हेलो दोस्तों आज इस पोस्ट में mAadhaar App में Aadhaar Register कैसे करते हैं इसके बारे में बता रहा हूं तो बनी रहे आप इस पोस्ट के अंत तक उसके बाद आप भी mAadhaar App में अपना Aadhaar Card Register जरूर कर पाएंगे.

दोस्तों मैंने पिछली पोस्ट में mAadhaar App सेटअप कैसे करते हैं इसके बारे में बताया था यदि आपने उस पोस्ट को नहीं पढ़े हैं तो पहले आप उस पोस्ट को जरूर पढ़ें और आज हम इस पोस्ट में जानने वाले हैं कि mAadhaar App में Aadhaar Register कैसे करते हैं तथा mAadhaar App का उपयोग करके Aadhaar Card Download कैसे करते हैं.
अपने मोबाइल में mAadhaar App के सभी फीचर का उपयोग करने के लिए हमें mAadhaar App में अपना Aadhaar Card Register करना होगा उसके बाद ही हम अपने मोबाइल में बहुत ही आसानी से अपना Aadhaar Card Download कर पाएंगे.
मोबाइल से गूगल अकाउंट कैसे हटाए
mAadhaar App में Aadhaar Register करके हम मोबाइल App में ही Aadhaar की बहुत सारी ऑनलाइन सर्विस जैसे कि Aadhaar Card Download करना, Aadhaar वेरीफाई करना, रिक्वेस्ट चेक करना, क्यूआर कोड जनरेट करना इन सभी सर्विसेस का उपयोग कर पाएंगे.
mAadhaar App में Aadhaar Register करने के लिए हमारे Aadhaar Card में हमारा मोबाइल नंबर Register होना चाहिए क्योंकि जब हम mAadhaar App में Aadhaar Card Register करते हैं तो हमारे Register मोबाइल नंबर में ओटीपी आता है तो हमारा मोबाइल Aadhaar Card से लिंक होना चाहिए और जो नंबर Aadhaar Card से लिंक है वह हमारे पास होना चाहिए.
mAadhaar App में Aadhaar Register कैसे करें –
mAadhaar App में Aadhaar Register करने के लिए आगे बताएं गए सभी स्टेप्स को ठीक से फॉलो करें उसके बाद आप भी अपने मोबाइल में Aadhaar Card की सर्विसेस का उपयोग जरूर कर पाएंगे.
1. सबसे पहले आप अपने मोबाइल में mAadhaar App ओपन करें.
Mobile में Flash Notification ON कैसे करें
2. यदि आपने अपने मोबाइल में mAadhaar App का सेटअप कर लिए हैं तो आपको यहां पर Register My Aadhaar दिखाई देगा और यदि आपने अभी तक सेटअप नहीं किए हैं तो mAadhaar App का सेटअप कैसे करें इस पोस्ट को जरूर पढ़ें.
3. अब आप Register My Aadhaar पर क्लिक करें.

4. अब आपको यहां पर 4 डिजिट का पासवर्ड सेट करने के लिए कहा जाएगा तो आप कोई भी 4 अंक का पासवर्ड सेट करें.

5. अब आपने जो 4 अंकों का पासवर्ड सेट किए हैं उसे कंफर्म करने के लिए कहा जाएगा तो आप फिर से कि अपना 4 अंकों का पासवर्ड डालें.

6. अब आप यहां पर Enter Aadhaar Number के नीचे वाले बॉक्स में अपना Aadhaar नंबर डालें, उसके बाद कैप्चा कोड डालें और Request OTP पर क्लिक करें.

7. अब आपका जो भी मोबाइल नंबर Aadhaar Card से लिंक होगा उस नंबर में ओटीपी आ जाएगा तो आप यहां पर ओटीपी डालें और उसके बाद Verify पर क्लिक करें.

8. अब आप देखेंगे कि mAadhaar App में आपका Aadhaar Card आ गया है जिसमें आपका नाम, डेट ऑफ बर्थ, Aadhaar नंबर और फोटो दिखाई दे रही है.

