हेलो दोस्तों आज इस पोस्ट में जमीन का खसरा कैसे निकालते हैं इसके बारे में बता रहा हूं, तो पोस्ट को लास्ट तक जरूर पढ़ें उसके बाद आप भी अपनी जमीन का खसरा ऑनलाइन जरूर निकाल पाएंगे.

बैंक से लोन लेना हो, जमीन खरीदना बेचना हो या फिर कृषि संबंधित किसी योजना का लाभ उठाना हो इन सभी के लिए हमारे पास खसरा होना बहुत ही जरूरी होता है और आज हम इस पोस्ट में यही जानने वाले हैं कि अपने मोबाइल में या फिर अपने ही कंप्यूटर में खुद ही खसरा कैसे निकाले या फिर अपनी जमीन का खसरा कैसे निकालते हैं.
कुछ समय पहले जब यदि हमें खसरा खतौनी की जरूरत पड़ती थी तो उसके लिए हमें तहसील जाना पड़ता था और तहसील में पटवारी या लेखपाल से मिलकर अपनी या किसी जमीन का खसरा या किश्तबंदी निकलवाना पड़ता था जो काफी लंबा प्रोसेस होता था और इसमें समय और पैसे ज्यादा खर्च होते होते थे.
अब खसरा और खतौनी को ऑनलाइन ला देने के बाद अब कंप्यूटर या मोबाइल में जमीन का खसरा देखना या फिर नक्शा देखना खतौनी निकालना बहुत ही आसान हो गया है और हम कुछ ही मिनटों में घर बैठे ही अपनी जमीन का खसरा निकाल सकते हैं और उसे जिस भी काम में लगाना चाहते हैं लगा सकते हैं.
समग्र आईडी पता कैसे करें / Find Your Samagra ID
ऑनलाइन खसरा और खतौनी निकालने के लिए सभी अलग-अलग प्रदेश कि अपनी अपनी अलग-अलग वेबसाइट है जिन पर जाकर हम फ्री में खसरा निकाल सकते हैं, इस पोस्ट में मैं आपको मध्यप्रदेश की किसी भी जमीन का खसरा कैसे निकालते हैं इसके बारे में बता रहा हूं, और पोस्ट के लास्ट में मैं कुछ प्रदेशों की वेबसाइट की लिस्ट दे दूंगा जहां पर जाकर आप खसरा निकाल पाएंगे.
ऑनलाइन खसरा निकालने के दो तरीके हैं पहला यह कि, जमीन के मालिक के नाम से खसरा निकालना और दूसरा यह कि, खसरा नंबर का उपयोग करके खसरा निकालना या देखना दोस्तों आज इस पोस्ट में मैं आपको दोनों ही तरीके से खसरा कैसे निकालते हैं इसके बारे में बताऊंगा ताकि आपको जब भी जरूरत पड़े तो आप नाम का प्रयोग करके या फिर खसरा नंबर डालकर खसरा निकाल सकें.
जमीन के मालिक के नाम से खसरा कैसे निकाले –
किसी जमीन के मालिक के नाम से खसरा निकालने के लिए आगे बताए गए सभी स्टेप्स को ठीक से फॉलो करें उसके बाद आप भी नाम से खसरा जरूर निकाल पाएंगे.
1. सबसे पहले आपको अपने कंप्यूटर या मोबाइल में कोई भी ब्राउज़र ओपन कर लेना है.
2. अब आपको अपने ब्राउज़र में https://mpbhulekh.gov.in/ इस वेबसाइट में जाना है यह मध्य प्रदेश की जमीनों के रिकॉर्ड के रखरखाव के लिए बनाई गई वेबसाइट है डायरेक्ट जाने के लिए यहां पर क्लिक कर – MP BHULEKH
3. अब आपकी स्क्रीन में एमपी भूलेख वेबसाइट ओपन हो जाएगी.
4. एमपी भूलेख वेबसाइट ओपन हो जाने के बाद अब आप यहां पर SEARCH पर क्लिक करें.

5. SEARCH में आने के बाद अब आपको यहां पर बहुत सारे ऑप्शन दिखाई देंगे.
6. अब आप यहां पर भू-अभिलेख (खसरा / खतौनी / नक्शा) पर क्लिक करें.

