Phone Me Save Contact Number Memory Card Me Copy Kaise Kare

होमएंड्रॉयडPhone Me Save Contact Number Memory Card Me Copy Kaise Kare

Phone में Save Contact Number Memory Card में Copy कैसे करें

हेलो दोस्तों आज इस पोस्ट में अपने mobile में save contact number को memory card में copy कैसे करते हैं इसके बारे में बता रहा हूं तो बने रहे आप इस पोस्ट के अंत तक उसके बाद आप भी phone में save contact number को memory card में copy जरूर कर पाएंगे.

Save Contact, Contact Number Memory Card, Phone में Save Contact Number Memory Card में Copy कैसे करें, Number Memory Card में Copy कैसे करें

अक्सर हम contact number को SIM में रखना पसंद करते हैं यस SIM में save कर करना पसंद करते हैं क्योंकि कभी-कभी ऐसा होता है कि हमें अपना mobile किसी को देना होता है या फिर बेचना होता है तो उस टाइम जैसे हम SIM निकालते हैं तो SIM के साथ-साथ हमारे सारे के सारे contact number भी आ जाते हैं.

new phone में पुरानी SIM लगाने के बाद हम new phone में भी अपने पुराने number यूज़ कर पाते हैं क्योंकि सभी number SIM card में save होते हैं इसलिए हम mobile चेंज करने के बाद भी उन्हें SIM की मदद से यूज कर पाते हैं परंतु SIM card की जो contact number save करने की क्षमता होती है वह बहुत कम होती है.

SIM card में contact number save करने की क्षमता बहुत कम होने के कारण हम SIM card में बहुत ज्यादा contact number को save करके नहीं रख सकते हैं यदि हम रेगुलर SIM card में nो. save करते हैं तो हमें कभी ना कभी एक नोटिस दिखाई देता है कि SIM card फुल मतलब आप और हम उसमें contact number save नहीं कर सकते.

Navigation Button Hide करके Mobile को Full Screen में Use कैसे करें

SIM card क्षमता फुल हो जाने के बाद जब हम उस में कॉन्टेक्ट number save नहीं कर पाते हैं तो हम phone में contact number save करना शुरू कर देते हैं और बाकी जो भी new contact number होते हैं वह सभी phone memory में save करना स्टार्ट कर देते हैं.

mobile में contact number save करने के बाद जब हमें mobile किसी को देना होता है या फिर mobile चेंज करना होता है तो हमें एक बहुत बड़ी प्रॉब्लम फेस करनी होती है और वह है कि अब जो पुराने mobile में contact number save है उनका क्या करें कैसे उनको new phone में ले जाएं.

एक mobile से दूसरे mobile में contact number ले जाने के लिए हम एसडी card का जिसे हम memory card भी कहते हैं इसका यूज कर सकते हैं memory card का यूज करके हम अपने पुराने phone से सभी contact को new phone में ले जा सकते हैं.

Internet Share कैसे करें / How to Share Internet

पुराने mobile से contact number को memory card के मदद से new phone में ले जाने के लिए हम export और import का यूज करते हैं सबसे पहले हम पुराने phone में जो contact number save है उनको सिलेक्ट करके एसडी card में export करते हैं और जब हम एसडी card को new phone में डालते हैं तो वहां पर हम new phone में एसडी card से contact number को import करते हैं तो चलिए दोस्तों शुरू करते हैं और जानते हैं कि contact number को एक phone से दूसरे phone में कैसे ले जाते हैं.

Contact Number एक Mobile से दूसरे Mobile में कैसे ले जाएं –

एक mobile से दूसरे mobile में अपने contact number को copy करके या export करके ले जाने के लिए आगे बताए गए सभी स्टेप्स को ठीक से फॉलो करें उसके बाद आप भी अपने सभी contact no. को एक mobile से दूसरे mobile में जरूर लेकर जा पाएंगे.

1. सबसे पहले आप अपने mobile के ऐप मेनू में जाएं और यहां पर contact पर क्लिक करें.

2. अब आपको यहां पर आपके phone में save सभी contact के लिस्ट दिखाई देंगे.

