हेलो दोस्तों आज इस पोस्ट में सभी New Number से आने वाली Call Block कैसे करते हैं इसके बारे में बता रहा हूं, तो पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़ें उसके बाद आप भी सभी New Number Block जरूर कर पाएंगे.

बहुत बार हमारे साथ ऐसा होता है कि हमें कोई व्यक्ति या कुछ व्यक्ति न्यू New Number से बार-बार Call करते हैं जिसके कारण बहुत ही ज्यादा परेशान हो जाते हैं और चाहते हैं कि कोई हमें New Number से Call ना कर पाए.
जब हम New Number नंबर से कोई Call नहीं उठाना चाहते हैं तो हम उस समय चाहते हैं कि हमारे पास सिर्फ हमारे पहचान वालों के ही Call आएं बाकी कोई भी New Number से हमें Call ना कर सके.
एंड्राइड मोबाइल में अभी ऐसा कोई भी Option नहीं है जिसकी मदद से हम सीधे सभी New Number को एक साथ ही Block कर सकें ताकि New Number से कोई Call ना आए, परंतु ऐसे एप्लीकेशन उपलब्ध है जिनका उपयोग करके हम सभी New Number को एक साथ Block कर सकते हैं और उसके बाद हमें कोई भी New Number से Call नहीं आता है.
Instagram Reel Download कैसे करें
Truecaller एक ऐसा एप्लीकेशन है जिसका उपयोग करके हम बहुत ही आसानी से हमारे मोबाइल में आने वाली सभी New Number की Call को एक हाथी Block कर सकते हैं या कह सकते हैं कि Truecaller का उपयोग करके हम सभी New Number को Block कर सकते हैं.
Truecaller से सभी New Number को Block करने के बाद हमारे पास सिर्फ उन्हीं लोगों के Call आते हैं जिनके नंबर हमारे मोबाइल में सेव होते हैं जो नंबर हमारी फोन बुक में सेव नहीं होते हैं उनके Call नहीं आते हैं इससे हम बहुत आसानी से New Number से आने वाली Call को रोक सकते हैं या कहीं तो New Number को Block कर सकते हैं.
New Number से कोई Call ना कर पाए ( सभी New Number Block कैसे करें ) –
अपने मोबाइल में आने वाली सभी New Number की Call को रोकने के लिए आगे बताए गए सभी स्टेप्स को ठीक से फॉलो करें उसके बाद आप भी सभी New Number से आने वाली Call को ऑटोमेटिक ही Block जरूर कर पाएंगे.
1. सबसे पहले आप अपने मोबाइल में प्ले स्टोर ओपन करें.
2. प्ले स्टोर ओपन हो जाने के बाद अब आप सर्च बॉक्स पर क्लिक करें.
3. सर्च बॉक्स पर क्लिक करने के बाद अब Truecaller टाइप करें और सर्च बटन पर क्लिक करें.
4. जैसे ही सर्च रिजल्ट दिखाई देगा तो आपको स्क्रीन में Truecaller एप्लीकेशन दिखाई देगा तो आप उसके आगे Install पर क्लिक करें.

5. अब आपके मोबाइल में Truecaller डाउनलोड होना शुरू हो जाएगा तो Truecaller एप्लीकेशन डाउनलोड तथा इंस्टॉल होने का इंतजार करें.
6. Truecaller मोबाइल में इंस्टॉल हो जाने के बाद अब आप ओपन पर क्लिक करें और Truecaller ऐप को Open करें.

7. जैसे ही आप Truecaller ऐप को ओपन करेंगे तो आपको Truecaller के बारे में कुछ जानकारी दिखाई देगी तो आप नीचे GET STARTED पर क्लिक करें.

8. अब आपसे Call History और मैसेज Truecaller में Show होने के लिए Access देने को बोला जाएगा तो आप यहां पर CONTINUE पर क्लिक करें.

9. अब आप से यहां पर कुछ परमिशन मांगी जाएगी तो आप ALLOW पर क्लिक करें.

10. अब आपको यहां पर Your privacy is important to us दिखाई देगा तो आप नीचे AGREE & CONTINUE पर क्लिक करें.

11. अब आपको यहां पर Profile Create करने को कहा जाएगा यदि आप गूगल और फेसबुक से अपना अकाउंट कनेक्ट करना चाहते हैं तो Connect करें और नहीं करना चाहे तो TYPE NAME MANUALLY पर क्लिक करें.

