Computer में Microphone Setup कैसे करें/How to Set Mic to Windows PC
हेलो दोस्तों आज इस post में अपने computer में microphone setup या mic set कैसे करते है इसकी पूरी जानकारी शेयर कर रहा हु तो आप बने रहे इस post में और जाने कैसे microphone सेट किया जाता है.
यदि हमें मोबाइल में वीडियो कॉल या किसी टाइप की ऑडियो, वीडियो recording करनी होती है तो हम वह बड़ी ही आसानी से कर लेते है क्यूंकि हमारे मोबाइल फ़ोन में पहले से ही microphone setup होता है जिससे हमें वीडियो कॉल या ऑडियो, वीडियो recording करते समय कोई भी दिक्कत नहीं आती है और हम बड़े ही आसानी से सब कुछ कर पते है.
अब यदि बात करें computer की तो computer में पहले से microphone set नहीं आता है computer में ऑडियो recording के लिए हमें microphone को अलग से सेट करना होता है, अपने computer में ऑडियो record करने के लिए हमें मार्केट से microphone खरीद कर लाना होता है और अपने computer में लगाना होता है उसके बाद ही हम computer में ऑडियो record कर सकते है.
जब हम computer के लिए microphone खरीद कर लाते है और उसके बाद computer में लगते है तो उसके बाद भी कभी कभी हम ऑडियो record नहीं कर पाते है क्यूंकि computer में microphone लगाने के बाद हमें computer में कुछ सेटिंग्स भी करनी होती है उसके बाद हम computer में ऑडियो record कर सकते है.
Computer में Clean Audio Record कैसे करें/How To Record Clear Voice
microphone लगाने के बाद जब हम अपने computer में कुछ record करते है तो कभी कभी अच्छी recording नहीं होती है क्यूंकि हमने अच्छे से microphone setting नहीं किये होते है इस लिए हम अच्छा ऑडियो record नहीं कर पते है, यदि computer में अच्छी ऑडियो recording करनी है तो उसके लिए इम्पोर्टेन्ट है की हम अच्छे से microphone setup करे.
computer में अच्छी ऑडियो recording के लिए हमें एक तो अच्छे से microphone setup करने की जरुरत होती है और दूसरा की हम अच्छा microphone खरीद कर लाये जिससे और भी अच्छी recording कर पाए यदि हमारा microphone ही अच्छा नहीं होगा तो recording अच्छी कैसे होगी तो microphone खरीदते समय इस बात का ध्यान रखे की आपको अच्छा बाला microphone खरीदना है बाकि सेटिंग्स तो हम computer से कर सकते है और ऑडियो की quality को और अच्छी कर सकते है.
बहुत लोग computer से recording तो करते है पर recording के टाइम साउंड लेवल का ध्यान रखते है इस कारन उनकी ऑडियो क्वालिटी ख़राब हो जाती है जैसा की मेने बताया हूँ की अच्छा ऑडियो record करने के लिए microphone की अच्छे से सेटिंग करनी होती है तो हम जो भी सेटिंग्स करेंगे उनमे से एक सेटिंग साउंड लेवल की भी होगी जिससे की हम अच्छा से अच्छा ओडीओ record कर सके तो चलिए दोस्तों सूरु करते है और जानते है की कैसे हम अपने computer में microphone setup कर सकते है.
Windows 7 PC में Microphone Setting कैसे करें / Microphone Setup –
अपने computer में microphone setting या mic set करने आगे बताये गए सभी स्टेप्स को ठीक से फॉलो करे उसके बाद आप भी अपने computer में microphone setup जरूर पाएंगे तो चलिए दोस्तों सुरु करते है.
1. सबसे पहले आप मार्केट जाये और अपने computer के लिए एक अच्छी क्वालिटी का microphone खरीद कर लाये.
2. अब आप microphone को अपने computer से कनेक्ट करे, कनेक्ट करने के लिए microphone प्लग को आप को अपने computer के microphone जैक में लगाए जहा एक microphone आइकॉन आपको दिखाई देगा तथा microphone जैक का कलर गुलाबी रंग का होगा.
Computer Speed कैसे बढ़ाएं / How to Speed Up Windows 10 Computer
3. microphone को computer से कनेक्ट करने के बाद अब आप हमें अपने computer में microphone setup करना होगा.
4. अपने computer में microphone setting करने के लिए सबसे पहले आप Start पर क्लिक करे.
5. अब आप यहां पर Control panel पर क्लिक करें और Control panel ओपन करें.
6. Control panel ओपन हो जाने के बाद आपको बहुत सारे ऑप्शन दिखाई देंगे आप यहां पर Hardware and Sound पर क्लिक करें.
7. Hardware and Sound पर क्लिक करने के बाद आपको कुछ ऑप्शन और दिखाई देंगे आप यहां पर Sound पर क्लिक करें.
8. अब computer स्क्रीन में Sound Window ओपन हो जाएगी आप यहां पर Recording पर क्लिक करें.
9. अब आपको यहां पर Microphone दिखाई देगा आप Microphone पर दो बार क्लिक करें.
10. अब आप यहां पर Listen पर क्लिक करें.
11. अब आप यहां पर Listen to this devide के आगे Tick करें.
12. अब आप Levels पर क्लिक करें.
13. अब आप यहां पर Microphon को 80 पर सेट करें और Microphon Boost को 10 में सेट करें आप इमेज में भी देख सकते हैं कैसे सेट कर रहे हैं.

14. अब आप OK पर क्लिक करें.
15. अब यहां पर आपको एक बार और OK पर क्लिक करना है.

16. अब आपके computer में microphone setup complete हो गया है.
17. अब आप अपने computer में microphone से कुछ record करके देखें.
18. अब आपका microphone आपके computer में अच्छे से बात करने लग गया है.
इस तरह से हम अपने computer में microphone setup कर सकते हैं और एक अच्छी recording या एक अच्छी ऑडियो recording कर सकते हैं उम्मीद करता हूं आपको यह post अच्छी लगी होगी और जरूर कुछ ना कुछ नया सीखने को मिला होगा दोस्तों यदि आपको यह post अच्छी लगी तो अपने दोस्तों के साथ Whatsapp और Facebook में शेयर जरूर करें.
Computer के लिए Free Video Editor बिना Watermark
दोस्तों कैसी लगी आपको यह post बताना जरूर यदि आपको कोई problem आए तो आप comments करना मैं आपकी help जरूर करूंगा अगली post में फिर से मिलेंगे तब तक के लिए bye…
मेरे लिए आपका पोस्ट बहुत ही मददगार साबित होगा