हेलो दोस्तों आज इस पोस्ट में ZIP File को UNZIP कैसे करते हैं इसके बारे में बता रहा हूं तो पोस्ट को लास्ट तक जरूर पढ़ें उसके बाद आप भी किसी भी ZIP File को UNZIP जरूर कर पाएंगे.

यदि आप इंटरनेट से files डाउनलोड करते रहते हैं तो आपने कभी ना कभी ZIP file या rar file को जरूर देखे होंगे या इनके बारे में जरूर सुना होगा.
rar file को मैनेज करना आसान होता है सरवर में अपलोड करना आसान होता है और इसे डाउनलोड करना भी आसान होता है इसलिए बहुत सी जगहों पर इंटरनेट में rar file कया zip file अपलोडिंग और डाउनलोडिंग की जाती है, और हम ZIP File को UNZIP किए बिना यूज नहीं कर पाते हैं इससे पहले कि हम यह जाने की ZIP File को UNZIP कैसे करते हैं आइए पहले जान लेते हैं कि ZIP File क्या है.
Zip File क्या है –
zip file को अर्चिव file फ़ॉर्मेट भी बोलते हैं जिसका use डाटा कंप्रेस करने के लिए और एक से ज्यादा file को एक file में कन्वर्ट करने के लिए किया जाता है.
zip file का use करके हम एक से अधिक files को ZIP file में परिवर्तित कर सकते हैं और फिर आसानी से शेयर कर सकते हैं.
Email Block कैसे करें (Block Spam Email)
मान लीजिए कि हमें 10 डॉक्यूमेंट एक साथ इंटरनेट में अपलोड करना है ताकि कोई user उन्हें डाउनलोड कर सके तो ऐसे में हमें 10 डॉक्यूमेंट को 10 बार अपलोड करना होगा और जो भी उन डॉक्यूमेंट को डाउनलोड करना चाहते हैं उन्हें भी 10 डॉक्यूमेंट को अलग-अलग करके डाउनलोड करना होगा इससे की अपलोड करने वाले और डाउनलोड करने वाले दोनों का ही एक्स्ट्रा टाइम use हो जाता है.
zip file में हम सभी 10 डॉक्यूमेंट को सिर्फ एक ही zip File में या rar file में कन्वर्ट कर सकते हैं और सिर्फ एक बार में ही अपलोड करके जो भी उसे डाउनलोड करना चाहते हैं एक ही file डाउनलोड करके उसे अंदर के सभी 10 डॉक्यूमेंट को use कर सकते हैं.
Full Page Screenshot कैसे निकाले
zip और rar file का use करके हम डाटा को कंप्रेस और Milti file को एक file में कन्वर्ट करने के साथ साथ अपने डाटा को या कहें तो ZIP file के अंदर जो भी files होती है उनको वायरस से भी सिक्योर कर सकते हैं.
zip File zip फ़ॉर्मेट में होती है यानी कि इसे हम डायरेक्ट use नहीं कर सकते हैं इसके अंदर क्या है देखने के लिए पहले zip file को Unzip करना पड़ता है उसके बाद हम जिनके अंदर की सभी files का use आसानी से कर पाते हैं, zip File की सिक्योरिटी के लिए हम zip file create करते टाइम पासवर्ड ही सेट कर सकते हैं टाइपिंग जब भी कोई संजीव करें तो बिना पासवर्ड के Unzip ना कर पाए.
Zip File को कैसे पहचाने –
किसी भी file को पहचानने के लिए हम एक्सटेंशन का use करते हैं मतलब हम यह देखते हैं कि file किस फॉरमैट की है या उसका एक्सटेंशन क्या है ,जैसे म्यूजिक का एक्सटेंशन होता है MP3, MP4 उसी तरह zip file का भी अलग होता है.
zip file के भी एक से ज्यादा एक्सटेंशन use किए जाते हैं पर इसके दो सबसे ज्यादा use किए जाने वाले एक्सटेंशन है या फॉर्मेट है, और वह एक्सटेंशन नाम है zip और rar यदि आप किसी file के अंत में .zip या .rar देखते हैं तो वह एक zip file होती है.
किसी भी ZIP File को अपने कंप्यूटर में यूज करने के लिए सबसे पहले हमें ZIP File को UNZIP करना होगा तो चलिए जानते हैं कि किसी भी ZIP File को UNZIP कैसे करते हैं.
कंप्यूटर में ZIP File को UNZIP कैसे करें –
अपने कंप्यूटर में किसी भी ZIP File को UNZIP करने के लिए आगे बताए गए सभी स्टेट को ठीक से फॉलो करें उसके बाद आप भी ZIP File को UNZIP जरूर कर पाएंगे.
1. अपने कंप्यूटर में ZIP File को UNZIP करने के लिए सबसे पहले हमें जरूरत पड़ेगी WinRAR सॉफ्टवेयर की तो सबसे पहले हमें अपने कंप्यूटर में WinRAR सॉफ्टवेयर को डाउनलोड और इंस्टॉल करना होगा.
2. सबसे पहले आप अपने कंप्यूटर में WinRAR वेबसाइट ओपन डायरेक्ट जाने के लिए यहां पर क्लिक करें – WinRAR
3. WinRAR वेबसाइट ओपन हो जाने के बाद Download WinRAR बटन पर क्लिक करें.

