हेलो दोस्तों आज इस पोस्ट में Free Fire में Free Character Unlock कैसे करते हैं इसके बारे में बता रहा हूं तो बने रहे आप इस पोस्ट के अंत तक उसके बाद आप भी किसी भी कैरेक्टर फ्री में अनलॉक जरूर कर पाएंगे.

जब हम शुरू में Free Fire गेम खेलना स्टार्ट करते हैं तो उस समय हमें कैरेक्टर्स की बहुत ज्यादा जरूरत पड़ती है क्योंकि कैरेक्टर ही होते हैं जो हमें गेम जीतने में बहुत ज्यादा मदद करते हैं.
यदि हम कैरेक्टर खरीदने जाएं तो हमें कैरेक्टर खरीदने के लिए डायमंड देने की जरूरत पड़ती है और लगभग Free Fire में सभी कैरेक्टर 499 डायमंड्स के आते हैं परंतु यदि आप कोई ऐसा रास्ता ढूंढ रहे हैं जिससे कि आप बिना एक भी डायमंड दिए या फिर बिना पैसे खर्च किए फ्री में सभी कैरेक्टर को अनलॉक कर सके और परमानेंट उनका उपयोग कर सके तो आज आप सही पोस्ट में आए हैं.
Free Fire में Fast Gloo Wall कैसे लगाएं
Free Fire मैक्स में एक ऐसा भी सिस्टम है जिसका उपयोग करके आप किसी भी कैरेक्टर को फ्री में अनलॉक कर सकते हैं और उस सिस्टम का नाम है Character Link सिस्टम.
Character Link सिस्टम का उपयोग करके हम किसी भी कैरेक्टर को लिंक कर सकते हैं और उससे फ्री में अनलॉक कर सकते हैं और उसका परमानेंट उपयोग कर सकते हैं चाहे हम बात करें, स्कॉलर, क्रोनो, डीजे आलोक जैसे सभी कैरेक्टर को हम फ्री में अनलॉक कर सकते हैं.
जब हम किसी कैरेक्टर को लिंक करते हैं तो उस कैरेक्टर को अनलॉक होने में लगभग 8 से 10 दिन का समय लग जाता है और हमें इतने दिन रोज कम से कम 2 से 3 घंटे गेम खेलना पड़ता है तब जाकर 8 से 10 दिन में वह है Character Unlock हो जाता है बिल्कुल फ्री में.
पोस्ट को अब तक यहां तक पढ़ने के बाद अब आपके मन में भी यह सवाल आ रहा होगा जब हम फ्री में कैरेक्टर ले सकते हैं तो उन्हें लेना कैसे हैं या फिर किसी भी कैरेक्टर को लिंक कैसे करना है तो आइए जानते हैं कि कैरेक्टर को लिंक करके फ्री में अनलॉक कैसे करना है.
Character Link कैसे करें (फ्री में Character Unlock कैसे करें) –
Free Fire में किसी भी कैरेक्टर को फ्री में अनलॉक करने के लिए आगे बताए गए सभी स्टेट्स को ठीक से फॉलो करें उसके बाद आप भी बहुत ही आसानी से किसी भी कैरेक्टर को फ्री में अनलॉक जरूर कर पाएंगे तथा साथ ही उस कैरेक्टर का परमानेंट उपयोग कर पाएंगे.
स्टेप 1 –
सबसे पहले आप अपने मोबाइल में Free Fire Max गेम चालू करें.
Mobile Game Computer में कैसे खेले
स्टेप 2 –
Free Fire गेम ओपन हो जाने के बाद अब आपको यहां पर बहुत सारे ऑप्शन दिखाई देंगे तो आप लेफ्ट साइड में कैरेक्टर पर क्लिक करें.

स्टेप 3 –
कैरेक्टर में आ जाने के बाद अब आपको यहां पर Free Fire के सभी कैरेक्टर दिखाई देंगे जो कैरेक्टर आपके पास होंगे वह अनलॉक होंगे बाकी सभी में लॉक लगा होगा तो आपके पास जो भी Character Unlock है और आप जिस से गेम खेलते हैं उसको सेलेक्ट रखें और उसी के ऊपर आप लिंक पर क्लिक करें.

