हेलो दोस्तों आज इस पोस्ट में कागज में लिखा हुआ ट्रांसलेट कैसे करते हैं इसके बारे में बता रहा हूं तो बने रहे आप इस पोस्ट के अंत तक उसके बाद आप भी कागज में किसी भी लैंग्वेज में लिखे हुए टेक्स्ट को अपनी भाषा में Translate करके उसे जरूर समझ पाएंगे.

बहुत बार हमारे साथ ऐसा होता है कि हमारे पास कोई ऐसा डॉक्यूमेंट या कागज आ जाता है जिसमें लिखा हुआ हम समझ नहीं पाते हैं क्योंकि वह डॉक्यूमेंट ऐसी भाषा में होता है जिसे हम समझ नहीं पाते हैं या फिर हमें वह लैंग्वेज नहीं आती है चाहे वह इंग्लिश हो सकती है या कोई दूसरी भाषा भी हो सकती है.
जब हम किसी कागज में लिखा हुआ पढ़ कर समझ नहीं पाते हैं तो हम किसी ऐसे व्यक्ति की तलाश में लग जाते हैं जो हमें वह कागज पढ़ कर समझा सके कि इस कागज में क्या लिखा है ताकि हम समझ जाएं और उसके अनुसार जो भी हमें काम करना है वह कर सकें.
अब टेक्नोलॉजी बहुत ही आगे बढ़ चुकी है और हम अपने मोबाइल से ऐसे ऐसे काम कर सकते हैं Translate पहले जो नामुमकिन लगते थे उसी प्रकार से हम किसी कागज में लिखा हुआ को भी अपनी भाषा में Translate कर सकते हैं और समझ सकते हैं कि उस कागज में या डॉक्यूमेंट में क्या लिखा है.
Aadhaar Bank Account Link Status Check कैसे करें
यदि आपके पास एक स्मार्टफोन है तो आप भी बहुत ही आसानी से अपने मोबाइल से ही किसी भी कागज या डॉक्यूमेंट जिस भी लैंग्वेज से लिखा है उसे अपनी भाषा में Translate कर सकते हैं और इसके लिए आपको एक एक शब्द लिखने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी आप बस उस कागज या डॉक्यूमेंट को कैमरे स्कैन करेंगे और वह डॉक्यूमेंट पूरा का पूरा आप जिस भाषा में Translate करना चाहते हैं उस भाषा में ट्रांसलेट हो जाएगा.
जब हम अपने मोबाइल से किसी डॉक्यूमेंट या कागज को ट्रांसलेट करते हैं तो हम उसे ट्रांसलेट करने के बाद अपनी भाषा में बहुत आसानी से पढ़ पाते हैं समझ पाते हैं हम लगभग लगभग 90% तक समझ लेते हैं कि उस कागज में क्या लिखा है.
किसी भी कागज में लिखे हुए Text को ट्रांसलेट कैसे करें –
किसी भी कागज में लिखे हुए को अपनी भाषा में Translate करने के लिए आगे बताए गए सभी स्टेप्स को ठीक से फॉलो करें उसके बाद आप भी किसी भी कागज और डॉक्यूमेंट में लिखा हुआ टेक्स्ट को अपनी भाषा में ट्रांसलेट करके उसे जरूर समझ पाएंगे.
1. सबसे पहले आप अपने मोबाइल में गूगल प्ले स्टोर ओपन करें.
2. प्ले स्टोर ओपन हो जाने के बाद अब आप ऊपर सर्च पर क्लिक करें और यहां टाइप करें Google Translate और उसके बाद सर्च करें.
Aadhaar Bank Account Link Status Check कैसे करें
3. गूगल ट्रांसलेटर सर्च करने के बाद अब आपको यहां पर Google Translate नाम का एक एप्लीकेशन दिखाई देगा तो अब आपको इस एप्लीकेशन को अपने मोबाइल में डाउनलोड और इंस्टॉल करना है.
4. Google Translate एप्लीकेशन दिखाई देने पर अब आप उसके आगे Install पर क्लिक करें जिससे कि गूगल ट्रांसलेटर डाउनलोड होना शुरू हो जाएगा और डाउनलोड होने के बाद आपके मोबाइल में इंस्टॉल हो जाएगा.

