मोबाइल में 5G Internet कैसे चलाएं

होमएंड्रॉयडमोबाइल में 5G Internet कैसे चलाएं

जिओ और एयरटेल ने अपना 5G Internet लॉन्च कर दिया है और दोनों ही कंपनी के तरफ से फ्री अनलिमिटेड 5G इंटरनेट दिया जा रहा है जिसमें आप कितना भी 5G डाटा उपयोग कर सकते हैं वह भी बिना किसी शुल्क के और यही अभी के 5G Internet की सबसे अच्छी बात है.

मोबाइल में 5G इंटरनेट कैसे चलाएं

हेलो दोस्तों आज इस पोस्ट में जानेंगे कि हम अपने मोबाइल में 5G Internet किस तरह से चला सकते हैं और फ्री अनलिमिटेड 5G डाटा का मजा ले सकते हैं तो पोस्ट को पूरा जरूर पढ़ें उसके बाद आप भी अपने मोबाइल में 5G Internet चलो चला पाएंगे.

जियो और एयरटेल ने कई शहरों में कई शहरों में अपना 5G Internet शुरू कर दिए जिसके तहत दोनों ही कंपनी फ्री में हाई स्पीड अनलिमिटेड 5G Internet दे रही है 5G कौन-कौन से शहरों में शुरू हुआ है यह आप उनकी वेबसाइट में जाकर भी चेक कर सकते हैं.

Mobile Gamers के लिए Best Gaming Kit

आपके शहर में यह आप जहां पर रहते हैं वहां पर 5G Internet उपलब्ध है या नहीं यह आप अपने मोबाइल में 5G सेटिंग चालू करके भी पता लगा सकते हैं या फिर आप किसी और के मोबाइल में 5G चल रहा हो तो उसे देख कर भी पता लगा सकते हैं कि आपके शहर में 5G उपलब्ध है, या फिर आप जिओ एयरटेल जो भी सिम उपयोग कर रहे हैं उनकी ऑफिशल वेबसाइट में जाकर भी कौन-कौन से शहरों में 5G चल रहा है इसकी जानकारी ले सकते हैं.

मोबाइल में 5G Internet चलाने के लिए सबसे पहले तो हमें पता होना चाहिए कि हमारे शहर में 5G Internet उपलब्ध है या नहीं यदि हां तो हम अपने मोबाइल में कुछ थोड़ी सी सेटिंग चेंज करके 5G Internet का मजा उठा सकते हैं.

Wi-Fi Calling क्या है और Wifi Calling Enable कैसे करते हैं

मोबाइल में 5G Internet चलाने के लिए आपका मोबाइल 5G सपोर्टेड होना चाहिए यदि आपने कोई 5G सपोर्टेड मोबाइल लिए हैं तो आप उसमें कुछ थोड़ी सी सेटिंग को चेंज करके 5G Internet चला सकते हैं और हाई स्पीड इंटरनेट का मजा ले सकते हैं.

मोबाइल में 5G Internet चलाने के लिए क्या करें –

अपने 5G सपोर्टेड मोबाइल में 5G Internet चलाने के लिए मैंने आगे कुछ सेटिंग्स बताया हूं यदि आप उन सभी सेटिंग को अपने मोबाइल में अच्छे से कर लेते हैं तो आपके मोबाइल में भी 5G चलना शुरू हो जाएगा.

नोट – कृपया ध्यान दें मेरे पास रियलमी का 5G मोबाइल है जिसमें ही में 5G सेटिंग चालू करना बताने वाला हूं यदि आपके पास कोई दूसरी कंपनी का मोबाइल है तो कुछ ऑप्शन आगे पीछे या फिर किसी और नाम से भी हो सकते हैं तो थोड़ा अलग अलग ऑप्शन को ट्राई करें.

1. सबसे पहले आप अपने मोबाइल में सेटिंग्स ओपन करें.

2. सेटिंग्स ओपन हो जाने के बाद अब आप Mobile Network पर क्लिक करें.

मोबाइल में 5G इंटरनेट कैसे चलाएं

3. मोबाइल नेटवर्क में आ जाने के बाद अब आपको ऊपर सिम दिखाई देगी तो आप सिम पर क्लिक करें.

मोबाइल में 5G इंटरनेट कैसे चलाएं

4. यहां पर कुछ ऑप्शन दिखाई देंगे तो आप यहां पर Prefered network type पर क्लिक करें.

मोबाइल में 5G इंटरनेट कैसे चलाएं

5. अब आपके यहां पर दो-तीन ऑप्शन दिखाई दे सकते हैं तो यहां पर आप उस ऑप्शन को सिलेक्ट करें जिसमें 5G लिखा हो वह कुछ इस तरह से हो सकता है 5G/4G/3G/2G (Auto) या 5G/4G तो आपको इनमें से जो भी दिखाई दे रहा है उस ऑप्शन को सिलेक्ट कर लेना है.

मोबाइल में 5G इंटरनेट कैसे चलाएं

6. इतना करने के बाद अब आपको ऊपर देखना है कि आपके मोबाइल में कौन सा नेटवर्क आ रहा है 4G या 5G यदि अभी भी 4G नेटवर्क ही आ रहा है तो आप एक बार बैक बटन पर क्लिक करें.

7. अब आपको यहां पर More Settings दिखाई देगी तो आप इस पर क्लिक करें.

मोबाइल में 5G इंटरनेट कैसे चलाएं

8. अब यहां पर कुछ और ऑप्शन दिखाई देंगे तो आप 5G Network Mode पर क्लिक करें.

मोबाइल में 5G इंटरनेट कैसे चलाएं

9. अब आप यहां पर NSA + SA Mode या फिर Automatic (Default) को सेलेक्ट करें.

मोबाइल में 5G इंटरनेट कैसे चलाएं

10. अब आप कुछ सेकेंड इंतजार करें और ऊपर नेटवर्क में देखें नेटवर्क 4G की जगह 5G दिखाने लगेगा और अब आप 5G हाई स्पीड इंटरनेट का मजा ले पाएंगे.

11. ध्यान दें कि मोबाइल में 5G चलाने के लिए आपके मोबाइल में 5G सपोर्ट होना चाहिए, यदि आपका मोबाइल 5G सपोर्ट है और ऊपर बताई की सेटिंग आपने कर लिए हैं फिर भी 5G नेटवर्क नहीं मिल रहा है 4G ही दिख रहा है तो हो सकता है आप जिस एरिया में रहते हैं उस जगह 5G नेटवर्क मौजूद नहीं है.

Mobile App Hide कैसे करें

12. आप अपने शहर में अलग-अलग जगहों पर जाकर 5G नेटवर्क चेक कर सकते हैं आपको कहीं ना कहीं 5G नेटवर्क जरूर मिल जाएगा, अभी यह है कि नेटवर्क हर जगह मौजूद नहीं है जैसे कि शहरों के आखिरी इलाके में गांव में आपकी तरफ भी 5G नेटवर्क नहीं मिल रहा है तो आपके इधर 5G नेटवर्क आते तक आपको इंतजार करना होगा.

इस तरह से हम अपने मोबाइल में 5G सेटिंग करके मोबाइल में 5G Internet चला सकते हैं, उम्मीद करता हूं आपको यह पोस्ट अच्छी लगी होगी और जरूर कुछ ना कुछ नया सीखने को मिला होगा दोस्तों यदि आपको यह पोस्ट अच्छी लगी तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें.

Recent Articles

Related Stories

1 Comment

Leave A Reply

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

fifteen + 5 =