9. अब हमने सक्सेसफुली mAadhaar App को अपने Aadhaar Card से लिंक कर लिए हैं मतलब कि हमने mAadhaar App में Aadhaar Register कर लिए हैं.
इस तरह से आप भी mAadhaar App में Aadhaar Register कर सकते हैं और जब भी अपने Aadhaar Card की जरूरत पड़े तो आप अपने मोबाइल में ही अपना Aadhaar Card दिखा सकते हैं या फिर तुरंत ही अपने मोबाइल से ही Aadhaar Card Download करके जहां भी Aadhaar Card की जरूरत करे वहां पर लगा सकते हैं.
दोस्तों ऊपर हमने mAadhaar App में Aadhaar Register कैसे करते हैं इसकी पूरी प्रोसेस के बारे में जाना, और अब हम जानेंगे कि mAadhaar App में Aadhaar Card Download कैसे करते हैं.
आसानी में मोबाइल से Aadhaar Card Download कैसे करें –
अपने मोबाइल में mAadhaar App का उपयोग करके Aadhaar Card Download करने के लिए आगे बताएं कैसे भी इस पेज को ठीक से फॉलो करें उसके बाद आप भी अपना Aadhaar Card मोबाइल से ही डाउनलोड जरूर कर पाएंगे.
1. अपने मोबाइल से Aadhaar Card Download करने के लिए सबसे पहले आप अपने मोबाइल में mAadhaar App ओपन करें.
2. mAadhaar App ओपन हो जाने के बाद अब आप यहां पर आपका नाम और आपकी फोटो दिखाई देगी तो आप उस पर क्लिक करें.
PhonePe UPI Pin Change और Reset कैसे करें
3. अब आपको यहां पर आपका Aadhaar Card दिखाई देगा तो आप यहां पर Go to My Aadhaar पर क्लिक करें
4. अब आप से यहां पर आपका 4 अंक का पासवर्ड मांगा जाएगा तो आपने जो पासवर्ड बनाए थे उसको यहां पर डाल दें.
5. अब आपको यहां पर आपका Aadhaar Card दिखाई देगा तो आप यहां पर उसी के नीचे Download Aadhaar पर क्लिक करें.

6. आपको यहां पर दिखाई देगा Select your Preference तो आप यहां पर Regular Aadhaar पर क्लिक करें.

7. अब आप यहां पर I have के नीचे Aadhaar Number पर क्लिक करें.

8. अब आप यहां पर Enter Aadhaar Number के नीचे वाले बॉक्स में अपना Aadhaar नंबर डालें, उसके बाद कैप्चा कोड डालें और Request OTP पर क्लिक करें.

9. अब आपका जो भी मोबाइल नंबर Aadhaar Card से लिंक होगा उस नंबर में ओटीपी आ जाएगा तो आप यहां पर ओटीपी डालें और उसके बाद Verify पर क्लिक करें.

10. अब आपका e-Aadhaar डाउनलोड हो गया है तो आपको यहां पर कुछ Important Note दिखाई देगी यहां पर यही बताया जाएगा कि जो Aadhaar Card Download हुआ है वह pdf फॉर्मेट में है और जिसे ओपन करने के लिए आपको पासवर्ड की जरूरत पड़ेगी, और पासवर्ड आपके नाम के शुरू के चार अक्षर कैपिटल में और जन्म का वर्ष होगा.
11. अब आप यहां पर Open पर क्लिक करें.

12. अब आपको Aadhaar ओपन करने के लिए पासवर्ड डालना होगा तो पासवर्ड में आप अपने नाम के चार अक्षर कैपिटल में लिखे कुछ इस तरह से REET और उसके बाद अपना जन्म का वर्ष कुछ इस तरह से 1994 लिखना है तो यह पूरा कुछ इस तरह से लिखा होगा REET1994 तो आपको भी इसी तरह से अपना नाम के चार अक्षर कैपिटल में और जन्म का वर्ष डाल देना है और उसके बाद Open पर क्लिक करें.

12. अब आपके मोबाइल में आपका Aadhaar Card ओपन हो जाएगा.

13. अब आप चाहे तो इसका नॉर्मल स्क्रीनशॉट निकाल कर भी इस रख सकते हैं और जब भी जरूरत पड़े उसको प्रिंट करवा कर उसका उपयोग कर सकते हैं.
इस तरह से हम बहुत ही आसानी से अपने मोबाइल में mAadhaar App का उपयोग करके Aadhaar Card Download कर सकते हैं, और जहां भी Aadhaar Card की जरूरत हो उस Aadhaar Card का इस्तेमाल कर सकते हैं.
उम्मीद करता हूं आपको यह पोस्ट अच्छी लगी होगी और जरूर कुछ ना कुछ नया सीखने को मिला होगा, दोस्तों यदि आपको यह पोस्ट अच्छी लगी तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें मैं आपसे मिलूंगा नेक्स्ट पोस्ट में तब तक के लिए Bye जय हिंद.