हेलो दोस्तों आज इस post में Android Mobile App hide कैसे करते हैं इसके बारे में बता रहा हूं.

हमारे mobile में कुछ ऐसे Apps होते हैं जिन्हें हम Hide (छुपा) कर रखना चाहते हैं और उन Apps को किसी को दिखाना नहीं चाहते हैं क्योंकि कुछ Apps बहुत लोगों को बहुत ज्यादा पसंद आते हैं और यदि उनके पसंद के Games हमारे mobile में दिख जाते हैं तो वह Games खेलने लगते हैं या फिर Apps का use करने लगते हैं।
यदि हम अपने Mobile के कुछ Apps को छुपाकर रखना चाहते हैं तो हम अपने Android mobile में आसानी से अपने apps hide कर सकते हैं App hide करने के बाद हम जो भी Apps को Hide करेंगे वह App कोई और नहीं देख पाएगा।
Android Mobile में Mobile Number Blacklist में कैसे डालें
Apps hide करते time password set कर सकते हैं यदि किसी ने App hide feature को देख भी लिया तो वह हमारे Hide app तक नहीं पहुंच पाएंगे क्योंकि जहां पर हमारे Hide app होंगे वहां पर lock लगा होगा जिससे वह हमारे Hide apps को नहीं देख पाएंगे।
पिछले जो Android version आते थे उनमें App hide का Feature पहले से ही आता था जिसकी मदद से हम किसी भी Apps को Hide कर सकते थे. पर अभी जो Android के New version आ रहे हैं इन पर ऐसा कोई Feature नहीं होता जिसकी मदद से हम अपने Mobile apps को hide कर सके पर यदि हम custom launcher use करें तो हमें Feature मिल जाता है जिसकी मदद से हम Apps को hide कर सकते हैं तो चलिए दोस्तों start करते हैं और अपने mobile apps hide करते हैं।
HiOS Launcher Use करके App Hide कैसे करें –
अपने मोबाइल में Install Application को Hide करने के लिए आगे बताए गए सभी स्टेप्स को ठीक से फॉलो करें उसके बाद आप भी Apps Hide जरूर कर पाएंगे
1. सबसे पहले आप अपने मोबाइल में Play Store ओपन करें और यहां से HiOS Launcher डाउनलोड और इंस्टॉल करें. HiOS Launcher
2. HiOS Launcher Install हो जाने के बाद अब आप अपने मोबाइल की बीच वाली Home बटन पर क्लिक करें।
3. अब आप यहां पर HiOS Launcher को सिलेक्ट करें और Always पर क्लिक करें, जिससे कि आपके मोबाइल में HiOS Launcher Set हो जाएगा।
4. अब आपके मोबाइल में HiOS Launcher ओपन हो जाएगा तो आप यहां पर Next Arrow Button पर क्लिक करें।
5. अब आपको यहां पर Apply New Theme दिखाई देगा तो आप यहां पर Next Arrow Button पर क्लिक करें।
6. अब आपकी मोबाइल की स्क्रीन में HiOS Launcher की Privacy Policy ओपन हो जाएगी तो आप यहां पर ACCEPT पर क्लिक करें।
7. अब आपके मोबाइल में HiOS Launcher पूरी तरह से सेट हो गया है।
8. सबसे पहले हमें अपने मोबाइल की होमस्क्रीन में रहना है।
Glide Typing क्या है (What is Glide Typing)
9. होम स्क्रीन पर कहीं भी खाली जगह देखकर अब आप स्क्रीन को टच करें और 5 से 7 सेकंड तक दबाकर रखें।
10. ऐसा करने पर आपको नीचे कुछ ऑप्शन दिखाई देंगे आप यहां पर Desktop Settings पर क्लिक करें।
11. अब आपको यहां पर कुछ ऑप्शन दिखाई देंगे आप यहां पर Hide Apps पर क्लिक करें।
12. अब यहां पर आपको Hide Apps के आगे एक सेटिंग का Icon दिखाई देगा आप उस सेटिंग्स आइकॉन पर क्लिक करें।
13. अब यहां पर Set password इस ऑप्शन को इनेबल करें।
14. अब आप यहां पर एक पैटर्न लॉक सेट करें जिसका यूज करके आप अपने Hide Apps को देख पाएंगे।
15. अब आप पैटर्न लॉक को कंफर्म करें जो पहले डाले थे वही एक बार और डालें।
16. अब आप देखेंगे कि Set password ऑप्शन इनेबल हो चुका है इसका मतलब हमने Hide Apps में पैटर्न लॉक सेट कर लिए हैं. अब जब भी कोई Hide Apps यूज करना चाहेंगे तो उनको यूज करने के लिए पैटर्न लॉक की जरूरत पड़ेगी, अब आप back बटन पर क्लिक करें।
17. अब आप यहां पर Add/Remove के ऊपर वाले प्लस (+) के आइकॉन पर क्लिक करें।
18. अब यहां पर आपको आपके मोबाइल में इंस्टॉल सभी Application की लिस्ट दिखाई देगी आप जिस भी App को Hide करना चाहते हैं उसके आगे टिक लगाएँ।
19. जिन Apps को Hide करना चाहते हैं उनके आगे टिक लगाने के बाद अब आप back बटन पर क्लिक करें।
20. अब आप देखेंगे कि आपने जिन जिन Apps को Hide करने के लिए टिक लगाए थे वह Hide Apps के नीचे दिखाई दे रहे हैं इसका मतलब यह सभी Apps Hide हो चुके हैं अब हमें यह सभी Application App menu में दिखाई नहीं देंगे।