5. Google Translate मोबाइल में इंस्टॉल हो जाने के बाद अब आप उसे ओपन करें.
6. गूगल ट्रांसलेटर ओपन करने के बाद अब आपको यहां पर Set up Google translate दिखाई देगा तो आप यहां पर नीचे Done पर क्लिक करें.

7. अब आपको सबसे ऊपर लैंग्वेज के नाम दिखाई देंगे तो आप सबसे पहले उस लैंग्वेज को सिलेक्ट करें जिस लैंग्वेज से कागज में लिखा हुआ है यदि इंग्लिश में लिखा हुआ है तो इंग्लिश को सेलेक्ट करें, अब आप उसके साइड में जिस भाषा में Translate करना चाहते है उस भाषा को सेलेक्ट करें तो हम यहां पर हिंदी भाषा में ट्रांसलेट करना चाहते हैं तो हम यहां हिंदी सिलेक्ट कर रहे हैं.
8. लैंग्वेज सेलेक्ट करने के बाद अब आपको नीचे कैमरे का आइकॉन दिखाई देगा तो आप उस पर क्लिक करें.

9. अब आपको यहां पर New Camera Translation के बारे में कुछ जानकारी दिखाई देगी तो आप नीचे CONTINUE पर क्लिक करें.

10. Continue पर क्लिक करने के बाद आपसे कुछ परमिशन मांगी जाएगी तो आप यहां पर ALLOW पर क्लिक करें.

11. अब आप देखेंगे कि आपका जो कैमरा है वह ओपन हो जाएगा तो आपको नीचे Scan पर क्लिक करना है.

12. अब आपके मोबाइल में गूगल ट्रांसलेटर का Camera ओपन हो जाएगा तो अब आप जिस भी कागज या डॉक्यूमेंट को स्कैन करना चाहते हैं उसे बहुत अच्छे से स्कैन करें ताकि उसमें जो भी लिखा हुआ है वह Camera में ठीक से दिखाई दे.
13. जैसे ही आप कागज या डॉक्यूमेंट को स्कैन करते हैं तो आपको पिक्चर क्लिक करने वाली एक बटन दिखाई देगी तो आपको उस पर क्लिक करना है जिससे की फोटो क्लिक हो जाएगी.

14. जैसे ही पिक्चर क्लिक होगी उस में लिखे हुए टेक्स्ट स्कैन होंगे और वह सभी टेक्स्ट सिलेक्ट हो जाएंगे, अब आप नीचे Select all पर क्लिक करें.

15. जैसे ही आप Select all पर क्लिक करेंगे आपको ऊपर दो लैंग्वेज में दिखाई देगी एक होगी जिस लैंग्वेज में कागज में लिखा हुआ है और दूसरे होगी जिस लैंग्वेज में आप Translate करना चाहते थे तो हम यहां पर हिंदी पर ट्रांसलेट करना चाहते तो हम हिंदी लैंग्वेज वाले पर क्लिक करेंगे.

16. अब आप देखेंगे कि आप जिस डॉक्यूमेंट को ट्रांसलेट करना चाहते थे उसमें क्या लिखा है आपको यहां पर ट्रांसलेट की गई लैंग्वेज में दिखाई देगा आप यहां से बहुत ही आसानी से अपनी भाषा में पड़ सकते हैं और उस कागज में क्या लिखा है समझ सकते हैं.

17. अब हमने सक्सेसफुली गूगल ट्रांसलेटर का उपयोग करके कागज में लिखा हुआ Translate कर लिए हैं.
इस तरह से आप भी किसी भी कागज में लिखे टेक्स्ट को ट्रांसलेट कर सकते हैं और अपनी भाषा में पढ़ कर समझ सकते हैं कि उस कागज या डॉक्यूमेंट में क्या लिखा हुआ है.
उम्मीद करता हूं आपको यह पोस्ट अच्छी लगी होगी और जरूर कुछ ना कुछ नया सीखने को मिला होगा, दोस्तों यदि आपको यह पोस्ट अच्छी लगी तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें मैं आपसे मिलूंगा Next पोस्ट में तब तक के लिए Bye जय हिंद.