स्टेप 4 –
अब आपको यहां पर एक कैरेक्टर का आइकॉन दिखाई देगा और उसी के बीच में प्लस की बटन दिखाई देगी जिसमें आपको अपने पसंद के कैरेक्टर को लगाना है.
स्टेप 5 –
जैसे कि आप प्लस के आइकॉन पर क्लिक करेंगे तो आपको यहां पर सभी कैरेक्टर दिखाई देंगे जिन्हें आप लिंक कर सकते हैं अब आप जिस भी कैरेक्टर को लिंक करना चाहते हैं उस पर क्लिक करें तो उस कैरेक्टर की पूरी जानकारी स्क्रीन में आ जाएगी.

स्टेप 6 –
अब मुझे स्कॉलर कैरेक्टर को अनलॉक करना है तो मैं स्कॉलर पर क्लिक करूंगा उसकी यहां पर अवेलिटी दिखाई देगी तथा उसी के नीचे लिंक की बटन दिखाई देगी तो आप लिंक पर क्लिक करें.

स्टेप 7 –
जैसे ही आप लिंक बटन पर क्लिक करेंगे आपको यहां पर HINT दिखाई देगा जिसमें लिखा होगा कि यदि आप किसी भी कैरेक्टर को लिंक करते हैं तो 24 घंटे तक दूसरे कैरेक्टर को आप फिर से लिंक नहीं कर पाएंगे यदि आप किसी दूसरे कैरेक्टर को लिंक करना चाहेंगे तो 24 घंटे पूरे होने तक इंतजार करना होगा.
स्टेप 8 –
तो अब आप यहां पर CONFIRM पर क्लिक करें.

स्टेप 9 –
जैसे ही आप कंफर्म पर क्लिक करेंगे आप जिस कैरेक्टर को लिंक करना चाहते थे वह कैरेक्टर सक्सेसफुली लिंक हो जाएगा.

अब आपको गेम खेलना है और लिंक पॉइंट जीतना है जिससे कि आप जैसे जैसे गेम खेलेंगे लिंग पॉइंट आपको मिलते जाएंगे और 8 से 10 दिन में वह कैरेक्टर फ्री में अनलॉक हो जाएगा और आप उस कैरेक्टर को क्लेम कर पाएंगे.
किसी भी कैरेक्टर को यदि आप लिंक करते हैं तो आपको हर दिन 1500 लिंक पॉइंट मिलते हैं आपको गेम खेलना है और हर दिन 15 से लिंक पॉइंट लेना है जैसे-जैसे यह 1505 हर दिन आप लेंगे तो 8 से 10 दिन में 13500 लिंक पॉइंट कंप्लीट हो जाएंगे और आपका कैरेक्टर फ्री में अनलॉक हो जाएगा.
Character Unlock हो जाने के बाद मतलब कि जब आप किसी भी कैरेक्टर के 13500 लिंग पॉइंट कंप्लीट कर लेंगे तो आपको फिर से की वहीं पर लिंक पर जाना है और कैरेक्टर को क्लेम कर लेना है. जब आप कैरक्टर पोकलेन कर लेंगे तो आप फिर से कि दूसरे कैरेक्टर को लिंक कर सकते हैं और फिर से कि दूसरे कैरेक्टर को भी फ्री में अनलॉक कर पाएंगे.
यदि आपको इस पोस्ट में कुछ भी समझ ना आ रहा हो या फिर आप चाहते हो कि आपको इसका कोई वीडियो मिल जाता है तो Free Fire में Free Character Unlock कैसे करते हैं इसके लिए हमने वीडियो भी बना रखे हैं तो मैं वीडियो को यहां पर लगा रहा हूं जिस पर क्लिक करके आप यूट्यूब से हमारा वीडियो देख पाएंगे और यदि वीडियो आपको अच्छा लगे तो हमारे चैनल को सब्सक्राइब और वीडियो को लाइक और शेयर भी जरूर करना.
आज हमने इस पोस्ट में Free Fire में Free Character Unlock कैसे करते हैं इसके बारे में जाना यदि आपको इसके बारे में कुछ पूछना हो या हमें कुछ जानकारी देना हो तो हमें कमेंट जरूर करें.
उम्मीद करता हूं आपको यह पोस्ट अच्छी लगी होगी और जरूर कुछ ना कुछ नया सीखने को मिला होगा दोस्तों यदि आपको यह पोस्ट अच्छी लगी तो मेरे चैनल को सब्सक्राइब वीडियो को लाइक और शेयर जरूर करें मैं आपसे मिलूंगा नेक्स्ट वीडियो में तब तक के लिए Bye जय हिंद दोस्तों.
Tags – Character Free Unlock, Character Unlock, Free Character Unlock, Free Fire में सभी Character Free Unlock कैसे करें.