हेलो दोस्तों आज इस पोस्ट में परिवार सदस्य आईडी से Samagra ID कैसे निकालते हैं इसके बारे में बता रहा हूं तो बने रहे अब उसके अंत तक उसके बाद आप भी अपनी समग्र परिवार आईडी प्रिंट कर पाएंगे.

यदि आप मध्य प्रदेश के नागरिक हैं तो आपको किसी ना किसी सरकारी या फिर गैर सरकारी योजना का लाभ उठाने के लिए Samagra ID की जरूरत तो पड़ी ही होगी और आज हम इस पोस्ट में यही जानने वाले हैं कि Samagra ID कैसे निकालते हैं.
Samagra ID क्या है –
Samagra ID एक ऐसी योजना है जो मध्य प्रदेश सरकार के द्वारा चलाई जाती है और इसके तहत रजिस्टर परिवार को एक Samagra ID प्रोवाइड की जाती है जो कि 8 अंकों की होती है, Samagra ID पूरे परिवार की आईडी होती है और इस आईडी का यूज करके हम उस परिवार में कितने लोग हैं क्या-क्या नाम है यह सब सिर्फ एक आईडी से देख सकते हैं.
Samagra ID के प्रकार की बात करें तो Samagra ID दो प्रकार की होती है
- समग्र परिवार आईडी
- परिवार सदस्य आईडी
समग्र परिवार आईडी –
समग्र परिवार आईडी पूरे परिवार की आईडी होती है और यह पूरे परिवार के सदस्यों को दर्शाती हैं इस एक आईडी की मदद से हम परिवार के सभी सदस्यों को देख सकते हैं और उनकी अलग-अलग सदस्य आईडी को भी यहीं से देखा जा सकता है, और समग्र परिवार आईडी 8 अंकों की होती है.
परिवार सदस्य आईडी –
परिवार सदस्य आईडी ऐसी आईडी होती है जो सिर्फ एक सदस्य की आईडी होती है जिसमें सिर्फ किसी एक सदस्य के बारे में डिटेल होती है और परिवार सदस्य आईडी समग्र परिवार आईडी से जुड़ी होती है, परिवार सदस्य आईडी से हम सिर्फ उस सदस्य की जानकारी देख सकते हैं जिसकी वह सदस्य आईडी है, और परिवार आईडी को भी ढूंढ सकते हैं जब हम परिवार सदस्य आईडी ओपन करते हैं तो वहीं पर हमें समग्र परिवार आईडी भी दिखाई देती है.
परिवार सदस्य आईडी 9 अंकों की होती है जो कि हमारी समग्र परिवार आईडी से जुड़ी होती है यदि आपके पास समग्र परिवार आईडी नहीं है और आपके पास परिवार सदस्य आईडी है तू भी आप परिवार सदस्य आईडी की मदद से अपनी समग्र परिवार आईडी जान सकते हैं.
Aadhar Card से पैसे कैसे निकाले / Aadhar Number से पैसे निकाले
आज हम इस पोस्ट में समग्र परिवार आईडी या Samagra ID निकालने के लिए परिवार सदस्य आईडी का यूज करेंगे और 9 अंकों की परिवार सदस्य आईडी डाल कर हम अपनी Samagra ID प्रिंट करेंगे.
परिवार सदस्य आईडी से अपनी समग्र परिवार आईडी निकालने के लिए सबसे पहले समग्र पोर्टल में हमें अपनी सदस्य आईडी निकालना होता है जब हम समग्र पोर्टल में सदस्य आईडी निकालते हैं तो वहीं पर हमें अपनी समग्र परिवार आईडी भी दिखाई देती है उस समग्र आईडी का यूज करके हम अपनी समग्र परिवार आईडी या समग्र आईडी कार्ड निकाल सकते हैं.
परिवार सदस्य आईडी से समग्र परिवार आईडी कैसे निकाले –
अपने परिवार की समग्र परिवार आईडी निकालने के लिए आगे बताए गए सभी स्टेप्स को ठीक से फॉलो करें उसके बाद आप भी अपनी Samagra ID जरूर निकाल पाएंगे.
1. सबसे पहले आप अपने कंप्यूटर में कोई भी ब्राउज़र ओपन करें.
2. कंप्यूटर में ब्राउज़र ओपन हो जाने के बाद अब आप समग्र पोर्टल ओपन करें डायरेक्ट जाने के लिए यहां पर क्लिक करें – समग्र पोर्टल
3. अब आपके कंप्यूटर में समग्र पोर्टल ओपन हो जाएगा.
4. अब आप थोड़ा स्क्रॉल करें और समग्र आईडी जाने सेक्शन में जाएं.
5. अब आप यहां पर परिवार सदस्य आईडी से पर क्लिक करें.

6. अब आप यहां पर समग्र परिवार आई डी : के नीचे वाले बॉक्स में अपनी परिवार सदस्य आईडी टाइप करें.
7. अपनी सदस्य आईडी डालने के बाद अब आप कृपया ऊपर दिखाया गया कोड एंटर करे. के नीचे वाले बॉक्स में ऊपर जो कैप्चा कोड दिखाई दे रहा है आप उस बॉक्स में डाल देंगे.
8. परिवार सदस्य आईडी डालने के बाद और कैप्चा कोड डालने के बाद अब आप देखें पर क्लिक करें.

9. अब यदि आपने सही परिवार सदस्य आईडी डाले हैं तो अब आपकी परिवार सदस्य आईडी ओपन हो जाएगी.

10. परिवार सदस्य आईडी के नीचे प्रिंट का ऑप्शन आएगा प्रिंट पर क्लिक करके आप अपनी Samagra ID को प्रिंट कर सकते हैं.
11. समग्र पोर्टल में परिवार सदस्य आईडी निकालने के बाद अब आपको यहीं पर लेफ्ट साइड में समग्र परिवार आईडी दिखाई देगी जो कि 8 अंकों की होगी यही आपकी समग्र परिवार आईडी होगी.
CSC VLE Identity Card Download कैसे करें / CSC ID Card
12. अब आपको यहां पर जो 8 अंकों की समग्र परिवार आईडी दिखाई दे रही है उसे आप लिख सकते हैं या फिर कॉपी कर सकते हैं और इस 8 अंकों की समग्र परिवार आईडी का यूज करके आप अपना समग्र परिवार आईडी कार्ड निकाल सकते हैं.
13. समग्र परिवार आईडी का यूज करके समग्र आईडी कैसे निकालते हैं इसके लिए मैंने पहले ही पोस्ट लिख चुका हूं तो आप “समग्र परिवार आईडी कैसे निकाले” इस पोस्ट को पढ़ें.
इस तरह से हम अपनी परिवार सदस्य आईडी का यूज करके से अपनी समग्र परिवार आईडी निकाल सकते हैं और प्रिंट करके जहां भी उसका यूज़ करना चाहे कर सकते हैं और सरकारी और प्राइवेट दोनों ही योजनाओं का लाभ उठा सकते हैं.
उम्मीद करता हूं आपको यह पोस्ट अच्छी लगी होगी और जरूर कुछ ना कुछ नया सीखने को मिला होगा दोस्तों यदि आपको यह पोस्ट अच्छी लगी तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें मैं आपसे मिलूंगा नेक्स्ट पोस्ट में तब तक के लिए Bye जय हिंद.