Google Pay Setup और Bank Account Add कैसे करें
हेलो दोस्तों आज इस पोस्ट में Google Pay Setup और Google Pay में Bank Account Add कैसे करते हैं इसके बारे में बता रहा हूं, यदि आप भी यह सब बिना गलती किए करना चाहते हैं तो उसको लास्ट तक ज़रूर पढ़ें.

गूगल पे Secure होने और User Friendly तथा Use करने में आसान होने के कारण गूगल पे इंडिया में बहुत ज्यादा तेजी से आगे बढ़ा है, और आज हम इसी के बारे में बात करने वाले हैं कि गूगल पे अच्छे से Setup कैसे करते हैं, पर उससे पहले यह जानते हैं कि Google Pay क्या है.
Google Pay क्या है –
Google Pay एक UPI Payment App है, गूगल पे का Use करके हम ऑनलाइन Payment कर सकते हैं, मोबाइल रिचार्ज कर सकते हैं.
Google Pay को गूगल के द्वारा बनाया गया है जो कि गूगल की सिक्योरिटी के साथ आता है, जो की बहुत ही अच्छी बात है और हम कह सकते हैं कि यह काफी हद तक सिक्योर Payment App है.
बैंक ऑफ बड़ौदा M-Connect Plus में Fingerprint Login Enable कैसे करें
गूगल पे का Use करके Payment करने के लिए या फिर मोबाइल रिचार्ज करने के लिए सबसे पहले गूगल पे App को अपने मोबाइल में सेट अप करना होता है और उसके बाद अपने Bank Account को गूगल पे से कनेक्ट करना होता है उसके बाद हम बड़ी ही आसानी से गूगल पे का Use करके Payment कर सकते हैं.
गूगल पे में ऑनलाइन Payment करने के बहुत सारे ऑप्शन उपलब्ध है जैसे कि QR Code स्कैन करके Payment करना, मोबाइल नंबर का Use करके Payment करना, UPI ID का Use करके Payment करना Bank Account में Payment करना इन सभी Payment ऑप्शन का Use करके हम गूगल पे से Payment कर सकते हैं.
Google Pay Setup कैसे करें –
अपने मोबाइल में Google Pay Setup करने के लिए आगे बताए गये सभी Steps को ठीक से Follow करें उसके बाद आप भी अपने मोबाइल में गूगल पे Setup कर पाएंगे.
1. अपने मोबाइल में Google Pay Setup करने के लिए सबसे पहले हमें जरूरत पड़े गी गूगल पे App कि तो आप सबसे पहले अपने मोबाइल में Play Store ओपन करें.
2. Play Store ओपन हो जाने के बाद अब आप सर्च बॉक्स पर क्लिक करें और टाइप करें Google Pay उसके बाद सर्च बटन पर क्लिक करें.
3. अब आप को Google Pay App दिखाई देगा तो आप को गूगल पे अपने मोबाइल में Install कर लेना है.
4. गूगल पे Install हो जाने के बाद अब आप गूगल पे ओपन करें.
Starred Message क्या है, WhatsApp में Star Album कैसे बनाये
5. गूगल पे ओपन हो जाने के बाद अब आपसे यहां पर मोबाइल नंबर डालने को कहा जाएगा तो आप अपना मोबाइल नंबर डालें और उसके बाद Next पर क्लिक करें.

6. अब आपको यहां पर आपका नाम आपकी Mail ID और मोबाइल नंबर दिखाई देगा यदि आप इसे चेंज करना चाहे या Edit करना चाहें तो Pencil का आइकॉन पर क्लिक करें यदि सब कुछ ठीक है तो Next पर क्लिक करें.

7. अब आपके मोबाइल नंबर को Verify किया जाएगा तो उसके लिए आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP आ जायेगा और उसके बाद Verification Successfull हो जाएगा और आप Next Step पर चले जाएंगे.

8. अब यहां पर आपको गूगल पर में Lock सेट करना होगा तो Use your screen lock को सिलेक्ट करें और उसके बाद Continue पर क्लिक करें.