7. अब यहां पर हमसे कुछ डिटेल मांगी जाएगी जो हमें डालनी होगी जैसे कि, हमारा जिला क्या है, हमारी तहसील क्या है, हमारा गांव कौन सा है, और किस तरह से आप खसरा निकालना चाहते हैं यह सब हमें Select करना होगा तो चले हम जल्दी से एक के बाद एक Select कर लेते हैं.
8. आपको यहां पर नीचे बताई गई जानकारी के अनुसार सिलेक्ट करना है.
- सबसे पहले आपको जिला सिलेक्ट करना है आप जो भी जिला में रहते हैं तो चलिए मैं यहां पर छिंदवाड़ा सिलेक्ट कर लेता हूं.
- अब आपको अपनी तहसील Select करना होगा कि आप किस तहसील में रहते हैं या आप की जमीन किस तहसील में है तो मैं यहां पर छिंदवाड़ा से लेट करूंगा.
- तहसील Select करने के बाद अब हमें गांव Select करना होगा कि हम कौन से गांव में रहते हैं, तो चलिए हमारी जमीन जिस गांव में है हम उसका नाम भी Select कर लेते हैं.
- अब हमें खसरा नंबर पता है और हम खसरा नंबर से खसरा निकालना चाहते हैं तो आप यहां पर खसरा संख्या पर क्लिक करें.
- अब आपको यहां पर खसरा संख्या चुनना होगा तो आप सबसे पहले खसरा चयन करें पर क्लिक करें जिससे कि आपके गांव के सभी खसरा नंबर की लिस्ट आ जाएगी अब आप जिस खसरा नंबर का खसरा निकालना चाहते है उस खसरा नंबर को सेलेक्ट करें.
- अब आपको यहां पर एक कैप्चा कोड दिखाई देगा तो आपको उस कैप्चा कोड को बॉक्स में डाल देना है जो भी आपको यहां पर कोड दिखाई दे रहा होगा.
- ऊपर बताई गई सभी जानकारी डालने के बाद अब आप विवरण देखें पर क्लिक करें.

9. विवरण देखें पर क्लिक करने के बाद अब आपको यहां पर भूस्वामी और खसरा का वास्तविक विवरण दिखाई देगा.
10. अब हमें खसरा निकालना है तो आप खसरा के नीचे बनी हुई आँख पर क्लिक करें.

11. अब आपके कंप्यूटर स्क्रीन में खसरा की कॉपी ओपन हो जाएगी जिसे आप प्रिंट कर सकते हैं.

12. अब हमने सक्सेसफुली अपनी जमीन का खसरा निकाल लिए हैं.
इस तरह से आप भी जमीन के मालिक के नाम से जमीन का खसरा निकाल सकते हैं उम्मीद करता हूं अब आप समझ गए होंगे की भूस्वामी के नाम से खसरा कैसे निकाले जाते हैं.
खसरा नंबर से खसरा कैसे निकाले –
यदि आपके पास आपके जमीन का खसरा नंबर है और आप खसरा निकालना चाहते हैं तो हम खसरा नंबर का उपयोग करके भी अपनी जमीन का खसरा निकाल सकते हैं खसरा नंबर से खसरा निकालने के लिए आगे बताए गए सभी स्टेप्स को ठीक से फॉलो करें उसके बाद आप भी खसरा नंबर से अपनी जमीन का खसरा जरूर निकाल पाएंगे.
1. सबसे पहले आपको अपने कंप्यूटर या मोबाइल में कोई भी ब्राउज़र ओपन कर लेना है.
2. अब आपको अपने ब्राउज़र में https://mpbhulekh.gov.in/ इस वेबसाइट में जाना है यह मध्य प्रदेश की जमीनों के रिकॉर्ड के रखरखाव के लिए बनाई गई वेबसाइट है डायरेक्ट जाने के लिए यहां पर क्लिक कर – MP BHULEKH
3. अब आपकी स्क्रीन में एमपी भूलेख वेबसाइट ओपन हो जाएगी.
4. एमपी भूलेख वेबसाइट ओपन हो जाने के बाद अब आप यहां पर SEARCH पर क्लिक करें.

5. SEARCH में आने के बाद अब आपको यहां पर बहुत सारे ऑप्शन दिखाई देंगे.
6. अब आप यहां पर भू-अभिलेख (खसरा / खतौनी / नक्शा) पर क्लिक करें.

