हेलो दोस्तों आज इस पोस्ट में Free Fire में Auto Gloo wall लगना बंद कैसे करते हैं इसके बारे में बता रहा हूं तो पोस्ट को अंत तक अच्छे से जरूर पढ़ें उसके बाद आप भी Free Fire में Auto Gloo wall लगना बंद जरूर कर पाएंगे.

Free Fire की कुछ ऐसी सेटिंग है जिन्हें जिनमें यदि हम चेंज कर देते हैं तो हमें गेम खेलने में काफी परेशानी हो सकती ऐसी ही एक होती है Auto Gloo wall लगने वाली परेशानी.
Auto Gloo wall लगना मतलब की जब भी हम ब्लूबॉल की बटन पर क्लिक करते हैं तो ब्लूबॉल डायरेक्ट लग जाती है, नॉर्मल ही ऐसा होता है कि जब ब्लूबॉल की बटन पर क्लिक करते हैं तो ब्लूबॉल हमारे हाथ में आ जाती है और जब हम ब्लूबॉल लगाना चाहते हैं तो फायर बटन पर क्लिक करते हैं और ब्लूबॉल लग जाती है.
यदि हमने Free Fire की सेटिंग को चेंज किए हैं तो हो सकता है कि जब भी आप ब्लूबॉल की बटन पर क्लिक कर रहे हो तो ऑटोमेटिक ही Gloo wall लग रही होगी आपको फायर बटन दबाने की भी जरूरत नहीं पड़ती है जैसे ही आप ब्लूबॉल की बटन दबाते हैं ब्लूबॉल लग जाती है.
Auto Gloo wall लगना यह कोई परेशानी नहीं है बल्कि यह सिर्फ एक Free Fire की सेटिंग है जिसे यदि हम चालू कर देते हैं तो ब्लूबॉल की बटन जैसे ही दबाते हैं Gloo wall लग जाती है. परंतु यदि हम चाहे तो इस सेटिंग को बंद कर सकते हैं उसके बाद जब भी हम ब्लूबॉल की बटन को दबायेंगे तो ब्लूबॉल हमारे हाथ में आ जाएगी और जब हम फायर बटन दबायेंगे तो ब्लूबॉल लग जाएगी.
Free Fire में Auto Gloo wall लगना बंद कैसे करें –
Free Fire में Auto Gloo wall लगने की सेटिंग बंद करने के लिए आगे बताए गए सभी स्टेप्स को ठीक से फॉलो करें उसके बाद आप भी Free Fire में Auto Gloo wall लगना बंद जरूर कर पाएंगे.
1. सबसे पहले आप अपने मोबाइल में Free Fire ओपन करें.
Free Fire में Fast Gloo Wall कैसे लगाएं
2. Free Fire ओपन हो जाने के बाद अब आप ऊपर सेटिंग बटन पर क्लिक करें.

3. Free Fire की सेटिंग्स में आ जाने के बाद अब आपको यहां पर बहुत सारी सेटिंग्स दिखाई देगी तो आप यहां पर CONTROLS पर क्लिक करें.

4. कंट्रोल्स में आने के बाद अब आपको यहां पर बहुत सारी सेटिंग्स दिखाइए नहीं तो आपको थोड़ा सा स्कूल करके नीचे आना है तो आपको यहां पर Gloo wall smart throw यह सेटिंग पहले से On होगी तो आपको इस सेटिंग को Off कर देना है.

5. अब हमने सक्सेसफुली Free Fire में Auto Gloo wall लगना बंद कर दिए हैं.
6. अब आप जब भी Gloo wall की बटन पर क्लिक करेंगे तो ब्लूबॉल डायरेक्ट नहीं लगेगी बल्कि ब्लूबॉल आपके हाथ में आ जाएगी.
Free Fire में सभी Character Free Unlock कैसे करें
इस तरह से हम बहुत ही आसानी से Free Fire में Auto Gloo wall लगने की प्रॉब्लम को ठीक कर सकते हैं.
उम्मीद करता हूं आपको यह पोस्ट अच्छी लगी होगी और जरूर कुछ ना कुछ नया सीखने को मिला होगा. यदि आपको यह पोस्ट अच्छी लगी तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें.