हेलो दोस्तों आज इस पोस्ट में CSC VLE Identity Card Download कैसे करते हैं इसके बारे में बता रहा हूं तो बने रहे आप इस पोस्ट के अंत तक उसके बाद आप भी अपना CSC VLE ID Card डाउनलोड जरूर कर पाएंगे.

CSC मतलब की कॉमन सर्विस सेंटर दोस्तों यदि आप CSC VLE है, तो CSC सभी VLE को फ्री में CSC VLE Identity Card प्रोवाइड करती है जिसे Download करके और प्रिंट करके हम VLE Identity Card को अपने पॉकेट में रख सकते हैं या फिर जहां पर हम काम करते हैं अपने CSC सेंटर में लगा सकते हैं.
दोस्तों CSC VLE Identity Card भी नॉर्मल Identity Card के जैसा ही होता है जिसमें हमारी फोटो होती है, मोबाइल नंबर होता है, पता होता है, QR कोड होता है और CSC ID होती है.
कंप्यूटर में Digipay Setup कैसे करें
CSC VLE Card को आप या तो पॉकेट में रख सकते हैं या अपने कॉमन सर्विस सेंटर की दीवार में भी टांग सकते हैं और चाहे तो उसे अच्छे से बनवा कर अपने CSC सेंटर में काम करते समय अपने गले में भी डाल सकते हैं.
CSC VLE Card में क्या-क्या होता है और उसका यूज कैसे कर सकते हैं यह जानने के बाद चलिए आप जानते हैं कि अपनी CSC ID से VLE Identity Card डाउनलोड कैसे करते हैं.
CSC VLE Identity Card डाउनलोड कैसे करें –
अपनी CSC ID से CSC VLE Identity Card Download करने के लिए आगे बताएगा सभी स्टेप्स को ठीक से फॉलो करें उसके बाद आप भी अपना CSC VLE ID Card डाउनलोड जरूर कर पाएंगे.
CSC VLE Card डाउनलोड करने के लिए जरूरी चीजें –
- आपके पास फिंगरप्रिंट स्कैनर होना अनिवार्य है.
- आपके पास CSC ID होना चाहिए.
यदि आपके पास फिंगरप्रिंट स्केनर है और CSC ID भी है तो आप बहुत ही आसानी से अपनी CSC ID से अपना CSC VLE Identity Card Download जरूर कर पाएंगे तो चलिए अब अपना CSC VLE ID Card डाउनलोड करते हैं.
1. सबसे पहले आप अपने फिंगरप्रिंट स्कैनर को अपने कंप्यूटर से कनेक्ट करें.
2. कंप्यूटर से फिंगरप्रिंट स्कैनर कनेक्ट करने के बाद अब अपने कंप्यूटर में कोई भी ब्राउज़र ओपन करें मैं यहां पर क्रोम ब्राउजर ओपन कर रहा हूं.
मोबाइल में Morpho Finger Print Device Set कैसे करें
3. ब्राउज़र ओपन करने के बाद अब आपको ऊपर एक एड्रेस बार दिखाई देगा तो आपको उसमें register.csc.gov.in टाइप करना है और एंटर पर क्लिक करना है जिससे कि CSC की वेबसाइट ओपन हो जाएगी डायरेक्ट जाने के लिए यहां पर क्लिक करें – CSC Registration

4. कॉमन सर्विस सेंटर वेबसाइट ओपन हो जाने के के बाद आपको यहां पर बहुत सारे ऑप्शन दिखाई देंगे तो आप यहां पर My Account पर क्लिक करें.

5. अब आप की स्क्रीन में Login to your account पेज ओपन हो जाएगा तो अब हमें आप पर लॉग इन कर लेना है तो सबसे पहले हमें अपनी CSC ID डालना होगा, CSC ID डालने के बाद हमें फिंगरप्रिंट सिलेक्ट करना होगा, और उसके बाद कैप्चा कोड डालना होगा इतना करने के बाद जो चेक बुक दिखाई दे रहा है उस पर टिक लगाना है और हमें SUBMIT पर क्लिक करना है.

6. अब आप सबसे पहले जिस बॉक्स में CSC ID लिखा है वहां पर अपनी CSC ID डालें.
7. Modality के आगे आप FINGERPRINT को सेलेक्ट करें.
8. अब आपको जो कैप्चा कोड दिखाई दे रहा है उसे Captcha बॉक्स में डालें.
9. अब I confirm that I have read all the Terms And Conditions and agree to be bound by them. के आगे वाले चेकबॉक्स पर टिक लगाएं .