21. अब आप App मेनू में जाएं और यहां पर चेक करें कि जो भी Application आपने Hide किए थे वह Apps menu में दिखाई दे रहे हैं या नहीं उम्मीद करता हूं कि जो Apps Hide करना चाहते थे वह सभी Hide हो चुके हैं।
22. अब Hide किए गए Applications को देखने के लिए और उनका यूज़ करने के लिए अब हमें अपने मोबाइल में Gesture Settings करनी है।
23. सबसे पहले हमें अपने मोबाइल की होम स्क्रीन में रहना है।
24. होम स्क्रीन पर कहीं भी खाली जगह देखकर अब आप स्क्रीन को टच करें और 5 से 7 सेकंड तक दबाकर रखें।
25. ऐसा करने पर आपको नीचे कुछ ऑप्शन दिखाई देंगे आप यहां पर Desktop Settings पर क्लिक करें।
26. अब आप यहां पर Gesture Settings पर क्लिक करें।
27. अब आप Slide down with 2 fingers के आगे वाले down arrow पर क्लिक करें।
28. अब आपको यहां पर कुछ ऑप्शंस दिखाई देंगे तो आप यहां पर Hide Apps पर क्लिक करें।
29. अब आप देखेंगे कि Slide down with 2 fingers के आगे Hide Apps सिलेक्ट हो गया है।
30. अब आप होम स्क्रीन पर वापस जाएं और यहां पर दो उंगलियों को ऊपर से नीचे की ओर खींचे।
31. अब हमारे स्क्रीन पर Hide Apps ओपन हो जाएगा और यहां पर हमें पैटर्न Lock डालने को कहा जाएगा जो हमने पहले सेट किए थे तो आप जो भी पैटर्न आपने सेट किए थे वह यहां पर डाल दें।
32. पैटर्न लॉक डालने के बाद अब आपकी स्क्रीन में सभी Hide किए गए Apps दिखाई देंगे।
33. अब जिस Application को आप को यूज करना है आपको उस पर क्लिक कर देना है और वह App ओपन हो जाएगा।
34. अब यदि आपको किसी App को unhide करना है तो Add/Remove के ऊपर वाले प्लस (+) के आइकॉन पर क्लिक करें और उसके बाद जिन App के आगे आपने tick किए थे उनके सामने से टिक हटा दीजिए।
इस तरह से हम HiOS Launcher का यूज करके अपने मोबाइल में इंस्टॉल Apps को Hide कर सकते हैं।
Android App Hide कैसे करें –
अपने Android mobile के apps को hide करने के लिए आप आगे बताए गए सभी steps को ठीक से follow करें उसके बाद आप भी अपने mobile के apps को hide जरूर कर पाएंगे।
1. सबसे पहले आप अपने मोबाइल के Play Store पर जाएं और यहां से GO Launcher डाउनलोड और install करें। GO Launcher
2. GO Launcher इंस्टॉल हो जाने के बाद अब आप अपने मोबाइल की बीच वाली Home बटन पर क्लिक करें।
3. अब आप यहां पर GO Launcher को सिलेक्ट करें और Always पर क्लिक करें, जिससे कि आपके मोबाइल में GO Launcher सेट हो जाएगा।
4. अब यहां पर GO Launcher पॉपुलर वॉलपेपर Show करने के लिए Permission मांगेगा तो आप Provide पर क्लिक करें।
5. अब यहां पर GO Launcher Permission मांगेगा तो आप ALLOW पर क्लिक करें।
6. अब आपको यहां पर 2 Wallpaper दिखाई देंगे आप जो भी सेट करना चाहे उसे सिलेक्ट करें और उसके बाद Set As Wallpaper पर क्लिक करें।
7. अब आपके मोबाइल में GO Launcher पूरी तरह से सेट हो गया है.
8. अब आप App menu में जाए।
9. अब आप यहां पर अपनी उंगली को ऊपर की तरफ स्वाइप करें या फिर नीचे 3 dot पर क्लिक करें।
10. अब आपको यहां पर कुछ option दिखाई देंगे आप यहां पर Hide App पर क्लिक करें।
11. Hide app पर क्लिक करने के बाद आप यहां पर एक Pattern lock set करें।
12. Pattern lock set करने के बाद अपनी एक Email id add करें और उसके बाद OK पर क्लिक करें।
13. अब आपको यहां पर आपके mobile के apps दिखाई देंगे आप जो भी apps को hide करना चाहते हैं उन apps को select करें और उसके बाद OK पर क्लिक करें।
14. अब आप जो भी apps को hide करना चाहते थे वह App hide हो चुके हैं।
15. Hide app को देखने के लिए आप App Menu पर जाएं और ऊपर की ओर swipe करें यहां पर hide app पर क्लिक करें।
16. अब आप यहां पर Password add करें।
17. अब आप की स्क्रीन में Hide किए गए App दिखाई देने लगेंगे।
18. जिस App को आप ओपन करना चाहते हैं आप यहां से उस App पर क्लिक करें वह App ओपन हो जाएगा।
इस प्रकार से हम अपने android mobile के Apps hide कर सकते हैं और जरूरत पड़ने पर hide apps पर जाकर apps का use भी कर सकते हैं।
GFX Tool क्या है (What is GFX Tool)
उम्मीद करता हूं आपको यह पोस्ट अच्छी लगी होगी और जरूर कुछ ना कुछ नया सीखने को मिला होगा दोस्तों यदि आपको यह पोस्ट अच्छी लगी तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें।
दोस्तों कैसी लगी यह पोस्ट बताना जरूर यदि आपको कोई प्रॉब्लम आए तो आप कमेंट करना मैं आपकी help जरूर करूंगा और अब मैं आपसे मिलूंगा next पोस्ट में तब तक के लिए bye…