Aadhaar Bank Account Link Status Check कैसे करें

होमएंड्रॉयडAadhaar Bank Account Link Status Check कैसे करें

हेलो दोस्तों आज इस पोस्ट में Aadhaar Bank Account Link Status Check कैसे करते हैं इसके बारे में बता रहा हूं, तो पोस्ट को लास्ट तक जरूर पढ़ें उसके बाद आप भी बहुत ही आसानी से पता कर पाएंगे कि आपका आधार कार्ड बैंक अकाउंट से कनेक्ट है या नहीं.

Aadhaar Bank Account Link Status Check, Aadhaar Bank Account Link Status Check कैसे करें, Aadhaar Bank Account Link Status

Aadhaar Bank Account Link Status Check करना मतलब की यह पता करना कि हमारा आधार कार्ड हमारे बैंक अकाउंट से लिंक है या नहीं, आधार बैंक अकाउंट से लिंक है या नहीं यह चेक करने की सर्विस हमें आधार का ऑफिशल mAadhaar App प्रोवाइड करता है.

mAadhaar ऐप की मदद से हम बहुत ही आसानी से Aadhaar Bank Account Link Status Check कर सकते हैं और इसके लिए हमें बैंक जाने की भी जरूरत नहीं है, mAadhaar App हमें जो भी जानकारी देता है वह NPCI (National Payments Corporation of India) के डाटा से ली गई जानकारी दी जाती है.

फोन में आधार – mAadhaar App Setup कैसे करें

जब हम mAadhaar App से Aadhaar Bank Account Link Status Check करते हैं तो हमें mAadhaar App में हमारा आधार कार्ड बैंक अकाउंट से लिंक है या नहीं, कौन से बैंक से लिंक है, आधार कार्ड कब लिंक किया गया है यह सब जानकारी बहुत ही आसानी से पता चल जाति है तो चलिए जानते हैं कि mAadhaar App में Aadhaar Bank Account Link Status Check कैसे करते हैं.

mAadhaar App में Aadhaar Bank Account Link Status Check कैसे करें –

अपने मोबाइल में mAadhaar App का उपयोग करके Aadhaar Bank Account Link Status Check करने के लिए आगे बताए गए सभी स्टेप्स को ठीक से फॉलो करें उसके बाद आप भी बहुत ही आसानी से जान पाएंगे कि आपका आधार कार्ड आपके बैंक अकाउंट से लिंक है या नहीं.

1. सबसे पहले आप अपने मोबाइल में mAadhaar App ओपन करें.

mAadhaar App में Aadhaar Register कैसे करें

2. mAadhaar App ओपन हो जाने के बाद अब आप यहां पर आपका नाम और आपकी फोटो दिखाई देगी तो आप उस पर क्लिक करें.

Aadhaar Bank Account Link Status Check, Aadhaar Bank Account Link Status Check कैसे करें, Aadhaar Bank Account Link Status

3.  अब आप से यहां पर आपका 4 अंक का पासवर्ड मांगा जाएगा तो आपने जो पासवर्ड बनाए थे उसको यहां पर डाल दें.

Aadhaar Bank Account Link Status Check, Aadhaar Bank Account Link Status Check कैसे करें, Aadhaar Bank Account Link Status

4. अब आपको यहां पर आपका Aadhaar Card दिखाई देगा तो आप यहां पर Go to My Aadhaar पर क्लिक करें.

Aadhaar Bank Account Link Status Check, Aadhaar Bank Account Link Status Check कैसे करें, Aadhaar Bank Account Link Status

5. अब आपको यहां पर आपका Aadhaar Card दिखाई देगा और उसी के नीचे आपको बहुत सारे ऑप्शन दिखाई देंगे तो आप यहां पर Aadhaar-Bank Acc Link Status पर क्लिक करें.

Aadhaar Bank Account Link Status Check, Aadhaar Bank Account Link Status Check कैसे करें, Aadhaar Bank Account Link Status

6. Aadhaar-Bank Acc Link Status पर क्लिक करने के बाद अब आप यहां पर Enter Aadhaar Number के नीचे आधार नंबर टाइप करें और उसके बाद कैप्चा कोड डालें और Request OTP पर क्लिक करें.

Aadhaar Bank Account Link Status Check, Aadhaar Bank Account Link Status Check कैसे करें, Aadhaar Bank Account Link Status

7. अब आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर में ओटीपी आ जाएगा तो आप यहां पर OTP डालें और उसके बाद Verify पर क्लिक करें.

Aadhaar Bank Account Link Status Check, Aadhaar Bank Account Link Status Check कैसे करें, Aadhaar Bank Account Link Status

8. अब यदि आपका आधार कार्ड बैंक अकाउंट से लिंक है तो आपको यहां पर Congratulations! दिखाई देगा.

Aadhaar Bank Account Link Status Check, Aadhaar Bank Account Link Status Check कैसे करें, Aadhaar Bank Account Link Status

9. यदि आपका आधार कार्ड बैंक अकाउंट से लिंक है तो आपको यहां पर कांग्रेचुलेशन के नीचे बैंक लिंकिंग स्टेटस, बैंक लिंकिंग डेट और बैंक का नाम दिखाई देगा कि आपका आधार कार्ड किस बैंक अकाउंट से कनेक्ट है.

10. अब हमने mAadhaar App की मदद से बहुत ही आसानी से पता कर लिए हैं कि हमारा आधार कार्ड हमारे बैंक अकाउंट से लिंक है या नहीं, और यदि लिंक है तो वह किस बैंक से कनेक्ट है.

इस तरह से हम बहुत ही आसानी से अपने मोबाइल में Aadhaar Bank Account Link Status Check कर सकते हैं और पता कर सकते हैं कि हमारा आधार कार्ड बैंक अकाउंट से लिंक है या नहीं.

Aadhaar Card Verify कैसे करें

दोस्तों यहां पर हमें आधार बैंक अकाउंट लिंक स्टेटस में जो भी जानकारी मिलती है वह NPCI (National Payments Corporation of India) के डाटा के द्वारा मिलती है, यदि आपका आधार और बैंक अकाउंट लिंक है या नहीं इसकी जानकारी NPCI के पास है तो आपको बहुत ही आसानी से वह mAadhaar App मैं मिल जाएगी.

उम्मीद करता हूं आपको यह पोस्ट अच्छी लगी होगी और जरूर कुछ ना कुछ नया सीखने को मिला होगा, दोस्तों यदि आपको यह पोस्ट अच्छी लगी तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें मैं आपसे मिलूंगा नेक्स्ट पोस्ट में तब तक के लिए Bye जय हिंद.

Recent Articles

आप क्या पढना चाहेंगे

Related Stories

Leave A Reply

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

three + 16 =