हेलो दोस्तों आज इस पोस्ट में OK का असली मतलब के बारे में बता रहा हूँ तो पोस्ट को पूरी जरूर पढ़ें।

आप में और लगभग सभी लोग अपनी रोज मर्रा की जिंदगी में OK शब्द का इस्तमाल तो करते ही है, चाहे हमें कोई कुछ काम बताये या हम सोशल मीडिया में चैट करें बहुत बार OK बोलते हैं.
कांच का पुल | ये है दुनिया का सबसे खतरनाक पुल | Glass Bridge
क्या आपको OK का असली मतलब पता है या फिर क्या आपको OK का फुल फार्म पता है नहीं ना, तो चलिए आज में आपको OK के बारे कुछ इंटरस्टिंग फैक्ट बताता हूँ तो पोस्ट को पूरी जरूर पढ़ें।
आईये पहले जानते हैं की OK शब्द की सुरुवात कब से हुई थी
माना जाता है की OK शब्द की सुरुवात 182 साल पहले हुई थी.
परन्तु आज OK हमारे लिए अंग्रेजी भासा का एक कॉमन शब्द है परन्तु इसका मतलब भी उतना ही बेहरीन है
OK का मतलब और फुल फार्म –
OK का मतलब ‘Olla Kalla’ होता है. यह एक ग्रीक शब्द है, जिसका All Correct मतलब होता है.
एक रिपोर्ट में यह भी कहा गया कि वैसे OK शब्द ‘All Correct’ के लिए इस्तेमाल किया जाता है, लेकिन यह शब्द “Oll Korrect” कर दिया गया. जिसके बाद ये शब्द AC की जगह OK बन गया.
कभी ना मरने वाली मछली | Jellyfish के बारे में 10 Interesting Facts | Jellyfish Interesting Fact
माना जाता है की OK शब्द की सुरुवात मेरिकी पत्रकार चार्ल्स गोर्डोन ग्रीन के ऑफिस से हुई थी माना जाता है की साल 1839 में पत्रकार जान बुझ कर शब्दों को बदल देते थे और प्लेफुल शब्दों का इस्तेमाल करते थे जैसे जी आज कुछ शब्द बहुत प्रचलित है HBD जिसका मतलब होता है Happy Birthday और OMG का मतलब होता है Oh My God.