एंटीवायरस क्या है (Antivirus Kya Hai)

होमकंप्यूटरएंटीवायरस क्या है (Antivirus Kya Hai)
Antivirus, Antivirus kya hai, एंटीवायरस क्या है (Antivirus Kya Hai), एंटी वायरस क्या है (Anti virus Kya Hai), Antivirus क्या है.

वायरस ऐसे सूक्ष्म प्रोग्राम होते हैं जो हमारे कंप्यूटर में आने के बाद कंप्यूटर को अनेक प्रकार से हानि पहुंचाते हैं और इन वायरस की रोकथाम के लिए एंटीवायरस का उपयोग किया जाता है.

Antivirus क्या है –

Antivirus ऐसे प्रोग्राम होते हैं जो कंप्यूटर में वायरस आने से रोकते हैं तथा यदि कंप्यूटर में वायरस आ जाता है तो उसे ढूंढ के नष्ट कर देते हैं.

जब हमारे कंप्यूटर और लैपटॉप में कोई भी वायरस आ जाता है तो उसके बाद बहन वायरस अपना काम करना शुरू कर देता है और हमारे कंप्यूटर को अलग-अलग प्रकार से नुकसान पहुंचाता है, जिससे कि हमारा कंप्यूटर क्रैश हो जाता है ऑपरेटिंग सिस्टम ठीक से नहीं चलता है या फिर पूरा कंप्यूटर हैंग होकर चलने लगता है.

कंप्युटर वायरस क्या है? (Computer Virus Kya Hai)

कंप्यूटर में वायरस कहां है किस फाइल में है या फिर कौन से सॉफ्टवेयर में है यह पता लगाना काफी मुश्किल काम है इसीलिए एंटीवायरस का उपयोग किया जाता है एंटीवायरस ऐसे सॉफ्टवेयर होते हैं जो वायरस को ढूंढ कर उसे नष्ट कर देते हैं और हमारे कंप्यूटर को वायरस से सुरक्षित रखते हैं.

एंटीवायरस क्या करता है –

बहुत सारी कंपनियां हैं जो एंटीवायरस सॉफ्टवेयर बनाती हैं और सभी अलग-अलग फीचर्स ऑफर करती हैं परंतु कुछ मुख्य फीचर होते हैं जो सभी कंपनी अपने Antivirus सॉफ्टवेयर में देते हैं.

  1. वायरस का पता लगाने के लिए फाइल्स तथा डायरेक्टरी को स्कैन करते हैं.
  2. ऑटोमेटिक शेड्यूल स्कैन जिससे कि ऑटोमेटिक ही कंप्यूटर में उपलब्ध सभी फाइल को स्कैन करके वायरस का पता लगा सके.
  3. एंटीवायरस हमें कंप्यूटर में उपलब्ध किसी फाइल तथा सीडी, हार्ड डिस्क ड्राइव को किसी भी समय पूरी तरह से स्कैन करने की आजादी देते हैं.
  4. कंप्यूटर की हेल्थ बताते हैं.
  5. कंप्यूटर में वायरस आने पर एंटीवायरस हमें नोटिफाई करते हैं तथा उस वायरस को क्लीन करते हैं.

अपने कंप्यूटर और लैपटॉप को वायरस से अच्छी तरह से बचाने के लिए हमें एक अच्छा और बेहतरीन एंटीवायरस को चुनना चाहिए तथा उस एंटीवायरस सॉफ्टवेयर को हमेशा ही अपडेटेड मतलब कि अप टू डेट रखना चाहिए.

एंटी वायरस के फायदे –

अपने कंप्यूटर और लैपटॉप में एंटीवायरस सॉफ्टवेयर रखने के कई सारे फायदे होते हैं Antivirus हमारे कंप्यूटर और लैपटॉप को वायरस से सुरक्षा प्रदान करते हैं तथा हमारी पुरानी मेमोरीज, फोटो और म्यूजिक को सुरक्षित रखते हैं.

  • Viruses, Malware और Ransomware का पता लगाना तथा उन्हें ब्लॉक करना और डिलीट करना.
  • फिशिंग तथा फ्रॉड को पहचान कर उसे रोकना.
  • क्लिक करने से पहले खतरनाक वेबसाइट तथा लिंक के बारे में चेतावनी देना.
  • हमें और हमारे परिवार को ऑनलाइन सुरक्षित रहने के तरीके के बारे में अवगत कराना.

एंटीवायरस के फायदे तथा नुकसान –

किसी भी चीज के दो पहलू होते हैं कुछ फायदे होते हैं तो कुछ नुकसान भी होते हैं हम यहां पर एंटीवायरस के फायदे और नुकसान दोनों की ही बात करने वाले हैं तो आइए पहले जान लेते हैं एंटीवायरस के कुछ फायदे.

एंटीवायरस के फायदे –

  • Antivirus हमारे कंप्यूटर को वायरस से सुरक्षा प्रदान करते हैं.
  • स्पाइवेयर से सुरक्षा प्रदान करते हैं.
  • वेब सुरक्षा प्रदान करते हैं मतलब के ऑनलाइन सुरक्षा प्रदान करते हैं.
  • स्पैम सुरक्षा प्रदान करते हैं.
  • फायर बॉल फीचर प्रदान करते करते हैं.

एंटीवायरस के नुकसान –

  • प्रीमियम एंटीवायरस उपयोग करने के लिए एंटीवायरस कंपनियों को पैसे देने पड़ते हैं.
  • एंटीवायरस हमारे कंप्यूटर और लैपटॉप को थोड़ा स्लो कर देते हैं.
  • Antivirus Program वायरस से 100% प्रोटेक्शन नहीं देते हैं.
  • अत्यधिक मात्रा में एडवरटाइजिंग दिखाते हैं.
  • अच्छा कस्टमर सपोर्ट नहीं होता है.

आज हमने इस पोस्ट में एंटीवायरस क्या है, एंटीवायरस कैसे काम करता है, एंटीवायरस के क्या-क्या फायदे और नुकसान होते हैं इन सब के बारे में अच्छे से जाना, उम्मीद करता हूं आपको यह पोस्ट अच्छी लगी होगी और जरूर कुछ ना कुछ नया सीखने को मिला होगा.

Tags :- Antivirus, Antivirus kya hai, एंटीवायरस क्या है (Antivirus Kya Hai), एंटी वायरस क्या है (Anti virus Kya Hai), Antivirus क्या है.

इन्हें भी पढ़ें :-

मल्टी टास्किंग क्या है? (Multitasking Operating System Kya hai)

कंप्यूटर में डाटा खर्च कम कैसे करें

कंप्यूटर के प्रकार / Computer Kitne Prakar Ke Hote Hain ?

कम्प्यूटर की पीढ़ियां (Generations of Computers)

कंप्यूटर का इतिहास (History of Computer)

मेमोरी मापन इकाइयां (कंप्यूटर मेमोरी मापने की इकाई)

इनपुट डिवाइस क्या है ? कंप्यूटर के इनपुट डिवाइस कौन से है

Recent Articles

आप क्या पढना चाहेंगे

Related Stories

Leave A Reply

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

thirteen − 3 =