हेलो दोस्तों आज इस पोस्ट में Whatsapp में Blue Tick Hide कैसे करते हैं इसके बारे में बता रहा हूं तो बने रहें आप इस पोस्ट के अंत तक उसके बाद आप भी Whatsapp में Blue Tick Hide जरूर कर पाएंगे.

Whatsapp में जब हम किसी भी व्यक्ति के साथ चैटिंग करते हैं तो जब उस व्यक्ति को मैसेज भेजते हैं तो सबसे पहले सिंगल टिक आता है इसका मतलब है कि मैसेज हमारे पास से चला गया है, और जब मैसेज में डबल टिक आता है तो इसका मतलब होता है कि मैसेज हमने जिससे भेजा था उसके पास चला गया है और जब मैसेज में ब्लू टिक आता है तो हम समझ जाते कि हमने जिस व्यक्ति को मैसेज भेजे हैं उन्होंने हमारा मैसेज देख लिए हैं.
जब हम किसी को मैसेज सेंड करते हैं और उस मैसेज में हमें ब्लू टिक दिखता है तो हम बहुत ही आसानी से समझ जाते हैं कि हमने जिसे भी मैसेज भेजे थे उन्होंने हमारा मैसेज देख लिए हैं, परंतु कुछ बार ऐसा होता है कि हम किसी व्यक्ति का मैसेज तो देखना चाहते हैं परंतु हम नहीं चाहते कि हम जब मैसेज देखें तो उन्हें पता चल जाए कि हमने उनका मैसेज देख ली है यानी कि किसी तरह से हम Blue Tick Hide करना चाहते हैं.
Whatsapp में Last Seen Freeze कैसे करें
यदि हम किसी तरीके से Whatsapp में Blue Tick Hide कर देते हैं तो उसके बाद जब भी कोई व्यक्ति हमें मैसेज करेगा तो हमारे पास मैसेज तो आ जाएगा और हम उस मैसेज को देख भी लेंगे. परंतु जिस व्यक्ति ने हमें मैसेज किया है उनको यह पता नहीं चलेगा कि हमने उनका मैसेज देखा है या नहीं और जब हम मैसेज का रिप्लाई देंगेतब जाकर मैसेज ब्लू होगा और सामने वाला व्यक्ति समझेगा कि अब हमने मैसेज देखा है.
Whatsapp में Blue Tick Hide करने की बात करें तो जो ऑफिशियल Whatsapp ऐप है उसमें ऐसा कोई भी फीचर या ऑप्शन उपलब्ध नहीं है जिसका उपयोग करके हम ब्लूटिक को हाइड कर पाए, परंतु इंटरनेट में GBWhatsapp करके एक Whatsapp है जिसमें यह ऑप्शन उपलब्ध है यदि आप भी GBWhatsapp यूज करते हैं तो आज हम आपको बताएंगे कि GBWhatsapp में ब्लू टिक को हाइड कैसे करते हैं.
जब आप GBWhatsapp का उपयोग करके ब्लू टिक को हाइड कर देंगे तो उसके बाद जो भी आपको मैसेज भेजेंगे और आप उनका मैसेज देख भी लेंगे तो उनके तरफ ब्लू टिक दिखाई नहीं देगा. जब तक आप रिप्लाई नहीं देगा आपको भेजा गया मैसेज ब्लू नहीं होगा तो इस फीचर का उपयोग करके आप Whatsapp से ब्लू टिक हटा सकते हैं और आप किसी के मैसेज देख भी लेंगे तो उनको लगेगा कि आपने अभी तक उनका मैसेज देखा ही नहीं है.
Message Seen Blue Tick Hide कैसे करें –
यदि आप भी चाहते हैं कि जब तक आप किसी को रिप्लाई ना दे उनको पता ना चले कि आपने उनका मैसेज देखा है या नहीं तो आगे बताए गए सभी स्टेप्स को ठीक से फॉलो करें उसके बाद आप भी Whatsapp से Blue Tick Hide जरूर कर पाएंगे.
1. सबसे पहले आप अपने मोबाइल में GBWhatsapp ओपन करें.
PDF File का Size कम कैसे करें (PDF File Compress कैसे करें)
2. GBWhatsapp ओपन हो जाने के बाद अब आप ऊपर राइट साइड में 3 लाइन मतलब की मेनू पर क्लिक करें.

3. अब आपको यहां पर कुछ ऑप्शन दिखाई देंगे तो आप यहां पर GBSettings पर क्लिक करें.

4. अब आप यहां पर Privacy And Security पर क्लिक करें.

5. अब आपको यहां पर बहुत सारे ऑप्शन दिखाई देंगे तो आपको स्क्रोल करके थोड़ा सा नीचे जाना है तो आपको यहां पर Show Blue Ticks after reply यह सब दिखाई देगा तो आप इस ऑप्शन को चालू करें.

6. जैसे ही आप Show Blue Ticks after reply इस ऑप्शन को चालू करेंगे और उसके बाद जब भी कोई आपको मैसेज करेगा और आप उनका मैसेज देख भी लेंगे तो उनको ब्लू टिक दिखाई नहीं देगा.
7. अब हमने सक्सेसफुली Blue Tick Hide कर लिए हैं.
Internet Fake Call Block Kaise Kare / Block All Fake Calls
इस तरह से हम GBWhatsapp का उपयोग करके बहुत ही आसानी से Whatsapp में Blue Tick Hide कर सकते हैं और उसके बाद जब भी कोई हमें Whatsapp में मैसेज करेगा और और यदि हम मैसेज देख भी लेंगे तो उनको ब्लूटिक दिखाई नहीं देगा जब तक हम मैसेज नहीं करेंगे उनको समझ नहीं आएगा कि हमने मैसेज देखा है या नहीं.
उम्मीद करता हूं आपको यह पोस्ट अच्छी लगी होगी और जरूर कुछ ना कुछ नया सीखने को मिला होगा, दोस्तों यदि आपको यह पोस्ट अच्छी लगी तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें मैं आपसे मिलूंगा Next पोस्ट में तब तक के लिए Bye जय हिंद.