हेलो दोस्तों आज इस पोस्ट में Jio सिम में Emergency Data Loan कैसे लेते हैं इसके बारे में बता रहा हूं, तो बने रहें आप इस पोस्ट के अंत तक उसके बाद आप भी डेली हाई स्पीड डाटा खत्म हो जाने के बाद Jio से Emergency Data Loan जरूर ले पाएंगे.

यदि आप जियो यूजर हैं तो आपको प्रतिदिन 1.5 GB या 2 GB डाटा मिलता होगा क्योंकि मोबाइल यूजर्स के लिए यही दो सबसे ज्यादा पॉपुलर प्लान है, और लगभग सभी यूजर इन ई प्लान से अपना प्रीपेड मोबाइल रिचार्ज करते हैं.
जब हमें Jio सिम में प्रतिदिन 1.5 GB या 2 GB डाटा मिलता है तो हम उस डेटा का उपयोग दिन भर आराम से कर लेते हैं, परंतु कभी-कभी ऐसा हो जाता है कि हमारे मोबाइल में कुछ अपडेट आ जाता है या फिर हम और कुछ चीजें डाउनलोड कर लेते हैं या फिर हाई क्वालिटी में वीडियो देख लेते हैं तो हमारा जो प्रतिदिन डाटा लिमिट मिलती है वह खत्म हो जाती है और हमें स्लो इंटरनेट का सामना करना पड़ता है.
जब हमारी प्रतिदिन की हाई स्पीड डाटा लिमिट खत्म हो जाती है तो उसके बाद हम सिर्फ मैसेजिंग एप्लीकेशन ही चला पाते हैं जैसे कि व्हाट्सएप परंतु यदि हमें यूट्यूब या फिर वेब ब्राउजिंग करनी हो तो हमारा इंटरनेट बहुत ही स्लो हो जाता है और ऐसे में हम नहीं यूट्यूब चला पाते हैं और ना ही बे ब्राउज़िंग कर पाते हैं.
Whatsapp में मैसेज Seen Blue Tick Hide कैसे करें
प्रतिदिन हाई स्पीड डाटा लिमिट खत्म हो जाने के बाद यदि हमें हाई स्पीड में इंटरनेट यूज करना है तो उसके लिए हमें डाटा ऐडऑन पैक रिचार्ज करना होता है जोकि 1GB, 2GB और 6GB के पैक में उपलब्ध है, इन डाटा एड ऑन रिचार्ज की मदद से हम डेली लिमिट खत्म होने के बाद भी हाई स्पीड इंटरनेट का मजा उठा पाते हैं.
जब हमारे मोबाइल में प्रतिदिन की हाई स्पीड DATA लिमिट खत्म हो जाती है तो बहुत बार ऐसा होता है कि हम तुरंत में डाटा ऐडऑन पैक खरीद नहीं पाते हैं या फिर किसी कारण से पेमेंट नहीं कर पाते हैं कभी-कभी बैंक में प्रॉब्लम होती है या फिर कुछ समय ऐसा भी आता है कि हमारे बैंक में पैसे नहीं होते हैं और हमें तुरंत ही डाटा की जरूरत पड़ती है तो ऐसे में हम जियो से Emergency Data Loan ले सकते हैं और बाद में पैसे दे सकते हैं.
Jio अपने सभी यूजर्स को 1GB डाटा Emergency Data Loan की तरह देता है जिसका उपयोग करके Jio यूजर्स 1GB डाटा उधार ले सकते हैं और डाटा लोन लिमिट की बात करें तो आप जियो से 5 बार 1,1GB डाटा उधार ले सकते हैं और बाद में पैसे देकर जब आप पुराने Emergency Data Loan के पैसे चुका देंगे तो उसके बाद फिर से आप 5 बार 1GB डाटा इमरजेंसी लोन ले सकते हैं.
Jio Emergency Data Loan कैसे लें –
Jio Emergency Data Loan लेने के लिए आगे बताए गए सभी स्टेप्स को ठीक से फॉलो करें उसके बाद आप भी प्रतिदिन हाई स्पीड डाटा लिमिट खत्म होने के बाद Jio से Emergency Data Loan जरूर ले पाएंगे.
1. सबसे पहले आप अपने मोबाइल में MyJio App ओपन करें.
Whatsapp में Last Seen Freeze कैसे करें
2. MyJio ऐप ओपन हो जाने के बाद अब आप लेफ्ट साइड में तीन लाइन मतलब कि मेनू पर क्लिक करें.

3. अब आपको यहां पर कुछ ऑप्शंस दिखाई देंगे तो आप Emergency Data Loan पर क्लिक करें.

4. अब आपको यहां पर Recharge Now pay later Emergency Data Loan दिखाई देगा और साथ ही साथ यहां पर आपको इसकी कुछ डिटेल्स भी दिखाई देगी तो आप यहां पर Proceed पर क्लिक करें.

5. अब आपको यहां पर दिखाई देगा की 1GB डाटा वाउचर मिलेगा और कितनी इमरजेंसी लोन ले सकते हैं तथा इस डाटा लोन की प्राइस क्या है यह सब यहां पर दिखाई देगा तो आप यहां पर Get Emergency Data पर क्लिक करें.

6. अब आपको यहां पर आपका मोबाइल नंबर दिखाई देगा, कितना डाटा मिलेगा और कब तक चलेगा उसकी वैलिडिटी दिखाई देगी तो आप यहां पर Activate now पर क्लिक करें.

7. जैसे ही आप Activate now पर क्लिक करेंगे अब आपको यहां पर Emergency Data Loan Activated दिखाई देगा इसका मतलब है कि आपके नंबर में इमरजेंसी डाटा मिल गया है और अब आप उस 1GB डाटा का उपयोग करना शुरू कर सकते हैं.

10. जैसी आपको MyJio ऐप में Emergency Data Loan Activated यह दिखाई देगा उसके बाद तुरंत ही आपके मोबाइल नंबर में ₹11 का रिचार्ज सक्सेसफुल हो गया है का टेक्स्ट मैसेज आ जाएगा.

11. Emergency Data Loan लेने के बाद अब आपको कभी भी ₹11 चुकाने भी पड़ेंगे तो उसके लिए आप Emergency Data Loan ऑप्शन में जाकर Clear dur पर क्लिक करके ₹11 UPI या फिर डेबिट कार्ड से पेमेंट करके चुका सकते हैं.

12. अब हमने अपने Jio नंबर में सक्सेसफुली Emergency Data Loan ले लिए हैं.
इस तरह से हम बहुत ही आसानी से अपने Jio नंबर में Emergency Data Loan ले सकते हैं और डेली हाई स्पीड डाटा लिमिट खत्म हो जाने पर भी हाई स्पीड में इंटरनेट का उपयोग कर सकते हैं.
PDF File का Size कम कैसे करें (PDF File Compress कैसे करें)
उम्मीद करता हूं आपको यह पोस्ट अच्छी लगी होगी और जरूर कुछ ना कुछ नया सीखने को मिला होगा, दोस्तों यदि आपको यह पोस्ट अच्छी लगी तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें मैं आपसे मिलूंगा Next पोस्ट में तब तक के लिए Bye जय हिंद.