हेलो दोस्तों आज इस पोस्ट में Aadhaar Card Download कैसे करते हैं इसके बारे में बता रहा हूं, तो पोस्ट को लास्ट तक जरूर पढ़ें उसके बाद आप भी अपना आधार कार्ड डाउनलोड जरूर कर पाएंगे.

दोस्तों मैंने पिछली पोस्ट में बताया था की आधार कार्ड स्टेटस चेक कैसे करते हैं उस पोस्ट की मदद से आप अपने आधार कार्ड की स्टेटस चेक कर सकते हैं, और जान सकते हैं कि आपका आधार कार्ड बना है या नहीं और आज हम इस पोस्ट में जानने वाले हैं कि यदि स्टेटस चेक करने के बाद दिखाई देता है कि हमारा आधार कार्ड बन गया है तो आज इस पोस्ट में जानेंगे कि Aadhaar Card Download कैसे करते हैं.
आधार कार्ड बनवाने या फिर अपडेट करवाने के बाद आधार कार्ड पोस्ट के माध्यम से हमारे घर तक पहुंचता है, आधार कार्ड को पोस्ट के माध्यम से हमारे घर तक आने में 15 दिन से 30 दिन लग जाते हैं या इससे अधिक समय भी लग जाता है.
Samagra ID कैसे निकालें (Samagra id Kaise Nikalte Hai)
नया आधार कार्ड बनवाने या फिर आधार कार्ड अपडेट करवाने के बाद हमें आधार कार्ड की जरूरत पड़ती है, और आधार कार्ड पोस्ट के माध्यम से आता है जिसका इंतजार हम नहीं करना चाहते हैं, हमें तुरंत ही आधार कार्ड की जरूरत पड़ती है, ऐसे में हम Online आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं या फिर आधार कार्ड निकाल सकते हैं.
Online Aadhaar Card Download करने के बाद हम ई-आधार कार्ड को प्रिंट भी कर सकते हैं और उस आधार कार्ड का उपयोग जहां भी करना चाहे कर सकते हैं.
Aadhaar Card Download करने के लिए क्या क्या लगेगा –
Online Aadhaar Card Download करने के लिए हमारे पास Aadhaar Number / Enrolment ID (EID) / Virtual ID (VID) इन तीनों में से कुछ ना कुछ होना चाहिए और इसी के साथ साथ हमारे आधार कार्ड में हमारा मोबाइल नंबर Updated रहना चाहिए, तथा हमारे पास आधार कार्ड में रजिस्टर्ड मोबाइल होना चाहिए.
Aadhaar Card Download कैसे करें –
Online e Aadhaar Card Download करने के लिए आगे बताए गए सभी स्टेप्स को ठीक से फॉलो करें उसके बाद आप भी अपना ई आधार कार्ड या डिजिटल Aadhaar Card Download जरूर कर पाएंगे.
1. सबसे पहले आप अपने कंप्यूटर या मोबाइल में कोई भी ब्राउज़र ओपन करें तो मैं यहां पर क्रोम ब्राउजर ओपन कर रहा हूं.
2. ब्राउज़र ओपन हो जाने के बाद अब आप Uidai वेबसाइट ओपन करें डायरेक्ट जाने के लिए यहां क्लिक करें – UIDAI
3. अब आपकी Screen में UIDAI वेबसाइट ओपन हो जाएगी.
Instagram Account Delete कैसे करें (Instagram id Delete Kaise Kare)
4. अब आप यहां पर थोड़ा सा स्क्रॉल करके नीचे जाएं आपको यहां पर बहुत सारे ऑप्शन दिखाई देंगे तो आप यहां पर Get Aadhaar > पर क्लिक करें.

5. Get Aadhaar > पर क्लिक करने के बाद अब आपको बहुत सारे ऑप्शन दिखाई देंगे तो अब आप यहाँ पर Download Aadhaar > पर क्लिक करें.