4. अब आपको यहां पर WinRAR सॉफ्टवेयर को Buy करने के लिए दिखाई देगा और उसके कुछ फीचर्स के बारे में भी बताया जाएगा तो आपको थोड़ा नीचे Scroll करना है और Download WinRAR बटन पर क्लिक कर देना है.

5. अब आपके कंप्यूटर में winrar सॉफ्टवेयर डाउनलोड होना शुरू हो जाएगा तो डाउनलोड पूरा होने का इंतजार करें.

6. Winrar सॉफ्टवेयर डाउनलोड हो जाने के बाद अब आप अपने कंप्यूटर में डाउनलोड फोल्डर ओपन करें.
7. अब आपको यहां पर Winrar सॉफ्टवेयर दिखाई देगा तो आप उस पर डबल क्लिक करें.

8. Winrar सॉफ्टवेयर में डबल क्लिक करने पर Winrar Installer ओपन हो जाएगा तो आप यहां पर Install पर क्लिक करें.

9. अब आपको यहां पर Winrar सॉफ्टवेयर के फीचर्स के बारे में दिखाया जाएगा तो आपको यहां पर OK पर क्लिक करना है.

10. अब आपको दिखाई देगा Winrar has been successfully installed.

11. Winrar सॉफ्टवेयर इंस्टॉल हो जाने के बाद अब आप किसी भी ZIP File को UNZIP जरूर कर पाएंगे.
12. अब आप अपने कंप्यूटर में उस फोल्डर को ओपन करें जहां पर ZIP File है.
13. अब आप ZIP File के ऊपर Mouse Cursor ले जाएं और Right क्लिक करें.

14. अब आपके यहां पर बहुत सारे ऑप्शन दिखाई देंगे तो आप यहां पर Extract Here पर क्लिक करें.

15. Extract Here पर क्लिक करने के बाद अब ZIP File UNZIP होना शुरू हो जाएगी तो ZIP File पूरी तरह से UNZIP होने का आपको Wait करना है.
16. जैसे ही ZIP File पूरी तरह से UNZIP होगी आपको वहीं पर जिस नाम से ZIP File थी उसी नाम का एक फोल्डर दिखाई देगा और ZIP File के अंदर जो भी File रही होगी वह आपको उस फोल्डर के अंदर मिल जाएगी.

17. अब हमारी ZIP File सक्सेसफुली UNZIP हो चुकी है.
18. इसी तरह से आप और भी ZIP File को UNZIP कर सकते हैं.
Audio Edit कैसे करें / Best Audio Editor Software
इस तरह से हम अपने कंप्यूटर में किसी भी ZIP File को UNZIP कर सकते हैं और जो भी File ZIP File के अंदर है उन्हें देख सकते हैं या फिर उन File का यूज कर सकते हैं.
उम्मीद करता हूं आपको यह पोस्ट अच्छी लगी होगी और जरूर कुछ ना कुछ नया सीखने को मिला होगा दोस्तों यदि आपको यह पोस्ट अच्छी लगी तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें मैं आपसे मिलूंगा नेक्स्ट पोस्ट में तब तक के लिए Bye..