हेलो दोस्तों आज इस पोस्ट में Mobile Game Computer में कैसे खेलते हैं इसके बारे में बता रहा हूं तो बने रहें आप इस पोस्ट के अंत तक उसके बाद आप भी अपने कंप्यूटर और लैपटॉप में मोबाइल के गेम जरूर चला पाएंगे.

दोस्तों आज के समय में Android मोबाइल के लिए बहुत सारे ऑनलाइन और ऑफलाइन तथा मल्टीप्लेयर गेम उपलब्ध है जो कि यूजर को अपनी तरफ आकर्षित करते हैं, यह देखने में बहुत ही रियलिस्टिक दिखाई देते हैं और इनमें उपयोग होने वाले ग्राफिक्स भी हाई क्वालिटी के होते है जिसके कारण यूजर इन की तरह और भी ज्यादा आकर्षित होते हैं.
मोबाइल डिवाइस के कुछ पॉपुलर गेम्स की बात करें तो यहां पर कुछ अच्छे गेम्स निकल कर सामने आते हैं जैसे कि, Free Fire, PUBG Mobile, BATTLEGROUNDS MOBILE INDIA, Call of Duty: Mobile, एस्फाल्ट 9 यह सब बहुत ही बेहतरीन गेम है और इनमें उपयोग किया गया ग्राफिक्स भी हाई क्वालिटी का है जो कि हमारी गेमिंग एक्सपीरियंस को बहुत ज्यादा बढ़ा देता है.
जब हम अपने मोबाइल में Free Fire, PUBG Mobile, BATTLEGROUNDS MOBILE INDIA, Call of Duty: Mobile, एस्फाल्ट 9 जैसे गेम को खेलते हैं, या फिर किसी और व्यक्ति को मोबाइल में खेलते देखते हैं तो उसके बाद हम भी इन गेम्स को अपने कंप्यूटर और लैपटॉप में खेलना चाहते हैं ताकि हम भी कंप्यूटर और लैपटॉप में गेमिंग का मजा उठा सकें.
मोबाइल गेम्स स्पेशली मोबाइल डिवाइस के लिए बनाए जाते हैं और हम इन गेम्स को सीधे कंप्यूटर में इंस्टॉल करके नहीं खेल सकते हैं परंतु अब समय बदल चुका है और जो चीज पहले नामुमकिन होती थी वह भी मुमकिन हो चुकी है मतलब कि अब हम बहुत ही आसानी से Android मोबाइल के किसी भी गेम को अपने कंप्यूटर और लैपटॉप में खेल सकते हैं और गेमिंग का मजा उठा सकते हैं बिल्कुल मोबाइल के जैसे ही.
जैसे कि हमने जस्ट अभी बात किए हैं कि हम सीधे Android गेम को अपने कंप्यूटर और लैपटॉप में इंस्टॉल करके नहीं चला सकते हैं परंतु यदि हमें Mobile Game Computer और लैपटॉप में चलाना है तो उसके लिए हमें एक एम्युलेटर की जरूरत पड़ती है जिसे Android Emulator भी कहते हैं.
Android Emulator क्या है?
Android Emulator एक ऐसा सॉफ्टवेयर है जिसे हम कंप्यूटर में इंस्टॉल करके उस एम्युलेटर के अंदर कोई भी Android गेम को इंस्टॉल कर सकते हैं और खेल भी सकते हैं ना सिर्फ गेम बल्कि हम Android Emulator का उपयोग करके अपने कंप्यूटर में सभी Android ऐप्स को भी चला सकते हैं, Android Emulator को एम्युलेटर और एप प्लेयर भी कहते हैं.
आज के समय में बहुत सारे Android Emulator उपलब्ध है जिनका उपयोग करके हम अपने कंप्यूटर में किसी भी एंड्रॉयड गेम या फिर एप्लीकेशन को बहुत ही आसानी से चला सकते हैं और कंप्यूटर और लैपटॉप में मोबाइल गेम खेल सकते हैं.
Android Emulator तो बहुत सारे उपलब्ध है परंतु आज हम जिस एम्युलेटर की बात करने वाले हैं उसका नाम है BlueStacks 5, यह बहुत ही अच्छा Android Emulator है जिसमें हम किसी भी एंड्रॉयड एप्लीकेशन या गेम को इंस्टॉल कर के खेल सकते हैं और मोबाइल का एक्सपीरियंस अपने कंप्यूटर और लैपटॉप में ले सकते हैं, ब्लूस्टैक 5 लेटेस्ट Android Emulator है जो कि काफी अच्छा फास्ट है और जब हम इसमें गेम खेलते हैं तो ज्यादा लेग देखने को नहीं मिलता है और इसे हम अपने कंप्यूटर में फ्री में उपयोग कर सकते हैं.
Mobile Game Computer में चलाने के लिए क्या जरूरी है यह जानने के बाद चलिए अब हम आगे बढ़ते हैं और जानते हैं कि कंप्यूटर में ब्लूस्टैक्स 5 इंस्टॉल कैसे करते हैं और उसमें गेम कैसे खेलते हैं.
Android Mobile Game Computer में कैसे खेलें –
Android गेम को अपने कंप्यूटर और लैपटॉप में चलाने के लिए आगे बताए गए सभी स्टेप्स को ठीक से फॉलो करें उसके बाद आप भी बहुत ही आसानी से किसी भी पॉपुलर गेम को अपने कंप्यूटर में जरूर चला पाएंगे.
किसी भी मोबाइल गेम को अपने कंप्यूटर में खेलने के लिए सबसे पहले हमें एक Android एम्युलेटर की जरूरत पड़ेगी तो हम इसके लिए ब्लूस्टैक्स 5 Android Emulator का उपयोग करेंगे तो चलिए सबसे पहले हम अपने कंप्यूटर में ब्लूस्टैक्स 5 को इंस्टॉल करते हैं.
BlueStacks 5 इंस्टॉल कैसे करें –
1. सबसे पहले आप अपने कंप्यूटर में कोई भी ब्राउज़र ओपन करें मैं यहां पर क्रोम ब्राउजर ओपन कर रहा हूं.
2. ब्राउज़र ओपन हो जाने के बाद अब आपको ब्लूस्टैक्स की वेबसाइट ओपन करनी है सीधे जाने के लिए यहां पर क्लिक करें – BlueStacks
Computer Me Microphone Setup Kaise Kare / How to Set Mic to Windows PC
3. ब्लूस्टैक्स की ऑफिशल वेबसाइट ओपन हो जाने के बाद अब आप यहां पर Download BlueStack 5 पर क्लिक करें.

