कंप्यूटर में Software का Data Delete कैसे करें

होमकंप्यूटरकंप्यूटर में Software का Data Delete कैसे करें

हेलो दोस्तों आज इस पोस्ट में कंप्यूटर में Software का Data Delete कैसे करते हैं इसके बारे में बता रहा हूं, तो बने रहे आप इस पोस्ट के अंत तक उसके बाद आप भी अपने Computer में किसी भी सॉफ्टवेयर का Data Delete जरूर कर पाएंगे.

Software का Data Delete, Software का Data Delete कैसे करें, कंप्यूटर में Software का Data Delete कैसे करें

जब हम अपने कंप्यूटर में कोई नया Software Install करते हैं तो वह Software बहुत अच्छे से ओपन होता है और काम करता है, परंतु जब Software का उपयोग करते करते कुछ दिन हो जाते हैं तो कुछ Software ठीक से ओपन नहीं होते हैं या फिर ओपन होने में बहुत टाइम लगाते हैं और काम भी अच्छी तरह से नहीं करते हैं.

कंप्यूटर में सॉफ्टवेयर Install करने के बाद जब हम उस Software का इस्तेमाल रेगुलर करते हैं तो Software हमारे यूसेज के अनुसार यूजर एक्सपीरियंस को बढ़ाने के लिए डाटा स्टोर करता है, और जब Software बहुत ज्यादा डाटा स्टोर कर लेता है तो वह ठीक से काम करना बंद कर देता है या फिर बहुत ही धीरे काम करने लगता है ऐसे में हमें बहुत सारी समस्याओं का सामना करना पड़ता है.

Basic Computer Course क्या है? बेसिक कंप्यूटर कोर्स में क्या क्या सिखाया जाता है

जब हमारे Computer में कोई Software अच्छे से काम नहीं करता है तो हम उस Software को Uninstall कर देते हैं जिससे कि उस Software ने जितना भी डाटा स्टोर किया है वह सभी डिलीट हो जाता है और फिर से Software Install करते हैं ताकि वह फिर से नया जैसा काम करें.

दोस्तों यह काम वाम Software Uninstall करें बिना भी कर सकते हैं, और यह काम हम Software का Data Delete करके कर सकते हैं, जब हम किसी Software का Data Delete करते हैं और उसके बाद जब Software को ओपन करते हैं तो वह Software बिल्कुल ही नए Software की जैसे काम करता है मतलब कि उसने जो भी डाटा स्टोर किया था वह डिलीट हो जाता है तो चलिए जानते हैं कि Computer में Software का Data Delete कैसे करते हैं.

Software का Data Delete कैसे करें –

अपने कंप्यूटर में Install किसी भी सॉफ्टवेयर का Data Delete करने के लिए आगे बताए गए सभी स्टेप्स को ठीक से फॉलो करें उसके बाद आप भी किसी भी Software का Data Delete जरूर कर पाएंगे.

1. किसी भी Software का Data Delete करने के लिए सबसे पहले आप अपने कंप्यूटर में Start बटन पर क्लिक करें.

Software का Data Delete, Software का Data Delete कैसे करें, कंप्यूटर में Software का Data Delete कैसे करें

2. स्टार्ट बटन पर क्लिक करने के बाद अब आपको यहां पर स्टार्ट मेनू दिखाई देगा तो यहां पर आपके Computer में Install सभी Software/एप्लीकेशन दिखाई देंगे.

Software का Data Delete, Software का Data Delete कैसे करें, कंप्यूटर में Software का Data Delete कैसे करें

3. अब आप जिस भी Software का Data Delete करना चाहते हैं उसके ऊपर अपना Mouse Cursor लेकर जाएं.

4. सॉफ्टवेयर के ऊपर Mouse Cursor लाने के बाद अब आप माउस की राइट बटन दबाएं.

कंप्यूटर के प्रकार / Computer Kitne Prakar Ke Hote Hain?

5. अब आपको यहां पर कुछ ऑप्शन दिखाई देंगे तो आप यहां पर More पर क्लिक करें.

Software का Data Delete, Software का Data Delete कैसे करें, कंप्यूटर में Software का Data Delete कैसे करें

6. अब आपके यहां पर कुछ ऑप्शन दिखाई देंगे तो आप यहां पर App Settings पर क्लिक करें.

Software का Data Delete, Software का Data Delete कैसे करें, कंप्यूटर में Software का Data Delete कैसे करें

7. अब आपकी कंप्यूटर स्क्रीन में App Settings ओपन हो जाएगी.

Software का Data Delete, Software का Data Delete कैसे करें, कंप्यूटर में Software का Data Delete कैसे करें

8. अब आप स्क्रॉल करके थोड़ा सा नीचे जाएं तो आपको यहां पर Reset का ऑप्शन दिखाई देगा तो आप उसके नीचे Reset पर क्लिक करें.

Software का Data Delete, Software का Data Delete कैसे करें, कंप्यूटर में Software का Data Delete कैसे करें

9. Reset पर क्लिक करने के बाद आपको एक नोटिफिकेशन दिखाई देगा कि यदि आप Data Delete करते हैं तो वह रिकवर नहीं होगा परमानेंटली डिलीट हो जाएगा तो आप यहां पर भी Reset पर क्लिक करें.

Software का Data Delete, Software का Data Delete कैसे करें, कंप्यूटर में Software का Data Delete कैसे करें

10. अब Software का Data Delete होने की प्रोसेस शुरू हो जाएगी तो Data Delete होने तक का इंतजार करें.

Software का Data Delete, Software का Data Delete कैसे करें, कंप्यूटर में Software का Data Delete कैसे करें

11. जैसे ही Software का Data Delete हो जाएगा आपको Right का निशान दिखाई देगा, इसका मतलब है कि हम जिस Software का Data Delete करना चाहते थे उस का Data Delete हो गया है.

Software का Data Delete, Software का Data Delete कैसे करें, कंप्यूटर में Software का Data Delete कैसे करें

12. अब हमने सक्सेसफुली Software का Data Delete कर लिए हैं.

कंप्यूटर की संरचना / Computer Ki Sanrachna

इस तरह से आप भी अपने Computer में बहुत ही आसानी से जो Software अच्छे से काम नहीं कर रहे हैं उनका Data Delete करके Software को फिर से नया जैसा बना सकते हैं जिससे कि वह फिर से अच्छे से काम करने लगेगा.

उम्मीद करता हूं आपको यह पोस्ट अच्छी लगी होगी और जरूर कुछ ना कुछ नया सीखने को मिला होगा, दोस्तों यदि आपको यह पोस्ट अच्छी लगी तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें, मैं आपसे मिलूंगा नेक्स्ट पोस्ट में तब तक के लिए Bye जय हिंद दोस्तों.

Related Stories

Leave A Reply

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

3 × 3 =