हेलो दोस्तों आज इस पोस्ट में आधार कार्ड कैसे निकाले (Aadhar Card Kaise Nikale) इसके बारे में बता रहा हूं, तो पोस्ट को लास्ट तक जरूर पढ़ें उसके बाद आप भी अपने आधार कार्ड को जरूर निकाल पाएंगे.

दोस्तों मैंने पिछली पोस्ट में बताया था की आधार कार्ड स्टेटस चेक कैसे करते हैं उस पोस्ट की मदद से आप अपने आधार कार्ड की स्टेटस चेक कर सकते हैं, और जान सकते हैं कि आपका आधार कार्ड बना है या नहीं और आज हम इस पोस्ट में जानने वाले हैं कि यदि स्टेटस चेक करने के बाद दिखाई देता है कि हमारा आधार कार्ड बन गया है तो उसे कैसे निकालना है. आधार कार्ड कैसे निकाले (Aadhar Card Kaise Nikale).
आधार कार्ड बनवाने या फिर अपडेट करवाने के बाद आधार कार्ड पोस्ट के माध्यम से हमारे घर तक पहुंचता है, Aadhaar card को पोस्ट के माध्यम से हमारे घर तक आने में 15 दिन से 30 दिन लग जाते हैं या इससे अधिक समय भी लग जाता है.
नया आधार कार्ड बनवाने या फिर आधार कार्ड अपडेट करवाने के बाद हमें आधार कार्ड की जरूरत पड़ती है, और आधार कार्ड पोस्ट के माध्यम से आता है जिसका इंतजार हम नहीं करना चाहते हैं, हमें तुरंत ही आधार कार्ड की जरूरत पड़ती है, ऐसे में हम आधार कार्ड को ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं या फिर आधार कार्ड निकाल सकते हैं.
ऑनलाइन आधार कार्ड डाउनलोड करने के बाद हम ई-आधार कार्ड को प्रिंट भी कर सकते हैं और उस Aadhaar card का उपयोग जहां भी करना चाहे कर सकते हैं.
ऑनलाइन आधार कार्ड निकालने के लिए हमारे पास Aadhaar Number / Enrolment ID (EID) / Virtual ID (VID) इन तीनों में से कुछ ना कुछ होना चाहिए और इसी के साथ साल हमारे आधार कार्ड में हमारा मोबाइल नंबर Updated रहना चाहिए, तथा हमारे पास आधार कार्ड में रजिस्टर्ड मोबाइल होना चाहिए.
आधार कार्ड कैसे निकाले (Aadhar Card Kaise Nikale) –
आधार कार्ड कैसे निकाले (Aadhar Card Kaise Nikale) निकालने के लिए आगे बताए गए सभी स्टेप्स को ठीक से फॉलो करें उसके बाद आप भी अपना ई आधार कार्ड या Digital Aadhaar card जरूर निकाल पाएंगे.
1. सबसे पहले आप अपने कंप्यूटर या मोबाइल में कोई भी ब्राउज़र ओपन करें तो मैं यहां पर क्रोम ब्राउजर ओपन कर रहा हूं.
समग्र आईडी पता कैसे करें / Find Your Samagra ID
2. ब्राउज़र ओपन हो जाने के बाद अब आप https://uidai.gov.in/ वेबसाइट ओपन करें डायरेक्ट जाने के लिए यहां क्लिक करें – UIDAI
3. अब आपकी Screen में UIDAI वेबसाइट ओपन हो जाएगी.

4. अब आप यहां पर थोड़ा सा स्क्रॉल करके नीचे जाएं आपको यहां पर बहुत सारे ऑप्शन दिखाई देंगे तो आप यहां पर Get Aadhaar > पर क्लिक करें.

5. Get Aadhaar > पर क्लिक करने के बाद अब आपको बहुत सारे ऑप्शन दिखाई देंगे तो अब आप यहाँ पर Download Aadhaar > पर क्लिक करें.

6. अब आपको यहां पर Aadhaar Number / Enrolment ID (EID) / Virtual ID (VID) यह 3 ऑप्शन दिखाई देंगे.
7. यदि आपको आपका आधार नंबर पता है तो आप यहां पर Aadhaar Number सेलेक्ट करें, यदि आपके पास आधार कार्ड बनवाते समय दी गई पावती है जिसमें Enrolment ID (EID) नंबर होता है तो आप यहां पर Enrolment ID (EID) सेलेक्ट करें, यदि आपके पास Virtual ID (VID) तो आप Virtual ID (VID) सेलेक्ट करें.

मेरे पास आधार कार्ड अपडेट करवाते समय या फिर नया आधार कार्ड बनवाते समय दी गई पावती है जिसमें अपडेट रिक्वेस्ट नंबर / Enrolment ID (EID) होती है तो मैं यहां पर Enrolment ID (EID) सेलेक्ट करूंगा.
8. अब हमें आधार कार्ड बनवाते समय या फिर अपडेट करवाते समय मिली हुई पावती को निकाल लेना है जिसमें Enrolment ID (EID) जो कि 14 अंक की होती है वह होती है और Date और समय भी होता है.

