हेलो दोस्तों आज इस पोस्ट में एंड्रॉयड मोबाइल से गूगल अकाउंट कैसे हटाते हैं इसके बारे में बता रहा हूं, तो पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़ें उसके बाद आप भी अपने मोबाइल से जीमेल अकाउंट गूगल अकाउंट रिमूव जरूर कर पाएंगे.

यदि आपके पास एंड्राइड मोबाइल है तो मोबाइल के सभी फीचर्स को अच्छी तरह से यूज करने के लिए आपको अपने मोबाइल को गूगल अकाउंट से कनेक्ट करना होता है यदि हम एंड्राइड मोबाइल को गूगल अकाउंट से जोड़ते हैं तो हमें गूगल की बहुत सारी सर्विसेस का इस्तेमाल करने मिलता है.
यदि हम अपने मोबाइल को गूगल अकाउंट से कनेक्ट करते हैं तो हमारे मोबाइल में हमें बहुत सर्विस मिल जाती है, जैसे कि प्ले स्टोर से एप्लीकेशन डाउनलोड करना, जीमेल इस्तेमाल करना, गूगल ड्राइव यूज करना और इसी के साथ साथ ऐसी ही बहुत सारी गूगल की सर्विसेज मिल जाती है जिन का यूज़ हम गूगल अकाउंट जोड़ने पर ही कर पाते हैं.
Samsung Mobile में Flash Notification ON कैसे करें
मोबाइल में गूगल अकाउंट जोड़ने के बाद कभी-कभी ऐसा भी होता है कि हमें अपने मोबाइल से गूगल अकाउंट को हटाने की जरूरत पड़ती है, यह हम बहुत से कारणों से कर सकते हैं या तो हमें नया गूगल अकाउंट जोड़ना हो, अपना मोबाइल किसी को भेजना हो, या कुछ देर के लिए मोबाइल किसी को देना हो तो ऐसी स्थिति में हम नहीं चाहते कि वह हमारा गूगल अकाउंट का इस्तेमाल करे.
यदि आप भी अपने एंड्राइड मोबाइल से गूगल अकाउंट हटाना चाहते हैं तो आप सही पोस्ट में आए हैं आज हम इस पोस्ट में यही जानने वाले हैं की एंड्राइड मोबाइल से गूगल अकाउंट कैसे हटाते हैं.
एंड्राइड मोबाइल से गूगल अकाउंट कैसे हटाए –
अपने एंड्राइड मोबाइल से गूगल अकाउंट हटाने के लिए आगे बताए गए सभी स्टेप्स को ठीक से फॉलो करें, उसके बाद आप भी अपने मोबाइल से गूगल अकाउंट जरूर हटा पाएंगे.
1. सबसे पहले आप अपने मोबाइल में Settings ओपन करें.
Tecno Mobile में Incoming Call Flash Light ON कैसे करें
2. Settings में आने के बाद अब आपको यहां पर बहुत सारे ऑप्शन दिखाई देंगे तो आप थोड़ा सा स्क्रोल करें और Accounts पर क्लिक करें.

3. अब यहां पर आपके मोबाइल के सभी Accounts दिखाई देंगे तो आप जिस अकाउंट को हटाना चाहते हैं उस पर क्लिक करें.

4. अब आप यहां पर Remove Account पर क्लिक करें.

5. अब आपके मोबाइल में छोटी विंडो ओपन हो जाएगी जिसमें बताया जाएगा कि यदि आप अकाउंट हटाते हैं तो इस अकाउंट की मैसेज और कांटेक्ट डिटेल्स आपके मोबाइल से मिट जाएगी तो आप यहां पर REMOVE ACCOUNT पर क्लिक करें.

6. अब आप जिस गूगल अकाउंट को मोबाइल से हटाना चाहते थे वह सक्सेसफुली हट गया है.
PhonePe UPI Pin Change और Reset कैसे करें
इस तरह से हम अपने मोबाइल से गूगल अकाउंट हटा सकते हैं और उसके बाद या तो अपना दूसरा अकाउंट से लॉगइन कर सकते हैं, जिस किसी को हम मोबाइल देने वाले हैं उसके गूगल अकाउंट से लॉगइन कर सकते हैं.
उम्मीद करता हूं आपको यह पोस्ट अच्छी लगी होगी और जरूर कुछ ना कुछ नया सीखने को मिला होगा दोस्तों यदि आपको है पोस्ट अच्छी लगी तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें मैं आपसे मिलूंगा नेक्स्ट पोस्ट में तब तक के लिए Bye जय हिंद.
Tags :- मोबाइल से गूगल अकाउंट, मोबाइल से गूगल अकाउंट कैसे हटाए, google account remove kaise kare, mobile se google account kaise hataye.