12. अब आप यहां पर अपना नाम और ईमेल आईडी टाइप करें और उसके बाद CONTINUE पर क्लिक करें.

13. अब आपको यहां पर Enable truecaller backup दिखाई देगा तो आप नीचे LATER पर क्लिक करें.

14. अब यहां पर Truecaller की कुछ प्रीमियम प्लान दिखाई देंगे यदि आप प्रीमियम प्लान खरीदना चाहते हैं तो यहां से खरीद सकते हैं यदि नहीं खरीदना चाहते हैं तो ऊपर Back बटन पर क्लिक करें.

15. अब हमारे मोबाइल में Truecaller सेटअप कंप्लीट हो गया है अब आप Truecaller में अपनी Call History देख सकते हैं.
16. अब हमें सभी New Number से आने वाली Call को एक साथ Block करना है मतलब कि हमारे पास कोई भी New Number से Call नहीं आना चाहिए इसके लिए आप ऊपर लेफ्ट साइड में 3 लाइन पर क्लिक करें.

17. अब आपको यहां पर बहुत सारे ऑप्शन दिखाई देंगे आप यहां पर Manage Blocking पर क्लिक करें

18. Manage Blocking में आ जाने के बाद अब आप थोड़ा सा Scroll करके नीचे जाएं जिससे कि आपको यह ऑप्शन दिखाई देंगे, Block top spammers, Block hidden numbers, Block numbers from foreign countries, Block numbers not in the phonebook.
19. अब आप Block top spammers, Block hidden numbers, Block numbers from foreign countries, Block numbers not in the phonebook इन चारों ऑप्शन को चालू करें.

20. यहां पर एक बात ध्यान दें यदि आप चाहते हैं कि आपके पास कोई भी New Number से Call ना आए और आपके पास जिन व्यक्तियों के नंबर सेव है सिर्फ उनके ही Call आए तो आप Block numbers not in the phonebook इस ऑप्शन को जरूर चालू करें.
21. अब हमने सक्सेसफुली सभी New Number से आने वाली Call को Block कर दिए हैं कहने का मतलब है कि अब हमारे पास यू नंबर से एक भी Call नहीं आएगी.
22. जब भी कोई व्यक्ति आपको New Number से Call करेंगे अब वह Call ऑटोमेटिक ही Block हो जाएगी और आपको एक नोटिफिकेशन दिखाई देगा आप स्क्रीनशॉट में देख सकते कि वह नोटिफिकेशन किस तरह का दिखाई देगा यहां पर उस व्यक्ति का नंबर भी दिखाई देगा यदि आप बाद में Call लगाना चाहे तो लगा सकते हैं.

23. जब आपके पास कोई New Number से Call आएगी और उसके बाद आप Truecaller ओपन करेंगे तो Truecaller आपको बताएगा कि आपको कितने Call किया था और उसके नीचे लिखा होगा numbers not in the phonebook.

24. अब यदि आप चाहते हैं कि फिर से New Number से Call आना शुरू हो जाए तो इसके लिए आप Manage Blocking में जाएं और Block numbers not in the phonebook इस ऑप्शन को बंद कर दें या फिर Truecaller को अपने मोबाइल से डिलीट कर दें दोनों ही काम करने के बाद आपके पास New Number से Call आना शुरू हो जाएगी.

25. अब हमने जान लिए हैं कि New Number से आने वाली Call को Block कैसे करते हैं तथा यदि बाद में हमें New Number की Call Unblock करना है तो वह कैसे करना है यह भी हम जान चुके हैं.
Whatsapp में मैसेज Seen Blue Tick Hide कैसे करें
इस तरह से हम बहुत ही आसानी से Truecaller का उपयोग करके अपने मोबाइल में New Number से आने वाली सभी Call को Block कर सकते हैं और जब हमें जा की हमारे पास New Number से Call आना चाहिए तो हम New Number से आने वाली Call को Unblock कर सकते हैं.
उम्मीद करता हूं आपको यह पोस्ट अच्छी लगी होगी और जरूर कुछ ना कुछ नया सीखने को मिला होगा, दोस्तों यदि आपको यह पोस्ट अच्छी लगी तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें मैं आपसे मिलूंगा Next पोस्ट में तब तक के लिए Bye जय हिंद.
Tags :- New Number Block, New Number Block कैसे करें, सभी New Number Block कैसे करें, Block All New Number Call Automatic, New Number से आने वाली Call Block कैसे करते हैं इसके बारे.