हेलो दोस्तों आज इस पोस्ट में PDF File का Size कम कैसे करते हैं मतलब की PDF File Compress कैसे करते हैं इसके बारे में बता रहा हूं तो बने रहें आप इस पोस्ट के अंत तक उसके बाद आप भी किसी भी PDF File को Compress करके उसका Size कम जरूर कर पाएंगे.

जब हम कुछ हाई क्वालिटी की इमेजेस को PDF File में Convert करते हैं तो बहुत बार ऐसा होता है कि PDF File बहुत ज्यादा Size की हो जाती है मतलब कि बहुत ज्यादा MB की हो जाती है जिसके कारण हम उसे बहुत जगह पर अपलोड नहीं कर पाते हैं.
कुछ जगहों पर हमें ऐसी PDF File की जरूरत पड़ती है जो कि कम MB की हो यदि ज्यादा बड़ी Size की PDF File होती है तो हम उसे अपलोड नहीं कर पाते हैं और अपलोड करने के लिए हमें PDF File का Size कम करना होता है यानी कि PDF File को Compress करना होता है.
Mobile में PDF File कैसे बनाएं
यदि आपके पास एक PDF File है जो कि अधिक बड़ी Size की है और आप उस PDF File का Size कम करना चाहते हैं तो आप सही पोस्ट में आए हैं आज हम जानेंगे कि PDF File का Size कम कैसे करते हैं और PDF File को Compress कैसे करते हैं.
Pdf कंप्रेशर ऐसे टूल होते हैं जिसकी मदद से PDF File को Compress कर सकते हैं और PDF File का Size कम कर सकते हैं, हमें गूगल प्ले स्टोर में बहुत सारे ऐसे एप्लीकेशन मिल जाते हैं जिनका उपयोग करके हम अपने मोबाइल से ही PDF File का Size कम करते हैं.
मोबाइल में PDF File का Size कम कैसे करें (PDF File Compress कैसे करें) –
अपने मोबाइल में PDF File Compress करके PDF File का Size कम करने के लिए आगे बताए गए सभी स्टेप्स को ठीक से फॉलो करें उसके बाद आप भी किसी भी PDF File का Size कम जरूर कर पाएंगे.
दोस्तों हम जिस PDF File का Size Compress करना चाहते हैं अभी उस Pdf का Size लगभग 18 MB के आस पास है उस PDF File का नाम mypdf है.
1. सबसे पहले आप अपने मोबाइल में गूगल प्ले स्टोर ओपन करें.
PDF File से Password कैसे हटाए
2. गूगल प्ले स्टोर ओपन हो जाने के बाद अब आप PDF Compressor, Image to PDF Converter सर्च करें सीधे अपने जाने के लिए यहां क्लिक करें – PDF Compressor, Image to PDF Converter
3. अब आप यहां पर Install पर क्लिक करें और PDF Compressor, Image to PDF Converter ऐप को अपने मोबाइल में इंस्टॉल करें.

4. PDF Compressor, Image to PDF Converter एप्लीकेशन मोबाइल में इंस्टॉल हो जाने के बाद अब आप Open पर क्लिक करें.

5. एप्लीकेशन ओपन हो जाने के बाद अब आप यहां पर START पर क्लिक करें.

6. अब आपसे कुछ परमीशंस मांगी जाएगी तो आप यहां पर ALLOW पर क्लिक करें.

7. हमारे मोबाइल स्क्रीन में PDF Compressor, Image to PDF Converter एप्लीकेशन ओपन हो जाएगा तो आप यहां पर PDF Compress पर क्लिक करें.

8. अब आपको यहां पर आपके मोबाइल की सभी PDF File दिखाई देगी तो अब आप जिस PDF File को Compress करना चाहते हैं उस पर क्लिक करें.

9. अब यहां पर Pdf कंप्रेशर डायलॉग बॉक्स ओपन हो जाएगा तो सबसे पहले आपको यहां पर फाइल का नाम दिखाई देगा कि Compress होने के बाद क्या नाम से आपको PDF File मिलेगी तो अब आप Medium Quality Compress को सिलेक्ट करें और उसके बाद ok पर क्लिक करें.

10. अब आपकी मोबाइल स्क्रीन में Pdf कंप्रेशन शुरू हो जाएगा तो प्रोसेस पूरा होने तक थोड़ा सा इंतजार करें.

11. जैसे ही PDF File कंप्रेशन कंप्लीट हो जाएगी अब आपको यहां पर View PDF की बटन दिखाई देगी और उसी के नीचे आपको PDF File का ओरिजिनल Size दिखाई देगा और Compress करने के बाद PDF File का Size कितना हो गया है वह दिखाई देगा.

12. दोस्तों मैंने जिस PDF File को Compress किया हूं पहले उस Pdf का Size लगभग 18 MB का था और अब Pdf को Compress करने के बाद उस PDF File का Size लगभग 3 MB के आसपास का हो गया है.
13. अब हमने सक्सेसफुली PDF File को Compress करके PDF File का Size कम कर लिए इसी तरह से आप और भी PDF File का Size कम कर सकते हैं.
इस तरह से हम अपने मोबाइल से किसी भी PDF File को Compress करके PDF File का Size कम कर सकते हैं और जहां भी कम Size की PDF File अपलोड करना चाहे अपलोड कर सकते हैं.
उम्मीद करता हूं आपको यह पोस्ट अच्छी लगी होगी और जरूर कुछ ना कुछ नया सीखने को मिला होगा, दोस्तों यदि आपको यह पोस्ट अच्छी लगी तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें मैं आपसे मिलूंगा Next पोस्ट में तब तक के लिए Bye जय हिंद.