
कंप्यूटर एक इलेक्ट्रॉनिक मशीन है जो डाटा तथा निर्देशों को इनपुट के रूप में लेती है, डाटा को निर्देशों के अनुसार प्रोसेस करती है और परिणाम को आउटपुट के रूप में प्रस्तुत करती हैं, सभी कंप्यूटर में इनपुट तथा आउटपुट डिवाइस होना जरूरी होता है, कंप्यूटर में डाटा इनपुट करने का काम इनपुट डिवाइस करते हैं और आउटपुट प्रदर्शित करने का काम आउटपुट डिवाइस करते हैं.
कंप्यूटर में डाटा कई तरह से इनपुट किया जा सकता है तथा यह डाटा कई अलग-अलग प्रकार का हो सकता है जैसे कि कंप्यूटर में इनपुट किया जाने वाला डाटा टेक्स्ट भी हो सकता है, फोटोग्राफी हो सकती है, ध्वनि भी हो सकती है और फिंगरप्रिंट भी हो सकता है.
कंप्यूटर के प्रकार / Computer Kitne Prakar Ke Hote Hain ?
कंप्यूटर को सरल रूप से इनपुट प्रदान करने के लिए प्रारंभ में बहुत समस्या होती थी जब कंप्यूटर की शुरुआत हुई थी तो कंप्यूटर में डाटा इनपुट करने के लिए कोई भी विशेष उपकरण नहीं बनाए गए थे, कंप्यूटर को जो भी सूचना या फिर डेटा दिया जाता था वह सीधे कंप्यूटर की भाषा में ही लिखा जाता था, तथा उसके बाद कंप्यूटर में इनपुट तथा आउटपुट की प्रकृति बदली गई और ऐसी तकनीक विकसित की गई जो सामान्य प्रयोग में आने वाले अंकों तथा संकेतों को किसी विशेष कोड में परिवर्तित कर देती तथा फिर यह कोड कंप्यूटर की भाषा मतलब कि बाइनरी भाषा में अनुवादित कर दिए जाते थे.
इनपुट डिवाइस क्या है –
इनपुट डिवाइस ऐसे डिवाइस होते हैं जिनका उपयोग करके कंप्यूटर तक डाटा तथा सूचनाओं को पहुंचाया जाता है, सामान्यतः कंप्यूटर में दो प्रकार के इनपुट डिवाइस होते हैं.
- Primary Input Device (प्राथमिक इनपुट उपकरण) –
यह ऐसे इनपुट डिवाइस होते हैं जो कंप्यूटर में अनिवार्य रूप से उपलब्ध होते हैं और इनके बिना कंप्यूटर को सरलता से चलाया नहीं जा सकता है, कंप्यूटर में प्राइमरी इनपुट डिवाइस माउस तथा कीबोर्ड होते हैं इनके बिना कंप्यूटर अधूरा होता है और कंप्यूटर को चलाया नहीं जा सकता है.
- Secondary Input Device (द्वितीयक इनपुट उपकरण) –
यह ऐसे उपकरण होते हैं जिनके बिना तो कंप्यूटर को चलाया जा सकता है परंतु कुछ विशेष प्रकार का डाटा कंप्यूटर में इनपुट करने के लिए इनका उपयोग किया जाता है, कंप्यूटर में सेकेंडरी इनपुट डिवाइस स्कैनर, लाइट पेन, जॉयस्टिक इत्यादि होते हैं.
कुछ उपकरण ऐसे होते हैं जो डाटा को सिर्फ इनपुट कर सकते हैं इन्हें इनपुट डिवाइस कहते हैं, कुछ उपकरण ऐसे होते हैं जो डाटा को सिर्फ आउटपुट कर सकते हैं इनको आउटपुट डिवाइस कहते हैं और कुछ डिवाइस ऐसे होते हैं जो इनपुट तथा आउटपुट दोनों कर सकते हैं इन्हें इनपुट/आउटपुट (I/O) डिवाइस कहते हैं.
कंप्यूटर के इनपुट डिवाइस –
कंप्यूटर में इनपुट किया जाने वाला डाटा अलग-अलग प्रकार का होता है इसी तरह से कंप्यूटर में इनपुट डिवाइस भी अलग-अलग प्रकार के होते हैं हम यहां पर बहुत ज्यादा उपयोग किए जाने वाले इनपुट डिवाइस के बारे में जानने वाले हैं कि वह कौन से हैं.
1. की-बोर्ड (Keyboard)
कीबोर्ड इनपुट के लिए कंप्यूटर में सबसे ज्यादा उपयोग किया जाने वाला इनपुट डिवाइस है, कीबोर्ड उपयोग करने में बहुत सरल तथा इनपुट करने में बहुत तेज है इसलिए कीबोर्ड का उपयोग इनपुट करने के लिए सर्वाधिक किया जाता है.

कीबोर्ड दिखने में टाइपराइटर की तरह दिखाई देता है और इससे टाइप किया गया प्रत्येक अक्षर/ कैरेक्टर कंप्यूटर की मेमोरी में चला जाता है, वर्तमान समय में कीबोर्ड कई प्रकार के आकार तथा प्रकार में आते हैं जिसमें 105,108 या इससे अधिक कुंजियाँ (Keys) होती है.
2. माउस (Mouse)
माउस वर्तमान में पर्सनल कंप्यूटर में सबसे अधिक प्रचलित इनपुट डिवाइस में से एक इनपुट डिवाइस है, चूहे के जैसे दिखाई देने के का इसे माउस कहा जाता है, माउस एक Cursor नियंत्रक तथा पोंटिंग डिवाइस है.