10. इतना सब करने के बाद अब आप SUBMIT पर क्लिक करें.
11. SUBMIT पर क्लिक करने के बाद अब आप रीडायरेक्ट हो जाएंगे फिंगरप्रिंट ऑथेंटिकेशन पेज में तो आपको यहां पर दिखाई देगा Scanning for registerd device please wait तो आपको आपका बायोमैट्रिक डिवाइस स्कैन होने का थोड़ा सा इंतजार करना है.

12. जैसे ही आपका बायोमेट्रिक डिवाइस स्कैन हो जाएगा तो अब आप ऊपर जो चेक Box दिखाई दे रहा है उस पर टिक लगाएं और उसके बाद Start Capture पर क्लिक करें.

13. Start Capture पर क्लिक करने के बाद अब आपके फिंगरप्रिंट स्कैनर का लाइट चालू हो जाएगा तो आपको अपना अंगूठा या फिर उंगली को फिंगरप्रिंट स्केनर में रख देना है जिससे कि आपका थम्प्रिंट या उंगलियों का निशान ले लिया जाएगा.
14. जैसी आपका थम्प्रिंट या फिर उंगलियों का निशान कैप्चर हो जाएगा तो आपको यहां पर दिखाई देगा Vailidating fingerprint… तो आपको थोड़ा सा इंतजार करना है और उसके बाद आप कॉमन सर्विस सेंटर स्कीम वेबसाइट में रीडायरेक्ट कर दिया जाएंगे.

15. अब आपके सामने आपकी CSC ID की प्रोफाइल ओपन हो जाएगी जहां पर आप को आप की CSC ID, मोबाइल नंबर, आपका स्टेट और आपका नाम दिखाई देगा.
16. अब हमें अपना CSC Identity Card डाउनलोड करना है तो आप यहां पर ID Card पर क्लिक करें.

17. ID Card पर क्लिक अब आपके कंप्यूटर में प्रिंट पेज ओपन हो जाएगा और वहीं पर प्रिंट प्रीव्यू मैं आप अपना CSC VLE आईडेंटि Card को भी देख सकते हैं.
18. दोस्तों आपको यहां पर जो प्रिंट में CSC VLE ID Card दिखाई दे रहा है आप देखेंगे कि आपको साइड में कलर बहुत कम दिखाई दे रहे इसलिए आपको यहां से प्रिंट नहीं करना है तो आपको इसे Cancel कर देना.

19. अब आप की स्क्रीन में आपका CSC VLE Identity Card दिखाई देगा जो की पूरी तरह से कलरफुल दिखाई देगा और जो देखने में भी अच्छा दिखाई देगा तो आपको यहां से जो अभी कलरफुल ID Card दिखाई दे रहा है उसका स्क्रीनशॉट निकालना है.

20. कंप्यूटर में स्क्रीनशॉट कैसे निकालते हैं यदि आपको नहीं पता तो आप इस पोस्ट को पढ़कर अपने कंप्यूटर में अपना CSC VLE ID Card का स्क्रीनशॉट निकाल सकते हैं.
21. CSC VLE Identity Card का स्क्रीनशॉट निकालने के बाद उसे आपको अपने कंप्यूटर में Save कर लेना है.
22. ID Card का स्क्रीनशॉट सेव करने के बाद अब आप उस ID Card को चाहे तो फोटोशॉप में अच्छे से सेट करके और अपने अनुसार साइज में कन्वर्ट करके प्रिंट निकाल सकते हैं या फिर आप डायरेक्ट लिए गए स्क्रीनशॉट का भी प्रिंट निकाल सकते हैं.
कंप्यूटर में Morpho Finger Print Device Set कैसे करें
23. अब हमने सक्सेसफुली अपना CSC VLE Identity Card डाउनलोड कर लिए हैं.
इससे आप भी अपना CSC ID Card डाउनलोड कर सकते हैं और अपने CSC VLE Identity Card को अपने पॉकेट में या फिर अपने CSC सेंटर में लगा सकते हैं, उम्मीद करता हूं आपको यह पोस्ट अच्छी लगी होगी और जरूर कुछ ना कुछ नया सीखने को मिला होगा.
दोस्तों यदि आपको यह पोस्ट अच्छी लगी तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें और अब मैं आपसे मिलूंगा नेक्स्ट पोस्ट में तब तक के लिए Bye…