जिओ नंबर में JioTune, Caller Tune Set कैसे करें
हेलो दोस्तो आज इस पोस्ट में Jio नंबर में hello Tune, JioTune या Caller Tune Set कैसे करते हैं इसके बारे में बता रहा हूं तो पोस्ट को लास्ट तक जरूर पढ़ें.
दोस्तों आप सभी यह तो जानते ही होंगे कि Jio सिम में या Jio नंबर में हमें बहुत सारी सर्विस फ्री में यूज करने को मिलती है, और बात करें Caller Tune की तो जिओ नंबर में हम फ्री में JioTune यानी कि Caller Tune Set कर सकते हैं.
आप hello Tunes और Caller Tune के बारे में तो जानते ही होंगे यदि नहीं भी जानते हैं तो कोई बात नहीं, आज मैं आपको इसके बारे में पूरी जानकारी बताने वाला हूं तो चलिए जानते हैं कि JioTune या Caller Tune क्या है.
JioTune और Caller Tune क्या है –
JioTune और Caller Tune किसी Song का छोटा सा हिस्सा होता है जिसे हम अपने मोबाइल नंबर में Set करते हैं, मोबाइल नंबर में Caller Tune Set करने के बाद जब कोई हमें Call करता है तो उसे रिंग के बदले Song सुनाई देता है.
जब हम अपने मोबाइल नंबर में किसी Song को Caller Tune Set करते हैं तो उसके बाद जब भी कोई हमें Call करते हैं तो उस टाइम जो भी हमें Call करते हैं उनको घंटी की जगह पर जो Song हम Caller Tune Set करते हैं वह Song उनको सुनाई देता है, इसी कारण सभी लोग अपने नंबर पर Caller Tune Set करवाना चाहते हैं.
जिओ सिम में DND Service Start और Stop कैसे करें
दोस्तों अब आप JioTune और Caller Tune के बारे में समझ गए होंगे तो चलिए अब जानते हैं कि अपने जिओ नंबर में JioTune या फिर Caller Tune Set कैसे करते हैं ताकि जब भी कोई हमें Call करें तो उसे रिंग की जगह पर Song सुनाई दे.
JioTune और Caller Tune Set कैसे करें –
अपने Jio नंबर में JioTune या Caller Tune Set करने के लिए आगे बताए गए सभी स्टेप्स को ठीक से फॉलो करें उसके बाद आप भी अपने नंबर में अपनी पसंद के गाने को Caller Tune के रूप में Set जरूर कर पाएंगे.
1. सबसे पहले आप अपने मोबाइल में Play store ओपन करें.
2. Play store ओपन हो जाने के बाद अब आप यहां से JioSaavn App डाउनलोड और इंस्टॉल करें.
VPN क्या है और VPN Use कैसे करें
3. अब आप अपने मोबाइल में JioSaavn App ओपन करें.
4. अब आप यहां पर Language सेलेक्ट करें और उसके बाद Done पर क्लिक करें.
5. अब हमारे मोबाइल में JioSaavn की होम स्क्रीन ओपन हो जाएगी.
6. अब आप जिस गाने को Caller Tune Set करना चाहते हैं उस गाने को JioSaavn app में Play करें.
7. अपनी पसंद के गाने को ढूंढने के लिए आप सर्च बटन का यूज कर सकते हैं और यहां से गाना का नाम सर्च कर सकते हैं.
8. अब जिस भी गाने को आप Caller Tune बनाना चाहते हैं उसे Play करें.
9. JioSaavn में गाना Play होने के बाद आपको यहां पर एक ऑप्शन दिखाई देगा Set JioTune आप इस पर क्लिक करें.
10. अब मोबाइल में एक छोटी पॉपअप विंडो ओपन हो जाएगी तो आप यहां पर भी Set JioTune पर क्लिक करें.
11. अब आपके मोबाइल में एक मैसेज आ जाएगा जिसमें बताया जाएगा कि आपने JioTune Set करने के लिए Request सेंड किए हैं.
12. अब हमारे Jio नंबर में सक्सेसफुली JioTune यानी कि Caller Tune Set हो गई है.
Game Mode Kya Hai Or Gaming Mode Kyon Jaruri Hai
इस तरह से हम अपने Jio नंबर में JioTune और Caller Tune Set कर सकते हैं, और हमें Call करने वाले लोगों को घंटी की जगह पर अपनी पसंद का Song सुना सकते हैं, उम्मीद करता हूं आपको यह पोस्ट अच्छी लगी होगी और जरूर कुछ ना कुछ नया सीखने को मिला होगा दोस्तों यदि आपको यह पोस्ट अच्छी लगी तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें.
दोस्तों कैसी लगी यह पोस्ट बताना जरूर यदि आपको कोई प्रॉब्लम आए तो आप कमेंट करना मैं आपकी हेल्प जरूर करूंगा और अब मैं आपसे मिलूंगा नेक्स्ट पोस्ट में तब तक के लिए bye…
Tags :-
Caller Tune Set, JioTune Set, Caller Tune Set कैसे करें, जिओ नंबर में JioTune, Caller Tune Set कैसे करें , jio tune.