हेलो दोस्तों आज इस पोस्ट में मध्य प्रदेश Shiksha Portal में Student eKYC कैसे करते हैं इसके बारे में बता रहा हूं तो पोस्ट को लास्ट तक जरूर पढ़ें उसके बाद आप भी Student की eKYC जरूर कर पाएंगे.

यदि आप सीएससी सेंटर चलाते हैं या फिर एमपी ऑनलाइन तो आपके यहां Student eKYC कराने तो आते ही होंगे यदि आप जानना चाहते हैं कि शिक्षा पोर्टल में eKYC कैसे करते हैं तो आप सही पोस्ट में आए हैं.
वे सभी Student जो 9वीं कक्षा से लेकर 12वीं कक्षा में पढ़ाई कर रहे हैं उन सभी Student के लिए आधार eKYC करवाना अनिवार्य है, ऐसे Student जो eKYC नहीं कराते हैं वह स्कॉलरशिप से वंचित रह जाएंगे तो सभी Student को eKYC कराना अनिवार्य है.
Ayushman Portal में Login Problem Fix कैसे करें
मध्य प्रदेश Shiksha Portal में Student की eKYC कंप्लीट करने के लिए दो ऑप्शन उपलब्ध है पहला ऑप्शन है कि हम आधार ओटीपी का उपयोग करके Student की eKYC कंप्लीट कर सकते हैं. और दूसरा ऑप्शन यह है कि बायोमेट्रिक डिवाइस के जरिए फिंगरप्रिंट कैप्चर करके भी Student की ई केवाईसी कंप्लीट की जा सकती है.
मध्य प्रदेश शिक्षा पोर्टल में Student की eKYC करने के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट –
किसी भी Student की ई केवाईसी कंप्लीट करने के लिए हमें कुछ डॉक्यूमेंट की जरूरत पड़ती है जिनके बिना eKYC कंप्लीट करना बहुत ही मुश्किल है डॉक्यूमेंट की लिस्ट नीचे दी गई है.
1. आधार कार्ड
2. समग्र आईडी
2. मोबाइल नंबर. – मोबाइल साथ में लाना अनिवार्य है क्योंकि ओटीपी आती है.
मध्य प्रदेश के शिक्षा पोर्टल में Student की eKYC करने के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट के बारे में जाने के बाद अब हम जान लेते हैं कि शिक्षा पोर्टल में Student की ई केवाईसी कैसे करते हैं.
शिक्षा पोर्टल में Student eKYC कैसे करें –
मध्य प्रदेश शिक्षा पोर्टल में Student की eKYC करने के लिए आगे बताए गए सभी स्टेप्स को ठीक से फॉलो करें उसके बाद आप भी किसी भी Student की eKYC जरूर कर पाएंगे.
1. सबसे पहले आप अपने कंप्यूटर और लैपटॉप में कोई भी ब्राउज़र ओपन करें तो हम ओपन करें.
2. ब्राउज़र ओपन करने के बाद अब आप मध्यप्रदेश शिक्षा पोर्टल ओपन करें. Shiksha Portal
Canon Pixma G3020 प्रिंटर कंप्यूटर लैपटॉप से कनेक्ट कैसे करें
3. शिक्षा पोर्टल ओपन हो जाने के बाद अब आपको ऊपर eKYC की बटन दिखाई देगी तो आप eKYC पर क्लिक करें.

4. अब आपको यहां पर सबसे पहले दिखाई देगा मोबाइल नंबर सत्यापित करें तो आप नीचे दिखाई दे रहे दोनों बॉक्स में अपना मोबाइल नंबर डालें और उसके बाद जो कैप्चा कोड दिखाई दे रहा है उसे कैप्चा बॉक्स में डालें और उसके बाद OTP प्राप्त करें पर क्लिक करें.

5. अब आपके मोबाइल नंबर में ओटीपी आ जाएगी तो आप कृपया ओटीपी दर्ज करें कि नीचे वाले बॉक्स में ओटीपी डालें और उसके बाद Submit OTP पर क्लिक करें.

6. अब यहां पर समग्र आईडी डालने को कहा जाएगा तो आपको जो भी Student है उस Student की सदस्य आईडी डालना है जो कि 9 अंकों की होती है, सदस्य आईडी डालने के बाद अब आप कैप्चा कोड डालें और उसके बाद विद्यार्थी की जानकारी देखें पर क्लिक करें.

7. अब आपको यहां पर समग्र के अनुसार विद्यार्थी की जानकारी दिखाई देगी तो आप यहां पर आधार eKYC करें पर क्लिक करें.

8. आप सबसे पहले एक टिकबॉक्स दिखाई देगा तो सबसे पहले टिकबॉक्स पर टिक लगा देना है और उसके बाद दोनों बॉक्स में Student का 12 अंकों का आधार नंबर डालना है, दोनों बॉक्स में आधार नंबर डालने के बाद अब आप OTP द्वारा eKYC करें पर क्लिक करें.

9. अब आप के आधार कार्ड में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर में एक आधार ओटीपी आ जाएगी तो अब आपको ऊपर जो चेकबॉक्स दिखाई दे रहा है उसमें फिर से किस टिक लगा देना है और उसके बाद OTP के नीचे वाले बॉक्स में मोबाइल नंबर में आई ओटीपी डाल देना है और फिर Submit पर क्लिक करें.

10. अब आपको यहां पर Student की आधार की बेसिक डीटेल्स दिखाई देगी और शिक्षा पोर्टल की भी Student की बेसिक डिटेल दिखाई देगी आप दोनों को आपस में मैच करके देख सकते हैं कि यहां कितनी जानकारी मैच हो रही है.
11. अब आपको यहां पर थोड़ा सा नीचे इस कॉल करके आना है जिससे कि आपको एक चेक बॉक्स दिखाई देगा तो उसमें टिक लगा देना है और उसके बाद Complete E-KYC पर क्लिक करें.

12. अब आपको यहां पर एक राइट का निशान दिखाई देगा और उसी के नीचे लिखा होगा Your e-KYC has been successfully completed, Your application has been forwarded for Approval by Your School.

13. अब हमने सक्सेसफुली मध्य प्रदेश Shiksha Portal में Student केवाईसी कर लिए हैं.
14. अब आप Student को यह रिसीव निकाल कर दे सकते हैं जहां पर दिखाई दे रहा है कि केवाईसी कंप्लीट हो गई है.
Computer Me English to Hindi Typing Kaise Kare Without Any Software
इस तरह से हम अपने सीएससी सेंटर में और एमपी ऑनलाइन की शॉप में बहुत ही आसानी से मध्य प्रदेश के शिक्षा पोर्टल में Student की eKYC कर सकते हैं.
उम्मीद करता हूं आपको यह पोस्ट अच्छी लगी होगी और जरूर कुछ ना कुछ नया सीखने को मिला होगा दोस्तों यदि आपको यह पोस्ट अच्छी लगी तो मेरे चैनल को सब्सक्राइब वीडियो को लाइक और शेयर जरूर करें मैं आपसे मिलूंगा नेक्स्ट वीडियो में तब तक के लिए Bye जय हिंद दोस्तों.
Tags –
Student eKYC, शिक्षा पोर्टल में Student eKYC कैसे करें, Student eKYC कैसे करें, मध्यप्रदेश शिक्षा पोर्टल में Student eKYC कैसे करें.
Thanks for sharing usefull information