मल्टी टास्किंग का सीधा सा अर्थ होता है एक समय में एक से ज्यादा काम करना। जिससे की थोड़े समय में अधिक कार्य कर सके।

Multitasking का उपयोग ज्यादा तर कंप्युटर और Mobile में किया जाता है, कुछ समय पहले जब कंप्युटर के विकाश की सुरुवात हुई थी तो उस समय कंप्युटर सिर्फ Single टास्किंग ही होते है।
Single टास्किंग का मतलब होता है एक समय में एक ही काम करना मान लीजिये आपको किसी को ईमेल भेजना है तो आप Single टास्किंग कंप्युटर में सिर्फ ईमेल ही भेज सकते हो ओर उसके साथ कोई दूसरा काम नहीं कर सकते हैं, Single टास्किंग कंप्युटर एक बार command लेने के बाद जब तक काम पूरा नहीं हो जाता दूसरी Command नहीं लेता है।
Cache Memory क्या है? कैश मेमोरी के प्रकार
कंप्युटर के लगातार आविष्कार के बाद कंप्युटर में बहुत सारे बदलाव हुए है और अब जो माइक्रो कंप्युटर आ रहे हैं वह मल्टी टास्किंग कंप्युटर होते हैं, मल्टी टास्किंग कंप्युटर एसे कंप्युटर होते हैं जिनमे एक ही समय में एक से अधिक कार्य कर सकते हैं।
मान लीजिये आपको किसी Document का प्रिन्ट निकालना है और गाने भी सुनना है तथा किसी को ईमेल भी भेजना चाहते हैं, तो मल्टी टास्किंग कंप्युटर में यह सभी काम एक साथ किए जा सकते हैं।
कंप्युटर Multitasking होगा या Single Tasking यह ऑपरेटिंग सिस्टम के ऊपर निर्भर करता है ऑपरेटिंग सिस्टम मल्टी टास्किंग तथा Single tasking के होते हैं।
इन्हें भी पढ़ें :-
मेमोरी मापन इकाइयां (कंप्यूटर मेमोरी मापने की इकाई)
इनपुट डिवाइस क्या है ? कंप्यूटर के इनपुट डिवाइस कौन से है
कंप्यूटर में डाटा खर्च कम कैसे करें
कंप्यूटर के प्रकार / Computer Kitne Prakar Ke Hote Hain ?