4. अब आपके कंप्यूटर में Bluestacksinstaller डाउनलोड होना शुरू हो जाएगा जो बहुत ही कम MB का होता है तो यह बहुत जल्दी डाउनलोड हो जाएगा.

5. Bluestacksinstaller डाउनलोड हो जाने के बाद अब आप उस पर क्लिक करें जिससे कि Installer ओपन हो जाएगा.

6. अब आप यहां पर Install now पर क्लिक करें.

7. Install now पर क्लिक करने के बाद अब डाउनलोडिंग शुरू हो जाएगी, अब आप ब्लूस्टैक्स 5 पूरी तरह से डाउनलोड होने का इंतजार करें.

8. जैसे ही डाउनलोडिंग कंप्लीट हो जाएगी तो आपके कंप्यूटर में ब्लूस्टैक्स 5 इंस्टॉल होना शुरू हो जाएगा.
9. इंस्टॉलिंग हो जाने के बाद अब ब्लूस्टैक्स 5 हमारे कंप्यूटर में सक्सेसफुली इंस्टॉल हो गया है.

10. अब आपको डेस्कटॉप में ब्लूस्टैक्स 5 का आइकॉन दिखाई देगा तो आप उस पर डबल क्लिक करें और ओपन करें.

11. ब्लूस्टैक्स 5 ओपन हो जाने के बाद अब आपको यहां पर Play Store दिखाई देगा तो आप उस पर क्लिक करें.

12. हम पहली बार गूगल प्ले स्टोर ओपन करेंगे तो यहां पर पहले हमें लोगिन करने के लिए बोला जाएगा तो यहां पर Google Account (जीमेल आईडी और पासवर्ड) से लॉगइन कर लें जिससे कि प्ले स्टोर ओपन हो जाएगा.

13. गूगल प्ले स्टोर ओपन हो जाने के बाद अब आप यहां से कोई भी एप्लीकेशन और गेम डाउनलोड और इंस्टॉल कर सकते हैं और उसके बाद ब्लूस्टैक्स 5 में खेल सकते हैं.

दोस्तों मैंने ब्लूस्टैक्स 5 में Free Fire और BATTLEGROUNDS MOBILE INDIA दोनों ही गेम खेल कर देखा हूं और ब्लूस्टैक्स 5 में यह बहुत ही अच्छे से चलते हैं और गेम खेलने में भी बहुत मजा आता है.
कंप्यूटर में डाटा खर्च कम कैसे करें
इस तरह से हम ब्लूस्टैक्स 5 का उपयोग करके Mobile Game Computer में खेल सकते हैं और साथ ही साथ जो भी एंड्रॉयड एप्लीकेशन हम अपने कंप्यूटर में चलाना चाहते हैं वह भी चला सकते हैं.
उम्मीद करता हूं आपको यह पोस्ट अच्छी लगी होगी और जरूर कुछ ना कुछ नया सीखने को मिला होगा, दोस्तों यदि आपको यह पोस्ट अच्छी लगी तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें मैं आपसे मिलूंगा Next पोस्ट में तब तक के लिए Bye जय हिंद.