हेलो दोस्तों आज इस पोस्ट में Instagram Story Download कैसे करते हैं इसके बारे में बता रहा हूं, तो बने रहे आप इस पोस्ट के अंत तक उसके बाद आप भी Instagram की Story Download जरूर कर पाएंगे.

Instagram यह एक ऐसा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है जो की फोटो और वीडियो शेयर करने के लिए अधिकतर उपयोग किया जाता है. इसमें वीडियोस और फोटोस के लिए बहुत सारे ऐसे फीचर्स और इफेक्ट उपलब्ध है जिसकी मदद से क्रिएटर अपने फोटो और वीडियो को अच्छे-अच्छे लुक दे सकते हैं, वीडियो और फोटो पोस्ट करने के साथ-साथ इंस्टाग्राम में हम अच्छी-अच्छी Story भी लगा सकते हैं.
जब हम Instagram में कोई वीडियो या फिर फोटो को स्टोरी बनाते हैं तो Instagram में Story Add करते समय बहुत सारे ऐसे ऑप्शन तथा फिल्टर उपलब्ध होते हैं जिनका उपयोग करके हम अपने वीडियो और फोटो को और भी अच्छी क्वालिटी का बना पाते हैं.
जब हम इंस्टाग्राम में अपनी Story को अच्छे से बना कर पब्लिक करते हैं तो हम चाहते हैं कि वह इस Story को हम और भी जब ऊपर अपलोड करें जैसे कि Whatsapp, फेसबुक, टि्वटर इसके लिए हमें Instagram में लगी Story को Download करने की जरूरत पड़ती है.
जब हम Instagram में लगी स्टोरी को डायरेक्ट Instagram App से Download करते हैं तो हमारी Story अच्छी तरह से Download नहीं होती है या तो फिल्टर के साथ नहीं आती है या फिर हमने जो Story में साउंड लगाए हैं वह साउंड नहीं आता है इसलिए हम जैसी Story लगी है वैसे ही Download नहीं कर पाते परंतु और भी कुछ ट्रिक्स है जिनका उपयोग करके हम जैसी Instagram Story लगी है वैसी ही Story Download कर सकते हैं.
इंस्टाग्राम में जैसी Story लगी है बिल्कुल वैसी ही Story Download करने के लिए हम किसी दूसरी वेबसाइट की मदद लेते हैं और उस दूसरी वेबसाइट का उपयोग करके हम अपने Instagram Story को जैसे लगाए हैं वैसे ही Download कर सकते हैं बिल्कुल ओरिजिनल की तरह तो चलिए अब जानते हैं की Instagram Story को साउंड सहित Download कैसे करते हैं.
Instagram Story Download कैसे करें
Instagram में लगी Story को म्यूजिक सहित Download करने के लिए आगे बताए गए सभी स्टेप्स को ठीक से फॉलो करें उसके बाद आप भी Instagram Story Download जरूर कर पाएंगे.
1. सबसे पहले आप अपने मोबाइल में Instagram ओपन करें.
2. Instagram ओपन हो जाने के बाद अब आप अपनी Story पर क्लिक करें जिससे कि आप की Story दिखाई देगी.
Whatsapp में Chat Hide कैसे करें
3. अब आपको नीचे कुछ ऑप्शन दिखाई देंगे तो आप More पर क्लिक करें.

4. अब आपको यहां पर बहुत सारे ऑप्शन दिखाई देंगे तो आप यहां पर Copy Link पर क्लिक करें.

5. अब आपके Instagram Story की लिंक कॉपी हो गई है अब हमें अपने मोबाइल में ब्राउज़र ओपन करना है तो हम क्रोम ब्राउज़र ओपन कर लेते हैं.
6. ब्राउज़र ओपन हो जाने के बाद instafinsta.com/insta-stories-download यह वेबसाइट ओपन करें डायरेक्ट जाने के लिए यहां पर क्लिक करें Instafinsta
7. वेबसाइट ओपन हो जाने के बाद अब आप थोड़ा सा स्क्रॉल करें अब आपको यहां पर Instagram Story Saver दिखाई देगा तो अब आप Please enter Story Link or Profile URL नीचे वाले बॉक्स में वह Link पेस्ट करें जो हमने Instagram से कॉपी करके लाए हैं और उसके बाद SEARCH पर क्लिक करें.

8. आप यहां पर आपकी Instagram की सभी Story दिखाई देगी अब आप जिस Story को Download करना चाहते हैं उसके नीचे DOWNLOAD पर क्लिक करें.

9. जैसे ही आप DOWNLOAD पर क्लिक करेंगे Instagram की Story Download होना शुरू हो जाएगी तो Download कंप्लीट होने का इंतजार करें.

10. Story Download हो जाने के बाद अब आप ओपन पर क्लिक करें जिससे कि आप की Story Play हो जाएगी.

11. अब हमने सक्सेसफुली Instagram Story Download कर लिए हैं.
12. जब आप Download की गई Story देखेंगे तो आप देखेंगे कि जैसे Story Instagram में लगी है बिल्कुल वही Story Download हुई है.
Mobile Number Blacklist में कैसे डालें
13. Story Download हो जाने के बाद अब आप अपनी इस Story को और भी दूसरी जगह पर शेयर कर सकते हैं या फिर अपलोड कर सकते हैं जैसे कि यूट्यूब, Whatsapp, फेसबुक और ट्विटर.
इस तरह से हम बहुत ही आसानी से अपने मोबाइल का उपयोग करके Instagram Story Download कर सकते हैं और इस तरीके से Story Download करने पर Story में लगा हुआ गाना भी नहीं हटे गा और हम जैसे Story Instagram में लगी है उसी तरह की Story Download कर सकते हैं और अलग-अलग प्लेटफार्म में शेयर कर सकते हैं.
उम्मीद करता हूं आपको यह पोस्ट अच्छी लगी होगी और जरूर कुछ ना कुछ नया सीखने को मिला होगा, दोस्तों यदि आपको यह पोस्ट अच्छी लगी तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें मैं आपसे मिलूंगा Next पोस्ट में तब तक के लिए Bye जय हिंद.