माउस के द्वारा सामान्यतः किसी भी तरह का डाटा (पाठ्य या अंक) प्रविष्ट नहीं किया जा सकता है, माउस का उपयोग विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम आधारित पर्सनल कंप्यूटर में निर्देश प्रचालित करने के लिए किया जाता है, माउस कंप्यूटर Cursor को नियंत्रित करता है तथा जब माउस Cursor निर्धारित स्थान पर पहुंच जाता है तो माउस बटन को क्लिक करके हम निर्देशों का चयन कर सकते हैं और निर्देश प्रचालित करते हैं.
3. स्कैनर (Scanner)
स्कैनर एक इनपुट डिवाइस है, स्कैनर का उपयोग कंप्यूटर में ग्राफिक्स या फोटो इनपुट करने के लिए किया जाता है, अत्यधिक उन्नत स्कैनर का उपयोग किसी कागज में लिखे हुए टेक्स्ट को सीधे कंप्यूटर में इनपुट कराने के लिए भी किया जाता है जिसे ऑप्टिकल कैरेक्टर रिकॉग्निशन (Optical Character Recognition) कहते हैं.

अधिकतर स्कैनर ग्राफिक्स या फोटो स्कैनर होते हैं जिनका उपयोग करके किसी चित्र या आकृति को कंप्यूटर मेमोरी में डिजिटल रूप में इनपुट करते हैं.
4. कैरेक्टर रीडर (Character Reader)
कैरेक्टर रीडर (Character Reader) या कैरेक्टर को पढ़ने वाला यंत्र छपे हुए तथा हस्तलिखित अक्षरों को ग्रहण करने में समर्थ होते हैं, मतलब कैरेक्टर रीडर का यूज करके किसी छपे हुए कागज के शब्दों को कंप्यूटर द्वारा उपयोग किए जाने वाले कोड में परिवर्तित कर दिया जाता है जिसके कारण कैरेक्टर रीडर का उपयोग करके किसी कागज में लिखे हुए शब्दों को कंप्यूटर में इनपुट कर सकते हैं और उन्हें एडिट भी कर सकते हैं.

कैरेक्टर रीडर के लिए अलग-अलग तकनीक का उपयोग किया जाता है जैसे कि –
- मैग्नेटिक इंक कैरेक्टर रिकॉग्निशन (MICR)
- ऑप्टिकल मार्क रीडिंग (OMR)
- ऑप्टिकल कैरेक्टर रिकॉग्निशन (OCR)
- बार कोडिंग (Bar-coding)
5. जॉयस्टिक (Joystick)
यह वीडियो गेम खेलने के उपयोग में आने वाला विशेष उपकरण है, जॉयस्टिक के माध्यम से स्क्रीन पर दिखाई दे रहे टर्टल या आकृति को इसके हैंडल के द्वारा कंट्रोल किया जा सकता था उसे चलाया जा सकता है.

जॉयस्टिक का मुख्य उपयोग बच्चों द्वारा कंप्यूटर में गेम खेलने के लिए किया जाता है क्योंकि यह बच्चों को कंप्यूटर सिखाने का बहुत ही आसान तरीका है, वैसे तो कंप्यूटर में सभी गेम कीबोर्ड के द्वारा भी खेले जा सकते हैं परंतु गेम को अधिक गति से कंट्रोल करने के लिए या फिर खेलने के लिए जॉयस्टिक का उपयोग किया जाता है.
6. टच स्क्रीन (Touch Screen)
टच स्क्रीन (Touch Screen) एक विशेष प्रकार की युक्ति है, इसमें एक प्रकार की डिस्प्ले स्क्रीन होती है जिसकी सहायता से उंगलियों का उपयोग करके स्क्रीन पर मेन्यू या किसी ऑब्जेक्ट का चयन किया जा सकता है, ऐसे व्यक्ति जिन्हें कंप्यूटर का बहुत अधिक ज्ञान ना हो वह भी इसका उपयोग आसानी से कर सकते हैं.

टच स्क्रीन चलाने में भले ही कितने ही आसान हो परंतु यह कंप्यूटर में बड़ी मात्रा में डाटा को इनपुट करने में हमारी सहायता नहीं कर सकती है, टच स्क्रीन का मुख्य उपयोग मोबाइल फोन, टेबलेट, Palmtop कंप्यूटर, तथा बैंकों की एटीएम मशीनों में किया जाता है.
ऊपर बताए गए सभी डिवाइस कंप्यूटर में डाटा इनपुट करने के लिए सर्वाधिक उपयोग किए जाने वाले डिवाइस है इनके अलावा भी बहुत सारे इनपुट डिवाइस होते हैं जैसे कि लाइट पेन, क्यू आर कोड स्कैनर, ट्रैकबॉल, वॉइस रिकॉग्निशन डिवाइस, डिजिटल कैमरा इत्यादि भी इनपुट डिवाइस के रूप में उपयोग किए जाते हैं.
इन्हें भी पढ़ें :-
कम्प्यूटर की पीढ़ियां (Generations of Computers)
कंप्यूटर का इतिहास (History of Computer)
कंप्यूटर क्या है ? Computer का परिचय
Tags :- इनपुट डिवाइस क्या है, कंप्यूटर के इनपुट डिवाइस, input device kya hai, computer ke input device, इनपुट डिवाइस क्या है? कंप्यूटर के इनपुट डिवाइस कौन से है.