7. अब यहां पर हमसे कुछ डिटेल मांगी जाएगी जो हमें डालनी होगी जैसे कि, हमारा जिला क्या है, हमारी तहसील क्या है, हमारा गांव कौन सा है, और किस तरह से आप खसरा निकालना चाहते हैं यह सब हमें Select करना होगा तो चले हम जल्दी से एक के बाद एक Select कर लेते हैं.
8. आपको यहां पर नीचे बताई गई जानकारी के अनुसार सिलेक्ट करना है.
- सबसे पहले आपको जिला सिलेक्ट करना है आप जो भी जिला में रहते हैं तो चलिए मैं यहां पर छिंदवाड़ा सिलेक्ट कर लेता हूं.
- अब आपको अपनी तहसील Select करना होगा कि आप किस तहसील में रहते हैं या आप की जमीन किस तहसील में है तो मैं यहां पर छिंदवाड़ा से लेट करूंगा.
- तहसील Select करने के बाद अब हमें गांव Select करना होगा कि हम कौन से गांव में रहते हैं, तो चलिए हमारी जमीन जिस गांव में है हम उसका नाम भी Select कर लेते हैं.
- अब हमें खसरा नंबर पता है और हम खसरा नंबर से खसरा निकालना चाहते हैं तो आप यहां पर खसरा संख्या पर क्लिक करें.
- अब आपको यहां पर खसरा संख्या चुनना होगा तो आप सबसे पहले खसरा चयन करें पर क्लिक करें जिससे कि आपके गांव के सभी खसरा नंबर की लिस्ट आ जाएगी अब आप जिस खसरा नंबर का खसरा निकालना चाहते है उस खसरा नंबर को सेलेक्ट करें.
- अब आपको यहां पर एक कैप्चा कोड दिखाई देगा तो आपको उस कैप्चा कोड को बॉक्स में डाल देना है जो भी आपको यहां पर कोड दिखाई दे रहा होगा.
- ऊपर बताई गई सभी जानकारी डालने के बाद अब आप विवरण देखें पर क्लिक करें.

9. विवरण देखें पर क्लिक करने के बाद अब आपको यहां पर भू स्वामी और खसरा का वास्तविक विवरण दिखाई देगा.
10. अब हमें खसरा निकालना है तो आप खसरा के नीचे बनी हुई आँख पर क्लिक करें.

11. अब आपके कंप्यूटर स्क्रीन में खसरा की कॉपी ओपन हो जाएगा जिसे आप प्रिंट कर सकते हैं.

12. अब हमने सक्सेसफुली अपनी जमीन का खसरा निकाल लिए हैं.
इस तरह से हम खसरा नंबर से अपनी जमीन का खसरा निकाल सकते हैं, और जहां भी हमें खसरा की जरूरत पड़ रही है वहां पर हम इस खसरा को लगा सकते हैं.
दोस्तों ऊपर बताई गई सभी जानकारी मध्य प्रदेश की किसी जमीन का खसरा निकालने के लिए बताई गई है यदि दोस्तों ऊपर बताई गई सभी जानकारी मध्य प्रदेश की किसी जमीन का खसरा निकालने के लिए बताई गई है, यदि आप दूसरे प्रदेश में रहते हैं तो मैं यहां पर कुछ प्रदेशों की वेबसाइट की लिस्ट दे रहा हूं, आप जिस प्रदेश की जमीन का खसरा निकालना चाहते हैं उस प्रदेश की वेबसाइट में क्लिक करें.
उत्तर प्रदेश – http://upbhulekh.gov.in/
राजस्थान – http://apnakhata.raj.nic.in/
हरियाणा – https://jamabandi.nic.in/
बिहार – http://biharbhumi.bihar.gov.in/Biharbhumi/
झारखंड – https://jharbhoomi.nic.in/jhrlrmsmis/misror/districtmap.aspx
उड़ीसा – http://bhulekh.ori.nic.in/RoRView.aspx
उत्तराखंड – http://bhulekh.uk.gov.in/public/public_ror/Public_ROR.jsp
उम्मीद करता हूं आपको यह पोस्ट अच्छी लगी होगी और जरूर कुछ ना कुछ नया सीखने को मिला होगा दोस्तों यदि आपको यह पोस्ट अच्छी लगी तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें और मैं आपसे मिलूंगा नेक्स्ट में जब तक के लिए Bye.