
RAM और ROM दोनों ही मेमोरी के अलग-अलग प्रकार है और दोनों ही मेमोरी अलग-अलग प्रकार के काम के लिए उपयोग की जाती है, रैम और रोम दोनों ही मेमोरी का उपयोग सरवर, मोबाइल, कंप्यूटर, टेबलेट आदि उपकरणों में किया जाता है.
RAM और ROM क्या है?
रैम और रोम दोनों ही प्राथमिक मेमोरी के प्रकार है रैम (RAM) को Random Access Memory तथा रोम (ROM) को Read Only Memory कहा जाता है दोनों ही मेमोरी के नाम तो एक जैसे हैं पर इन दोनों ही मेमोरी के काम अलग अलग है.
रैम (RAM) –
रैम (RAM) मेमोरी का पूरा नाम Random Access Memory है, रैम में कंप्यूटर में वर्तमान में किया जा रहे कार्यों का डाटा स्टोर होता है, यह एक Read / Write मेमोरी है जो कंप्यूटर के काम करने तक डाटा को स्टोर रखती है और जैसे ही कंप्यूटर को बंद किया जाता है यह डाटा को मिटा देती है.
रैम का उपयोग सरवर, मोबाइल, कंप्यूटर, टेबलेट आदि उपकरणों में भी किया जाता है और रैम के SRAM और DRAM दो मुख्य प्रकार होते हैं.
रोम (ROM) –
रोम (ROM) मेमोरी का पूरा नाम Read Only Memory है, इसमें स्थित डाटा को सिर्फ पढ़ सकते हैं यह देख सकते हैं एडिट और डिलीट नहीं कर सकते हैं. इस प्रकार की मेमोरी Non-Volatile मेमोरी होती है, और निर्माण के द्वारान रोम मेमोरी में प्रोग्राम स्थाई रूप से संग्रहीत किया जाता है.
रोम (ROM) मेमोरी में ऐसे प्रोग्राम को संग्रहित किया जाता है जो कंप्यूटर को शुरू करने के लिए आवश्यक होते हैं, इस ऑपरेशन को बूटस्ट्रैप के रूप में जाना जाता है, रोम (ROM) मेमोरी का उपयोग सिर्फ कंप्यूटर में ही नहीं बल्कि अलग-अलग इलेक्ट्रॉनिक मशीनों में भी किया जाता है. रोम (ROM) मेमोरी मुख्यतः PROM, EPROM और EEPROM तीन प्रकार की होती है.
रैम और रोम में अंतर
अभी तक ऊपर हमने RAM और ROM के बारे में जाना की यह क्या है और कहा उपयोग की जाती है चलिए अब रैम और रोम में अंतर जानते हैं.
1. RAM का इस्तेमाल टेंपररी स्टोरेज के लिए होता है, तो वहीं ROM का इस्तेमाल परमानेंट स्टोरेज के लिए किया जाता है.
2. RAM में बिना पावर के डाटा सेव नहीं रहता और ROM में बिना पावर के भी सेव रहता है.
3. RAM Volatile मेमोरी होती है और ROM Non-Volatile मेमोरी होती है.
4. RAM मे स्थित डाटा को हम Edit, Delete कर सकते हैं परंतु ROM मे स्थित डाटा को हम Edit, Delete नहीं कर सकते हैं.
5. RAM मेमोरी बहुत फास्ट होती है और ROM मेमोरी रैम के मुकाबले स्लो होती है.
7. RAM मेमोरी में डाटा स्टोर होने में समय नहीं लगता है और ROM मेमोरी में डाटा स्टोर होने में समय लगता है.
8. RAM में स्थित डाटा को सीपीयू के द्वारा एक्सेस किया जा सकता है और रोम मे स्थित डाटा को डायरेक्ट सीपीयू के द्वारा एक्सेस नहीं किया जा सकता.
9. ROM में स्थित डाटा को पहले रैम में लोड किया जाता है उसके बाद उस डाटा को सीपीयू एक्सेस कर पता है.
10. RAM मेमोरी की कीमत अधिक होती है और ROM मेमोरी की कीमत रैम से कम होती है.
इन्हें भी पढ़ें :-
मेमोरी क्या है ? मेमोरी के प्रकार
प्रोग्रामिंग लैंग्वेज क्या है? Programming Language कितने प्रकार की होती है
इनपुट डिवाइस क्या है ? कंप्यूटर के इनपुट डिवाइस कौन से है
कंप्यूटर में डाटा खर्च कम कैसे करें
कंप्यूटर के प्रकार / Computer Kitne Prakar Ke Hote Hain ?
कम्प्यूटर की पीढ़ियां (Generations of Computers)