Digital Signature certificate से डॉक्यूमेंट को Digital Sign कैसे करें

होमअच्छी जानकारीDigital Signature certificate से डॉक्यूमेंट को Digital Sign कैसे करें

हेलो दोस्तों आज इस पोस्ट में Digital Signature certificate से डॉक्यूमेंट को Digital Sign कैसे करते हैं इसके बारे में बता रहा हूं तो पोस्ट को पूरी जरूर पढ़ें.

Digital Signature certificate से डॉक्यूमेंट को Digital Sign कैसे करें

एमपी ऑनलाइन और सीएससी सेंटर से आय प्रमाण पत्र और स्थानीय निवासी प्रमाण पत्र बनाने के लिए स्वघोषणा पत्र और आधार कार्ड को Digital Signature certificate की मदद से Digital Sign करना होता है उसके बाद ही हम आय प्रमाण पत्र और स्थानीय निवासी प्रमाण पत्र बना पाते हैं.

किसी भी डॉक्यूमेंट को डिजिटाली साइन करने के लिए हमारे पास Digital Signature certificate होना बहुत अनिवार्य है यदि आपके पास Digital Signature certificate है तो आप किसी भी डॉक्यूमेंट को डिजिटाली साइन कर सकते हैं और किसी भी व्यक्ति का आय प्रमाण पत्र और स्थानीय निवासी प्रमाण पत्र बना सकते हैं.

आज इस पोस्ट में हम सीखेंगे की आय प्रमाण पत्र बनाने के लिए डॉक्यूमेंट को Digital Signature certificate से डॉक्यूमेंट कोड डिजिटाली साइन कैसे करते हैं.

डॉक्यूमेंट को डिजिटाली साइन करने के लिए आपको सबसे पहले स्वघोषणा पत्र प्रिंट कर लेना है और अपने कस्टमर से भरवा लेना है उसके बाद उसे स्कैन करके अपने कंप्यूटर में ले लेना है और आधार कार्ड को भी स्कैन करके कंप्यूटर पर ला लेना है उसके बाद हम आगे की प्रोसेस पर चलेंगे.

Digital Signature certificate से डॉक्यूमेंट को Digital Sign कैसे करें –

डॉक्यूमेंट को डिजिटाली साइन करने की प्रोसेस काफी जटिल है इसमें कई बातों का ध्यान रखना अनिवार्य होता है इस लिए डॉक्यूमेंट को डिटली साइन कैसे करते हैं इसके लिए हमने एक वीडियो बना दिए है वीडियो में ध्यान से देख के आप डॉक्यूमेंट को डिजिटाली साइन कर सकते हैं.

वीडियो को हम यहाँ पर जोड़ रहे हैं और आप इस लिंक पर क्लिक कर के भी वीडियो देख सकते हैं Digital Signature certificate से डॉक्यूमेंट को Digital Sign कैसे करें.

Related Stories

Leave A Reply

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

thirteen − four =