9. अब आपको यहां पर सबसे पहले EID यानी कि अपडेट रिक्वेस्ट नंबर या फिर Enrolment ID डालना है जो आपको आधार कार्ड बनवाते समय आधार कार्ड अपडेट करवाते समय दी गई पावती में मिल जाएगी जो कि 14 अंकों की होती है.
10. 14 अंक की Enrolment ID डालने के बाद अब हमें Date और समय भी डालना होगा, Date और समय भी हमें पावती में ही मिलेगा, तो अब आप यहां पर कैलेंडर के आइकॉन पर क्लिक करें.

11. कैलेंडर के आइकॉन पर क्लिक करने के बाद कैलेंडर ओपन हो जाएगा तो आप यहां पर सबसे पहले Date सेलेक्ट करें.
12. Date सेलेक्ट करने के बाद अब आपको कैलेंडर के नीचे घड़ी का आइकॉन दिखाई देगा तो अब आप घड़ी के आइकॉन पर क्लिक करें.

13. घड़ी के आइकॉन पर क्लिक करने के बाद अब आपको यहां पर सही टाइम सेलेक्ट कर लेना है जो कि पावती में दिखाई दे रहा है.

14. Enrolment ID, Date और समय डालने के बाद अब आपको यहां पर एक कैप्चा कोड दिखाई देगा तो उस कैप्चा कोड को Captcha Verification के नीचे वाले बॉक्स में डालें.
15. अब आप यहां पर Send OTP पर क्लिक करें.

16. अब आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर में एक OTP आ जाएगा जिससे आपको यहां पर Enter OTP के नीचे वाले बॉक्स में डाल देना है.

17. अब आपको यहां पर Take a Quick Survey दिखाई देगा.

- आप 1 Did you know that you can order Reprint of Aadhaar letter from UIDAI website? इस ऑप्शन के नीचे Yes सेलेक्ट करें.
- अब आप 2 In how many days did you receive the Reprinted Aadhaar Letter after getting SMS from India Post? इस ऑप्शन के नीचे 6-10 days सेलेक्ट करें.
18. अब आप थोड़ा स्क्रॉल करके नीचे जाएं तो आपको यहां पर Verify and Download का ऑप्शन दिखाई देगा तो आप Verify and Download पर क्लिक करें.

19. Verify and Download पर क्लिक करने के बाद अब आपके कंप्यूटर या मोबाइल में EAadhar नाम की pdf फाइल डाउनलोड हो जाएगी.

20. EAadhar नाम की pdf फाइल डाउनलोड हो जाने के बाद अब आप उसे ओपन करें.
21. जैसे ही आप EAadhar की pdf फाइल को ओपन करेंगे तो आपको यहां पर Password required दिखाई देगा मतलब कि हमें यहां पर पासवर्ड डालना होगा.
22. यहां पर पासवर्ड जिसका आधार कार्ड है उसके नाम के शुरू के 4 अक्षर कैपिटल और जन्म का वर्ष डालना होगा.
उदाहरण के लिए यह जिसका आधार कार्ड है उनका नाम Hitesh है और उनका जन्म का वर्ष 1997 है तो यहां पर पासवर्ड HITE1997 इस तरह से डालना होगा.
23. तो अब मैंने आपको बता दिया हूं कि हमें पासवर्ड किस तरह से डालना होगा तो चलिए अब आप अपने नाम के 4 अक्षर कैपिटल में लिखें और उसके बाद अपने जन्म का वर्ष डालें.
24. पासवर्ड डालने के बाद अब आप Submit पर क्लिक करें.

25. अब हमारी स्क्रीन में आधार कार्ड ओपन हो जाएगा.

26. अब यदि हम आधार कार्ड को प्रिंट करना चाहे तो प्रिंट भी कर सकते हैं और आधार कार्ड को हार्ड कॉपी में प्राप्त कर सकते हैं.
27. अब हमने सक्सेसफुली अपना आधार कार्ड निकाल लिए हैं या कहे तो अपना ई आधार कार्ड निकाल लिए हैं और उसे प्रिंट भी कर लिए हैं.
खसरा कैसे निकाले / जमीन का खसरा ऑनलाइन कैसे निकालते हैं
इस तरह से हम अपना आधार कार्ड (Aadhar Card Kaise Nikale) निकाल सकते हैं, और आधार कार्ड निकालने के बाद उसे प्रिंट करके Aadhaar card को जहां भी इस्तेमाल करना चाहे वह हम बहुत ही आसानी से कर सकते हैं.
उम्मीद करता हूं आपको यह पोस्ट अच्छी लगी होगी और जरूर कुछ ना कुछ नया सीखने को मिला होगा, दोस्तों यदि आपको यह पोस्ट अच्छी लगी तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें मैं आपसे मिलूंगा नेक्स्ट पोस्ट में तब तक के लिए Bye जय हिंद.
Tags :- आधार कार्ड कैसे निकाले (Aadhar Card Kaise Nikale), ऑनलाइन आधार कार्ड कैसे निकाले, ई-आधार डाउनलोड, aadhar card download kaise karte hain, e aadhar kaise nikale.