हेलो दोस्तों आज इस पोस्ट में Aadhaar PVC Card Order कैसे करते हैं इसके बारे में बता रहा हूं, तो पोस्ट को लास्ट तक जरूर पढ़ें उसके बाद आप भी अपना Aadhaar PVC Card जरूर बनवा पाएंगे.

सरकारी हो या फिर गैर सरकारी सभी योजनाओं में और बैंकों के काम में हर जगह आधार कार्ड लगता है और इसीलिए हमें हमेशा ही आधार कार्ड अपने पास रख कर चलना होता है, परंतु आधार कार्ड का जो साइज है वह बड़ा होता है इसलिए कई बार हम उसे अपने साथ अपने पॉकेट में नहीं रख पाते हैं और ऐसे में हमें कई बार बहुत सारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है.
आधार कार्ड को अपने पॉकेट में हमेशा रखे रखने के लिए आधार कार्ड का साइज छोटा होना चाहिए ताकि हम उसे बहुत आसानी से और बिना किसी परेशानी के अपने पॉकेट में रख सकें, Aadhaar PVC Card छोटा होता है जो पॉकेट में आसानी से आ जाता है ड्यूरेबल होता है इसे बहुत दिनों तक इस्तेमाल कर सकते हैं तो चलिए पहले जानते हैं कि Aadhaar PVC Card क्या है.
Aadhaar PVC Card क्या है –
Aadhaar PVC Card यह भी एक आधार कार्ड ही होता है परंतु यह एक नॉर्मल कागज में प्रिंट नहीं होता है, दोस्तों यह एक Hard PVC Card होता है यह बिल्कुल एटीएम और पैन कार्ड जितना Hard होता है.
जब हमारा पैन कार्ड पोस्ट ऑफिस के जरिए हमारे घर तक पहुंचता है तो जैसे ही हम अपना पैन कार्ड देखते हैं तो वह बहुत ही Hard होता है, मतलब कि वह PVC Card में प्रिंटेड होता है इसी तरह से हम अपने आधार कार्ड को भी PVC Card में प्रिंट करवा सकते हैं और यह आधार की ऑफिशल वेबसाइट में हम ₹50 देकर बहुत ही आसानी से करवा सकते हैं.
Paytm Postpaid क्या है? Activate और Use कैसे करें
Aadhaar PVC Card बहुत ही ड्यूरेबल होता है और इसे कैरी करना बहुत ही आसान होता है यह छोटे से साइज में होता है इसलिए हम इसे अपने पॉकेट में बहुत ही आसानी से रख सकते हैं.
Aadhaar PVC Card Order करने के लिए क्या-क्या चाहिए –
दोस्तों Aadhaar PVC Card Order करने के लिए हमारे पास कुछ चीजें होना चाहिए जिनकी लिस्ट में आपको नीचे बता रहा हूं तो उनको पढ़कर आप समझ सकते हैं कि हमें Aadhaar PVC Card Order करने के लिए किन किन चीजों की जरूरत पड़ेगी.
- हमारे पास आधार नंबर होना चाहिए.
- हमारे पास मोबाइल नंबर होना चाहिए.
- हमारे पास ऑनलाइन पेमेंट करने के लिए कोई भी माध्यम होना चाहिए जैसे कि डेबिट कार्ड / क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग या UPI.
- हमारे बैंक अकाउंट में या जिस माध्यम से ऑनलाइन पेमेंट करना है उसमें ₹50 होना चाहिए.
Aadhaar PVC Card Order करने के लिए ऊपर बताए गए सभी चार चीजें होना बहुत ही जरूरी है यदि आपके पास भी यह सभी चार चीजें हैं तो आप भी बहुत आसानी से आधार की ऑफिशल वेबसाइट Uidai.gov.in में जाकर Aadhaar PVC Card Order कर सकते हैं तो चलिए आगे बढ़ते हैं और जानते हैं कि पीवीसी आधार कार्ड Order कैसे करते हैं.
Aadhaar PVC Card Order कैसे करें –
आधार की ऑफिशल वेबसाइट से Aadhaar PVC Card आर्डर करने के लिए आगे बताए गए सभी स्टेप्स को ठीक से फॉलो करें उसके बाद आप भी अपना पीवीसी आधार कार्ड Order जरूर कर पाएंगे.
1. सबसे पहले आप अपने मोबाइल या कंप्यूटर में आधार की ऑफिशल वेबसाइट uidai.gov.in/ ओपन करें.
2. आधार की वेबसाइट ओपन हो जाने के बाद अब आप यहां पर Get Aadhaar > पर क्लिक करें.