9. अब आप से यहां पर Google Pay App को अनलॉक करने को कहा जाएगा तो आप अपना Pattern lock डाल दें जिससे कि Google Pay Unlock हो जाएगा.
10. अब आपके मोबाइल में गूगल पे ओपन हो जाएगा और यहां पर दिखाई देगा Start a new payment तो आप यहां पर OK पर क्लिक करें.

11. अब आपके मोबाइल में Google Pay Setup कंप्लीट हो गया है.
इस तरह से हम अपने मोबाइल में Google Pay Setup कर सकते हैं, परंतु अभी भी हम गूगल पे Use नहीं कर पाएंगे क्योंकि उसके लिए हमें गूगल पे से हमारे Bank Account को कनेक्ट करना होगा तो चलिए जानते हैं कि Bank Account कैसे कनेक्ट करते हैं.
Google Pay में Bank Account Add कैसे करें –
Google Pay में Bank Account Connect करना बहुत ही जरूरी है क्योंकि Bank Account Connect करके ही हम गूगल पे से ऑनलाइन Payment या मोबाइल रिचार्ज कर पाएंगे तो चलिए जानते हैं कि Google Pay में Bank Account Add कैसे करते हैं.
1. सबसे पहले आप अपने मोबाइल में गूगल पे ओपन करें.
Glide Typing क्या है (What is Glide Typing)
2. गूगल पे ओपन हो जाने के बाद अब आप ऊपर Profile आईकॉन पर क्लिक करें.

3. अब आपकी स्क्रीन में आपकी Google Pay प्रोफाइल ओपन हो जाएगी.
4. अब आप यहां पर + Add a bank account पर क्लिक करें.

5. अब आपको यहां पर बहुत सारे Bank के नाम और उनके LOGO दिखाई देंगे.

6. अब आप यहां पर स्क्रोल करें और आपका Bank Account जिस Bank पर है उसके नाम पर क्लिक करें तो मेरा Bank Account Bank of Baroda में है तो मुझे यहां पर Bank of Baroda ढूंढना है और उसके बाद उस पर क्लिक करना है.
7. आपका Account जिस Bank में है उस Bank का नाम मिल जाने पर अब आप उस पर क्लिक करें मुझे Bank of Baroda मिल गया है तो मैं यहां पर Bank of Baroda पर क्लिक करूँगा.

8. जैसे ही आप Bank के नाम पर क्लिक करेंगे आपके मोबाइल नंबर से Bank को एक मैसेज जाएगा, उसके बाद आपका मोबाइल नंबर को Bank Verify करेगा, और उसके बाद Google Pay आपका Bank एकाउंट ढूंढेगा.

9. जैसे ही आपका Bank आपका मोबाइल नंबर Verify करेगा तो गूगल पे आपका Bank एकाउंट ढूंढ लेगा.
10. जैसे ही Google Pay आपका Bank एकाउंट ढूंढ लेगा आपको आपके Account नंबर के लास्ट के 4 Digit दिखाई देंगे और आपका Account टाइप दिखाई देगा यदि Saving Account है तो Saving Account दिखाई देगा तो अब आपको यहां पर Continue पर क्लिक करना है.

11. Continue पर क्लिक करने के बाद अब आपको यहां पर Account added दिखाई देगा और 5 सेकेंड के बाद आप की गूगल पे Profile ओपन हो जाएगी.

12. गूगल पे Profile ओपन होने के बाद अब आप देखेंगे कि आपको यहां पर Bank का नाम और आपके Account नंबर के Last 4 Digit दिखाई देने लगे हैं.

13. अब आपने Google Pay Profile ओपन में अपना Bank Account Add कर लिए हैं.
GFX Tool क्या है (What is GFX Tool)
इस तरह से हम अपने मोबाइल में Google Pay Setup करने के बाद Google Pay में Bank Account Add कर सकते हैं, उम्मीद करता हूं आपको यह पोस्ट अच्छी लगी होगी और ज़रुर कुछ ना कुछ नया सीखने को मिला होगा.
दोस्तों यदि आपको यह पोस्ट अच्छी लगी तो अपने दोस्तों के साथ शेयर ज़रूर करें और अब में आपसे मिलूँगा Next पोस्ट में तब तक के लिए Bye…