हेलो दोस्तों आज इस पोस्ट में Facebook में Online दिखना बंद कैसे करते हैं इसके बारे में बता रहा हूं तो बने रहें आप इस पोस्ट के अंत तक उसके बाद आप भी Facebook में अपना online status जरूर छुपा पाएंगे.

WhatsApp हो या Facebook दोनों में Online Status बहुत जरूरी होता है इसके कारण ही दूसरे लोग पता लगा पाते हैं की हम Facebook चाल रहें हैं या नहीं.
Online दिखने के कारण कुछ लोगों को Problem का सामना भी करना पड़ता है क्यूंकी जब वह Facebook चलाते हैं और दूसरे लोगों को Online दिखते हैं तो हमारे पास बहुत मैसेज आते हैं या फिर ज्यादा समय तक Facebook में Online दिखने के कारण हमारे फैमिली मेम्बर या रिश्तेदार हमें परेसान करने लगते हैं.
Facebook चलाते समय एक्टिव देखने के कारण बहुत से लोग बहुत परेशान हो जाते हैं और इसी के कारण वह Facebook में अपना Online स्टेटस को छुपाना चाहते हैं यह साइट करना चाहते हैं ताकि जब भी वह Facebook यूज करें तो किसी को पता ना चले की वह कब Facebook चला रहे हैं.
Facebook Me HD Photo Upload Kaise Kare
जब हम Facebook में अपना Active Status बंद कर देते हैं तो बहुत कम लोग पता लगा पाते हैं कि हम Facebook चला रहे हैं या Facebook में Online है जिससे कि हमारे पास मैसेज आना कम हो जाता है और हमारे रिलेटिव और फैमिली मेंबर परेशान नहीं करते हैं बिना परेशानी के Facebook चला पाते हैं.
Facebook में Online लिखना बंद करने के लिए आज हम Facebook Lite का उपयोग करने वाले हैं क्योंकि बहुत ज्यादा यूजर Facebook Lite का उपयोग करते हैं तो हम इसी की मदद से अपना Online स्टेटस बंद करें, यह तभी काम करेगा जब आप Facebook Lite में ही Facebook का उपयोग करेंगे यदि आप दूसरे मोबाइल या कंप्यूटर में अपना Facebook ऑन करेंगे तो आप Online दिखाई देंगे तो चलिए अब आगे बढ़ते हैं और जानते हैं कि Facebook Lite ऐप में Active Status बंद कैसे करते हैं.
Facebook में Active Status बंद करके Online दिखना बंद कैसे करें –
Facebook में Online दिखना बंद करने के लिए आगे बताए गए सभी स्टेप्स को ठीक से फॉलो करें उसके बाद आप भी Facebook में अपना Online Active Status बंद जरूर कर पाएंगे.
1. सबसे पहले अपने मोबाइल में Facebook Lite Install करें.
2. अपने मोबाइल में Facebook Lite ओपन करें और अपने Facebook अकाउंट से लॉगिन करें.
Facebook Group का URL Change कैसे करें
3. Facebook Lite ऐप में अपने Facebook अकाउंट लॉगिन करने के के बाद अब आप Message Icon पर क्लिक करें.

4. मैसेजेस में आने के बाद अब आपको ऊपर एक Settings का आइकॉन दिखाई देगा तो आप Settings के आइकॉन पर क्लिक करें.

5. Settings पर क्लिक करने के बाद अब आपके यहां पर कुछ ऑप्शंस दिखाई देंगे तो आप यहां पर Active Status पर क्लिक करें.

6. हम आपको यहां पर दिखाई देगा Show Active Status यह ऑप्शन पहले से चालू कर दो अब आप इस ऑप्शन को बंद करें.

7. अब मोबाइल स्क्रीन में Turn off Active Status का डायलॉग बॉक्स ओपन हो जाएगा तो आप यहां पर Turn off पर क्लिक करें.

8. अब हमने सक्सेसफुली Facebook में अपना Active Status बंद कर दिए हैं इसके बाद अब हमें कोई भी Online नहीं देख पाएगा Facebook में Online दिखना बंद कर दिए हैं.
Facebook Username Change कैसे करें
इस तरह से आप भी Facebook Lite का उपयोग करके Facebook में Online दिखना बंद कर सकते हैं और जब चाहे Facebook चला सकते हैं, इसके बाद आपके पास बहुत ज्यादा मैसेज आना बंद हो जाएंगे तथा Online दिखने के कारण जो भी प्रॉब्लम होती थी वह कम हो जाएगी.
उम्मीद करता हूं आपको यह पोस्ट अच्छी लगी होगी और जरूर कुछ ना कुछ नया सीखने को मिला होगा, दोस्तों यदि आपको यह पोस्ट अच्छी लगी तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें मैं आपसे मिलूंगा Next पोस्ट में तब तक के लिए Bye जय हिंद.