6. अब आपको यहां पर Welcome to myAadhaar दिखाई देगा तो आप यहां पर Login पर क्लिक करें.

7. अब आपको यहां पर लॉगइन पेज दिखाई देगा तो आप यहां पर सबसे पहले Enter Aadhaar के नीचे अपना आधार नंबर डालें और उसके बाद Enter above captcha के नीचे कैप्चा कोड डालें और Send OTP पर क्लिक करें.

8. अब आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर में एक OTP आ जाएगा जिससे आपको यहां पर Enter OTP के नीचे वाले बॉक्स में डाल देना है और उसके बाद Login पर क्लिक करें.

9. अब आप आपके आधार में लॉगिन हो जाएंगे यहां पर आपको बहुत सारी आधार सर्विस दिखाई देगी तो आप यहां पर Download Aadhaar पर क्लिक करें.

10. Download Aadhaar पर क्लिक करने के बाद अब आपको यहां पर आपकी आधार डिटेल दिखाई देगी आपका नाम, Date of birth, एड्रेस, आपकी फोटो यदि सब कुछ सही है तो आप यहां पर Download पर क्लिक करें.

11. डाउनलोड पर क्लिक करने के बाद अब आपको यहां पर Congratulations !!! Your Aadhaar Card has been Successfully Downloaded इस तरह का मैसेज दिखाई देगा और आपकी जो आधार पीडीएफ फाइल है वह डाउनलोड हो जाएगी अब आप डाउनलोड हुई फाइल पर क्लिक करें और उसे ओपन करें.

12. जैसे ही आप EAadhar की pdf फाइल को ओपन करेंगे तो आपको यहां पर Password required दिखाई देगा मतलब कि हमें यहां पर पासवर्ड डालना होगा.
13. यहां पर पासवर्ड जिसका आधार कार्ड है उसके नाम के शुरू के 4 अक्षर कैपिटल और जन्म का वर्ष डालना होगा.
उदाहरण के लिए मेरा आधार कार्ड है और मेरा नाम Reetesh है और जन्म का वर्ष 1994 है तो यहां पर पासवर्ड REET1994 इस तरह से डालना होगा.
14. तो अब मैंने आपको बता दिया हूं कि हमें पासवर्ड किस तरह से डालना होगा तो चलिए अब आप अपने नाम के 4 अक्षर कैपिटल में लिखें और उसके बाद अपने जन्म का वर्ष डालें.
15. पासवर्ड डालने के बाद अब आप Submit पर क्लिक करें.

16. अब हमारी स्क्रीन में आधार कार्ड ओपन हो जाएगा.

17. अब यदि हम आधार कार्ड को प्रिंट करना चाहे तो प्रिंट भी कर सकते हैं और आधार कार्ड को हार्ड कॉपी में प्राप्त कर सकते हैं.
18. अब हमने सक्सेसफुली अपना Aadhaar Card Download कर लिए हैं या कहे तो अपना ई आधार कार्ड निकाल लिए हैं और उसे प्रिंट भी कर लिए हैं.
एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर क्या है? Application Software के प्रकार (Application Software Kya hai)
इस तरह से हम बहुत ही आसानी से अपना Aadhaar Card Download कर सकते हैं, और आधार कार्ड डाउनलोड करने के बाद उसे प्रिंट करके आधार कार्ड को जहां भी उपयोग करना चाहें उपयोग कर सकते हैं.
उम्मीद करता हूं आपको यह पोस्ट अच्छी लगी होगी और जरूर कुछ ना कुछ नया सीखने को मिला होगा, दोस्तों यदि आपको यह पोस्ट अच्छी लगी तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें मैं आपसे मिलूंगा नेक्स्ट पोस्ट में तब तक के लिए Bye जय हिंद.
Tags –
आधार कार्ड डाउनलोड कैसे करें, aadhar card download, aadhaar card download karne ka tarika, how todownload aadhar.