी समग्र आईडी में आपका नाम चेंज कर दिया जाएगा.
समग्र आईडी पता कैसे करें / Find Your Samagra ID
इस तरह से हम घर बैठे ही Online Samagra ID Update कर सकते हैं और हमारे नाम में जो भी गलती है उसे सुधार सकते हैं, अब आप समझ गए होंगे कि समग्र आईडी में नाम अपडेट कैसे करते हैं.
उम्मीद करता हूं आपको यह पोस्ट अच्छी लगी होगी और जरूर कुछ ना कुछ नया सीखने को मिला होगा दोस्तों यदि आपको यह पोस्ट अच्छी लगी तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें मैं आपसे मिलूंगा नेक्स्ट पोस्ट में तब तक के लिए Bye जय हिंद दोस्तों.