हेलो दोस्तों आज इस पोस्ट में Android Mobile में PDF File कैसे बनाते हैं इसके बारे में बता रहा हूं तो बने रहे आप इस पोस्ट के अंत तक उसके बाद आप भी अपने Mobile में PDF File जरूर बना पाएंगे.

डॉक्यूमेंट को एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति को शेयर करना हो या फिर बहुत सारी इमेज को एक File में Convert करना हो उसके लिए PDF File बहुत ही इंपॉर्टेंट होती है PDF File में हम बहुत ही आसानी से हाई क्वालिटी की इमेजे ऐड कर सकते हैं और बहुत सारी इमेज को एक File में Convert करके आसानी से शेयर कर सकते हैं.
बैंक स्टेटमेंट, आधार कार्ड, पैन कार्ड जैसे डॉक्यूमेंट को जब हम इंटरनेट से डाउनलोड करते हैं तो वह भी PDF फॉर्मेट में डाउनलोड होते हैं क्योंकि PDF फॉर्मेट में किसी भी डॉक्यूमेंट को या इमेज को हाई क्वालिटी में शेयर कर सकते हैं.
PDF File से Password कैसे हटाए
Mobile हो या कंप्यूटर किसी भी डिवाइस में PDF File बनाने के लिए एक सॉफ्टवेयर की जरूरत पड़ती है जिसका नाम सीरियस में कर होता है जिसकी मदद से हम बहुत ही आसानी से PDF File बना सकते हैं.
Android Mobile में PDF File बनाने के लिए प्ले स्टोर में बहुत सारे PDF मेकर और PDF क्रिएटर एप्लीकेशंस मिल जाते हैं जिनका उपयोग करके हम बहुत ही आसानी से अपने Mobile में बहुत सारी Images को PDF File में Convert कर सकते हैं.
Android Mobile में PDF File कैसे बनाएं –
अपने Mobile में बहुत सारी Images को PDF File में Convert करने के लिए आगे बताए गए सभी स्टेप्स को ठीक से फॉलो करें उसके बाद आप भी अपने Mobile में PDF File जरूर बना पाएंगे,
1. सबसे पहले आप अपने Mobile में गूगल प्ले स्टोर को ओपन करें.
2. प्ले स्टोर ओपन हो जाने के बाद अब आप सर्च बॉक्स पर क्लिक करें और PDF Maker सर्च करें डायरेक्ट जाने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें – PDF Maker
3. गूगल प्ले स्टोर में PDF Maker एप्लीकेशन दिखाई देने पर Install पर क्लिक करें जिससे कि एप्लीकेशन आपके Mobile में डाउनलोड और Install हो जाएगा.

4. PDF Maker एप्लीकेशन Mobile में Install हो जाने के बाद अब आप ओपन पर Click करें.

5. PDF Maker एप्लीकेशन ओपन हो जाने के बाद अब आपसे आप पर कुछ परमिशन मांगी जाएगी तो आप यहां पर Allow पर क्लिक करें.

6. PDF Maker को सभी परमिशन देने के बाद अब आपको What’s new दिखाई देगा तो आप Continue पर क्लिक करें.

7. PDF Maker ओपन हो जाने के बाद अब आप यहां पर Photo to PDF पर क्लिक करें.

8. अब आप यहां पर SELECT IMAGES पर क्लिक करें.

9. अब आपको यहां पर आपके Mobile की Images दिखाई देगी तो आप जिन इमेज को PDF File में Convert करना चाहते हैं उन सभी Images को सिलेक्ट करें और उसके बाद Apply पर क्लिक करें.

10. Images सिलेक्ट करने के बाद अब आप MAKE PDF पर क्लिक करें.

11. अब आपको यहां पर Enter File Name के नीचे File का नाम लिखना है और उसके बाद OK पर क्लिक करें.

12. जैसे ही आप OK पर क्लिक करेंगे तो थोड़ी ही देर में आप की PDF File बनकर तैयार हो जाएगी और आपको यहां पर एक राइट का आइकॉन दिखाई देगा.
13. अब आपको यहां पर OPEN PDF और SHARE PDF दो ऑप्शन दिखाई देंगे तो आप OPEN PDF पर क्लिक करके PDF File को ओपन कर सकते हैं और चेक कर सकते हैं तथा SHARE PDF पर क्लिक करके PDF File को शेयर कर सकते हैं.

14. अब हमने सक्सेसफुली अपने Mobile में PDF File बना लिए हैं.
इस तरह से हम बहुत ही आसानी से अपने Android Mobile में PDF File बना सकते हैं और बहुत सारी Images को एक File में Convert करके आसानी से शेयर कर सकते हैं, या फिर किसी और काम के लिए PDF File बनाना हो तो हम उस PDF फ़ाइल का उपयोग दूसरे काम के लिए भी कर सकते हैं.
उम्मीद करता हूं आपको यह पोस्ट अच्छी लगी होगी और जरूर कुछ ना कुछ नया सीखने को मिला होगा, दोस्तों यदि आपको यह पोस्ट अच्छी लगी तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें मैं आपसे मिलूंगा Next पोस्ट में तब तक के लिए Bye जय हिंद.