हेलो दोस्तों आज इस पोस्ट में Online आधार सेवा केंद्र पता कैसे करते हैं इसके बारे में बता रहा हूं, तो पोस्ट को लास्ट तक जरुर पढ़ें उसके बाद आप भी अपने नज़दीकी आधार सेंटर का पता Online कर पाएंगे.

आधार कार्ड बनवाना हो या फिर आधार कार्ड अपडेट करवाना हो दोनों ही काम के लिए हमे आधार सेंटर मतलब की आधार सेवा केंद्र जाना पड़ता है ताकि वहां जाकर हम नया आधार कार्ड बनवा सकें या फिर अपने आधार कार्ड को अपडेट करा सकें.
यदि आपको भी नया आधार कार्ड बनवाना है या फिर अपने आधार कार्ड को अपडेट करवाना है तो उसके लिए आप को आधार सेंटर या आधार सेवा केंद्र जाना होगा और यदि आपको नहीं पता कि आपके पास में कौन सा Aadhaar Center है तो आज आप सही पोस्ट में आए हैं आज हम इस पोस्ट में यही जानेंगे की Online Aadhaar Center पता कैसे करते हैं.
Samagra ID में Aadhaar e-KYC कैसे करें
यदि आपको आपके पास वाला आधार सेंटर या आधार सेवा केंद्र के बारे में पता नहीं है और आप उसके बारे में Online जानना चाहते हैं कि आपके पास कौन सा Aadhaar Center है तो आप यह बहुत ही आसानी से कर सकते हैं.
UIDAI हमें यह सुविधा प्रदान करती है कि हम Online अपने पास वाला आधार सेवा केंद्र ढूंढ सके और वहां जाकर हमें जो भी आधार का काम करवाना है नया बनवाना है या अपडेट करवाना है वह काम करा सकें.
UIDAI वेबसाइट में Aadhaar Center पता करने के लिए 3 तरीके उपलब्ध हैं जिनका उपयोग करके आप अपने नजदीक वाले आधार सेवा केंद्र का पता कर सकते हैं.
- State का उपयोग करके आधार सेवा केंद्र पता कर सकते हैं.
- Postal(PIN) Code का उपयोग करके आधार सेवा केंद्र पता कर सकते हैं.
- Search Box का उपयोग करके आधार सेवा केंद्र पता कर सकते हैं.
UIDAI वेबसाइट में आधार सेवा केंद्र पता करने के लिए Postal(PIN) Code सबसे अच्छा और आसान तरीका है इस ऑप्शन में जाकर हम अपना पिन कोड डालते हैं और पिन कोड के अनुसार वह सभी Aadhaar Center आ जाते हैं जो हमारे आसपास होते हैं.
आधार सेवा केंद्र का पता कैसे करें –
हमारे आस पास कौन सा आधार सेवा केंद्र है यह Online जानने के लिए आगे बताए गए सभी स्टेप को ठीक से फॉलो करें उसके बाद आप भी अपने नजदीकी Aadhaar Center के बारे में पता जरूर कर पाएंगे.
1. सबसे पहले आपको अपने मोबाइल या कंप्यूटर में कोई भी ब्राउज़र ओपन करें तो हम ओपन करते हैं क्रोम ब्राउजर.
PAN Card और Aadhaar Card लिंक कैसे करें
2. ब्राउज़र ओपन हो जाने के बाद अब अब UIDAI वेबसाइट ओपन करें, UIDAI वेबसाइट में सीधे जाने के लिए यहां क्लिक करें – UIDAI
3. UIDAI वेबसाइट ओपन हो जाने के बाद अब आपको यहां पर बहुत सारे ऑप्शन दिखाई देंगे तो आपको इस कॉल करके थोड़ा सा नीचे आना है और यहां पर Get Aadhaar > के नीचे Locate an Enrolment Center पर क्लिक करें.

4. अब आपको यहां पर State, Postal(PIN) Code, Search Box यह तीन ऑप्शन दिखाई देंगे तो आप यहां पर Postal(PIN) Code पर क्लिक करें.

5. अब आप यहां पर Postal (PIN) Code के नीचे अपना पिन कोड डालें, और Captcha Verification के नीचे कैप्चा को टाइप करें इतना करने के बाद अब आप Locate a Center पर क्लिक करें.

6. अब आपके द्वारा दिया गया पिन कोड के अनुसार आपके आसपास जितने भी आधार सेवा केंद्र होंगे वह यहां पर दिखाई देंगे.

7. अब आप लिस्ट में दिखाई दे रहे किसी भी आधार सेवा केंद्र में जाकर अपना आधार कार्ड बनवा सकते हैं या आधार कार्ड अपडेट करा सकते हैं.
8. यदि पिन कोड डालने पर आधार सेवा केंद्र दिखाई ना दे तो आप अपने पास वाले शहर का पिन कोड डालें या फिर State और Search Box का उपयोग करके अपने पास वाले Aadhaar Center का पता करें.
आधार कार्ड गुम जाने पर आधार नंबर पता कैसे करें
इस तरह से हम Online आधार सेवा केंद्र पता कर सकते हैं और फिर वहां जाकर या तो नया आधार कार्ड बनवा सकते हैं या अपने आधार कार्ड को अपडेट करा सकते हैं.
उम्मीद करता हूं आपको यह पोस्ट अच्छी लगी होगी और जरूर कुछ ना कुछ नया सीखने को मिला होगा, दोस्तों यदि आपको यह पोस्ट अच्छी लगी तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें मैं आपसे मिलूंगा नेक्स्ट पोस्ट में तब तक के लिए Bye जय हिंद.