Android mobile speed कैसे बढ़ाएं / Speed Up Android Mobile

3. अब आप ऊपर राइट साइड में 3 डॉट पर क्लिक करें जिसे Menu भी कहते हैं उस पर क्लिक करें.

Save Contact, Contact Number Memory Card, Phone में Save Contact Number Memory Card में Copy कैसे करें, Number Memory Card में Copy कैसे करें

4. मेनू पर क्लिक करने के बाद आपको कुछ ऑप्शन दिखाई देंगे तो आप यहां पर Import/export पर क्लिक करें.

Save Contact, Contact Number Memory Card, Phone में Save Contact Number Memory Card में Copy कैसे करें, Number Memory Card में Copy कैसे करें

5. अब आप यहां पर Export to SD Card पर क्लिक करें.

Save Contact, Contact Number Memory Card, Phone में Save Contact Number Memory Card में Copy कैसे करें, Number Memory Card में Copy कैसे करें

6. अब यहां पर आपको सभी contact की लिस्ट दिखाई देगी जिसमें से आपको contact को सेलेक्ट करना है जिससे आपको copy करना है memory card में तो आप select all पर क्लिक करें.

7. सभी contact सिलेक्ट हो जाने के बाद अब आप Done पर क्लिक करें.

Save Contact, Contact Number Memory Card, Phone में Save Contact Number Memory Card में Copy कैसे करें, Number Memory Card में Copy कैसे करें

8. अब आपकी स्क्रीन पर एक मैसेज तो होगा तो आप यहां पर OK पर क्लिक करें.

Save Contact, Contact Number Memory Card, Phone में Save Contact Number Memory Card में Copy कैसे करें, Number Memory Card में Copy कैसे करें

9. अब आपके mobile की नोटिफिकेशन बार में exporting प्रोसेस शुरू हो जाएगी और प्रोसेस खत्म होने तक का इंतजार करें जैसे ही प्रोसेस खत्म हो जाएगी तो आपके नोटिफिकेशन बार में Finished Exporting आ जाएगा.

10. अब आपके mobile में save सभी contact no. आपके memory card में export हो चुके हैं.

इस प्रकार से हम अपने mobile में save contact number को memory card में export कर सकते हैं अभी हमारा सिर्फ आधा काम हुआ है अब हमें export की गई फाइल को दूसरे mobile में import करना है तो चलिए आगे बढ़ता है.

Memory Card से Contact Number Phone में Copy कैसे करें –

memory card में export किए गए contact number को phone में import करने के लिए आगे बताएं स्टेप्स को ठीक से फॉलो करें उसके बाद आप भी अपने दूसरे mobile में import कर पाएंगे.

1. सबसे पहले आप अपने mobile में contact को ओपन करें.

2. अब आप ऊपर मेनू पर क्लिक करें.

3. अब यहां पर Import/export पर क्लिक करें.

4. अब आप Import from SD Card पर क्लिक करें.

5. अब यदि आपका phone ऑटोमेटिक ही contact number import नहीं करता है तो आप आपने जो फाइल को export किए थे उसे सिलेक्ट कर सकते हैं और उसके बाद Import कर सकते हैं.

Bluetooth से Internet Share कैसे करें / How to Sharing Internet With Bluetooth

इस तरह से हम memory card में export किए गए contact number को दूसरे mobile में import कर सकते हैं और उसे यूज भी कर सकते हैं उम्मीद करता हूं आपको यह पोस्ट अच्छी लगी होगी और कुछ न कुछ नया सीखने को मिला दोस्तों यदि आपको यह पोस्ट अच्छी लगी तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें.

दोस्तों कैसी लगी है पोस्ट बताना जरूर यदि आपको कोई प्रॉब्लम आए तो आप कमेंट करना मैं आपकी हेल्प जरूर करूंगा और अब मैं आपसे मिलूंगा नेक्स्ट पोस्ट में तब तक के लिए bye…

Youtube में हमारे वीडियोस देखने के लिए यहाँ क्लिक करें AllTrickInfo Youtube Channel

Related Stories

Leave A Reply

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

15 − 7 =