3. अब आपको यहां पर बहुत सारे ऑप्शन दिखाई देंगे तो आपको थोड़ा Scroll करें और Order Aadhaar PVC Card > पर क्लिक करें.

4. अब आप Aadhaar Number के नीचे अपना आधार नंबर डालें और उसके बाद Enter Security Code के नीचे कैप्चा कोड डालें.
5. अब यदि आप के आधार कार्ड में मोबाइल नंबर रजिस्टर नहीं है तो My Mobile number is not registered इसके आगे टिक लगाएं और अपना दूसरा मोबाइल नंबर डालें, यदि आप के आधार कार्ड में मोबाइल नंबर रजिस्टर है तो टिक ना लगाएं.
6. अब आप Send OTP पर क्लिक करें.

7. अब आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर में OTP आ जाएगा तो अब आप मोबाइल नंबर में आया हुआ ओटीपी Enter OTP/TOTP के नीचे वाले बॉक्स में टाइप करें और उसके बाद Submit पर क्लिक करें.

8. अब आपको यहां पर Verify your Aadhaar details दिखाई देगा तो यहां पर जो भी डिटेल्स दिखाई दे रही है आप को ध्यान से पढ़ लेना है कि वह सही है या नहीं, आपको यहां आपकी फोटो और आपका एड्रेस दिखाई देगा यदि सब कुछ ठीक है तो अब आप Make Payment पर क्लिक करें.

9. अब आपकी स्पीड में पेमेंट गेटवे ओपन हो जाएगा तो यहां पर आपको क्रेडिट कार्ड/डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग और UPI से पेमेंट करने का ऑप्शन दिखाई देगा आप जिस भी माध्यम से पेमेंट करना चाहे यहां से उस ऑप्शन को सिलेक्ट करें.

10. अब आप पेमेंट के लिए जिस भी माध्यम का उपयोग कर रहे हैं उससे पेमेंट ट्रांसफर करें.
11. जैसे ही आप पेमेंट करेंगे आप Uidai वेबसाइट में वापस आ जाएंगे और आपको यहां पर Transaction Successful दिखाई देगा.

12. ट्रांजैक्शन सक्सेसफुल हो जाने के बाद यहां पर आपको ORDER AADHAAR PVC CARD RECEIPT दिखाई देगी यहां पर आपको पेमेंट टाइम डेट, SRN Number, Receipt Nuber के साथ-साथ और भी कुछ डिटेल दिखाई देगी आप चाहे तो इसका स्क्रीनशॉट निकाल कर रख सकते हैं ताकि आप भविष्य में जरूरत पड़ने पर इसका उपयोग कर सकें.
13. अब हमने सक्सेसफुली Aadhaar PVC Card Order कर दिए हैं.
Aadhaar Bank Account Link Status Check कैसे करें
14. Aadhaar PVC Card Order करने के कुछ दिन बाद हमारा Aadhaar PVC Card स्पीड पोस्ट के माध्यम से हमारे घर तक आ जाएगा.
इस तरह से हम बहुत ही आसानी से आधार की ऑफिशल वेबसाइट में ₹50 देकर Aadhaar PVC Card Order कर सकते हैं और अपने आधार कार्ड को पैन कार्ड तथा आधार कार्ड जितना Hard बनवा सकते हैं.
उम्मीद करता हूं आपको यह पोस्ट अच्छी लगी होगी और जरूर कुछ ना कुछ नया सीखने को मिला होगा दोस्तों यदि आपको यह पोस्ट अच्छी लगी तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें मैं आपसे मिलूंगा नेक्स्ट पोस्ट में तब तक के लिए Bye जय हिंद दोस्तों.