हैलो दोस्तों आज इस पोस्ट में hotstar Mobile Plan को कंप्युटर और लैपटॉप में कैसे चलते हैं इसके बारे में बता रहा हूँ तो बने रहें आप इस पोस्ट के अंत तक उसके बाद आप भी बहुत ही आसानी से अपने लैपटॉप ओर कंप्युटर में Hotstar का मोबाईल प्लान को लॉगिन जरूर कर पाएंगे और अपनी पसंद की Movies, Serial, वेबसेरीस का मजा अपने लैपटॉप में उठा पाएंगे.

Disney Plus Hotstar एक बहुत ही Popular OTT प्लेटफॉर्म हैं जहां पर latest मूवीज तथा वेबसेरीस देखने को मिलती है। Disney Plus Hotstar में बहुत सारे Show प्रीमियम होते हैं मतलब की कुछ Show और मूवीज जो प्रीमियम होते है उनको देखने के लिए Hotstar का प्रीमियम प्लान खरीदना पड़ता है उसके बाद ही हम अच्छे अच्छी show देख पाते हैं.
Disney Plus Hotstar के प्लांस बहुत महंगे है और इसका सुरुवाती प्लान है Mobile जिसकी कीमत है 499/year रुपए, दूसरा प्लान है Super 899/year रुपए, तीसरा प्लान है Premium 1499/year रुपए और Hotstar का जो Mobile प्लान जिसकी कीमत है 499/year रुपए है यह प्लान सिर्फ मोबाईल में ही चलता है और यह Single Device में ही चलता है। और यदि हम इस मोबाईल प्लान को लैपटॉप में लॉगिन करने की कोसिस करते है तो नहीं होता है और यह सिर्फ मोबाईल डिवाइस में ही चलता है.
आयुष्मान कार्ड कैसे निकाले (घर बैठे Ayushman Card Download कैसे करें)
Disney Plus Hotstar के मोबाईल प्लान को लैपटॉप और कंप्युटर में चलाने का भी एक ट्रिक है जिसकी मदद से हम लैपटॉप और कंप्युटर में बहुत आसानी से चला सकते हैं तो चलिए अब जानते हैं की लैपटॉप में Disney Plus Hotstar मोबाईल प्लान को कैसे चलाते हैं.
Disney Plus Hotstar Mobile Plan Laptop में कैसे चलाएं –
Disney Plus Hotstar मोबाइल प्लान को लैपटॉप और कंप्यूटर में चलाने के लिए आगे बताए गए सभी Steps को ठीक से फॉलो करें उसके बाद आप भी बहुत ही आसानी से Disney Plus Hotstar के मोबाईल प्लान को अपने कंप्युटर और लैपटॉप में जरूर चला पाएंगे.
1. सबसे पहले आप अपने लैपटॉप में BlueStacks 5 इंस्टॉल करें, लैपटॉप और कंप्यूटर में BlueStacks 5 इंस्टॉल कैसे करते हैं इसके लिए मैंने पहले ही एक पोस्ट लिख चुका हूं तो आप हमारी पोस्ट “BlueStacks 5 इंस्टॉल कैसे करें” को जरूर पढ़ें.
2. लैपटॉप और कंप्यूटर में ब्लूस्टैक्स 5 इंस्टॉल हो जाने के बाद अब आप BlueStacks 5 को ओपन करें.
3. अब आपको यहां पर प्ले स्टोर दिखाई देगा तो आप प्ले स्टोर पर क्लिक करें.
4. प्ले स्टोर ओपन हो जाने के बाद अब आप Hotstar सर्च करें और Hotstar इंस्टॉल करें.

5. Hotstar डाउनलोड और इंस्टॉल हो जाने के बाद अब आप ओपन पर क्लिक करें.

6. Hotstar ओपन हो जाने के बाद अब आपको यहां पर लैंग्वेज सेलेक्ट करने को कहा जाएगा तो अब आप जिस भी लैंग्वेज में Hotstar चलाना चाहते हैं उसको सेलेक्ट करें और उसके बाद CONTINUE पर क्लिक करें.

7. जैसे ही Hotstar ओपन होगा Hotstar के सभी Plans दिखाई देंगे तो आप नीचे Already subscribed? LOG IN पर क्लिक करें.
8. अब आपको यहां पर रजिस्टर अकाउंट से लॉग इन करने को बोला जाएगा तो आप मोबाइल नंबर वाले बॉक्स पर क्लिक करें.

9. अब आप यहां पर अपना मोबाइल नंबर डालें और उसके बाद CONTINUE पर क्लिक करें.

10. अब आपके मोबाइल नंबर में एक OTP आ जाएगा जिसे आपको यहां पर डाल देना है और उसके बाद CONTINUE पर क्लिक करें.

11. अब आप अपने मोबाइल नंबर से सक्सेसफुली लॉगिन हो जाएंगे तो अब आपको यहां पर प्लान अपग्रेड करने को बोला जाएगा तो आप उसी के नीचे SKIP FOR NOW पर क्लिक करें.

12. अब आपके लैपटॉप और कंप्यूटर में Hotstar ओपन हो जाएगा और आप सक्सेसफुली अपने मोबाइल प्लान से लैपटॉप और कंप्यूटर में लॉगिन हो जाएंगे.

13. अब आप Disney Plus Hotstar के मोबाइल पर लाइन का मजा अपने कंप्यूटर और लैपटॉप में मजा उठा सकते हैं और अपने लैपटॉप और कंप्यूटर में लाइव क्रिकेट, सीरियल, मूवीस और वेब सीरीज देख सकते हैं.
Instagram Reel Download कैसे करें
इस तरह से हम बहुत ही आसानी से Disney Plus Hotstar के मोबाइल प्लान को अपने लैपटॉप और कंप्यूटर में चला सकते हैं और अपनी पसंद की मूवीस और वेब सीरीज का मजा ले सकते हैं.
उम्मीद करता हूं आपको यह पोस्ट अच्छी लगी होगी और जरूर कुछ ना कुछ नया सीखने को मिला होगा दोस्तों यदि आपको यह पोस्ट अच्छी लगी तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करना.