हेलो दोस्तो आज इस पोस्ट में कंप्यूटर में Digipay Setup कैसे करते हैं इसके बारे में बता रहा हूं तो बने रहे अब इस पोस्ट के अंत तक उसके बाद आप भी अपने कंप्यूटर में Digipay Setup जरूर कर पाएंगे.

बैंक अकाउंट से पैसे निकालने के लिए CSC के द्वारा एक बहुत ही अच्छी सर्विस प्रोवाइड की जा रही है जिसका नाम है Digipay, Digipay का यूज करके हम किसी भी व्यक्ति का बैंक बैलेंस चेक कर सकते हैं, मिनी स्टेटमेंट देख सकते हैं और बैंक से पैसे भी निकाल सकते हैं.
Digipay एक आधार Base सर्विस है और कस्टमर का आधार नंबर का यूज करके और फिंगरप्रिंट का यूज करके हम Digipay से किसी भी व्यक्ति के बैंक से पैसे निकाल सकते हैं बैंक अकाउंट चेक कर सकते हैं और मिनी स्टेटमेंट भी देख सकते हैं, इससे पहले कि हम इसके बारे में और जाने आइए पहले जान लेते हैं कि Digipay क्या है.
Digipay क्या है –
Digipay CSC के द्वारा प्रोवाइड किया जाने वाला Digital Payments Platform है, Digipay को CSC e-governance और नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) के द्वारा मिलकर बनाया गया आधार Enabled पेमेंट सिस्टम (AePS) है, जिसे Digipay नाम दिया गया और इसे CSC के द्वारा मैनेज किया जाता है.
Digipay एक ऐसा Digital Payments System है जिस का यूज करके आधार नंबर से बैंक अकाउंट ट्रांजैक्शन किया जा सकता है, Digipay सभी CSC VLE को आधार नंबर का उपयोग करके अपने कस्टमर के बैंक अकाउंट से पैसे निकालने, बैंक बैलेंस चेक करने और मिनी स्टेटमेंट चेक करने की सुविधा प्रदान करता है.
Email Block कैसे करें (Block Spam Email)
Digipay में हम किसी भी कस्टमर का आधार कार्ड नंबर डालकर और उस व्यक्ति का फिंगरप्रिंट लेकर उसके बैंक अकाउंट से पैसे निकाल सकते हैं, Digipay का उपयोग करके आधार नंबर से पैसे निकालने के लिए कस्टमर का आधार नंबर बैंक अकाउंट से लिंक का होना अनिवार्य है तभी हम उस कस्टमर के बैंक अकाउंट से आधार नंबर का उपयोग करके Digipay से पैसे निकाल पाएंगे.
Digipay सर्विस CSC e-governance के द्वारा प्रोवाइड की जाती है इसी लिए Digipay का उपयोग करने के लिए आपका एक CSC VLE होना अनिवार्य है, कहने का मतलब है कि Digipay का यूज़ करने के लिए हमारे पास CSC ID होना जरूरी है बिना CSC ID के Digipay उपयोग नहीं कर पाएंगे.
Digipay क्या है और Digipay यूज करने के लिए क्या चाहिए और Digipay से आधार नंबर का उपयोग करके बैंक से पैसे निकालने के लिए सबसे पहले हमें अपने कंप्यूटर में Digipay Setup करना होगा उसके बाद ही हम अपने कंप्यूटर में डीजे पर यूज़ कर पाएंगे और किसी भी कस्टमर या किसी भी व्यक्ति का आधार नंबर का यूज करके पैसे निकाल पाएंगे.
कंप्यूटर में Digipay Setup कैसे करें –
अपने कंप्यूटर में Digipay Setup करने के लिए आगे बताए गए सभी स्टेप्स को ठीक से फॉलो करें उसके बाद आप भी अपने कंप्यूटर में Digipay Setup जरूर कर पाएंगे और उपयोग भी कर पाएंगे.
Digipay उपयोग करने के लिए जरूरी चीजें –
- आपके पास CSC ID होना अनिवार्य है.
- आपके पास बायोमेट्रिक डिवाइस (फिंगरप्रिंट स्कैनर) होना अनिवार्य है.
- आपका फिंगरप्रिंट स्कैनर आपके कंप्यूटर से पूरी तरह से कनेक्ट होना चाहिए.
फिंगरप्रिंट स्कैनर कंप्यूटर में सेट कैसे करें इस पोस्ट को पढ़कर आप अपने बायोमैट्रिक डिवाइस को अपने कंप्यूटर में रजिस्टर कर सकते हैं और उसके बाद आप फिंगरप्रिंट स्कैनर को Digipay में भी यूज़ कर पाएंगे.
1. कंप्यूटर में Digipay Setup करने के लिए सबसे पहले आप अपने कंप्यूटर में कोई भी ब्राउज़र ओपन करें, मैं क्रोम ब्राउजर ओपन कर रहा हूं.
2. ब्राउज़र ओपन हो जाने के बाद अब आपको Google.com ओपन करना है.
3. गूगल ओपन हो जाने के बाद अब आप यहां पर Digipay टाइप करें और एंटर पर क्लिक करें.

4. अब सर्च रिजल्ट आपको दिखाई देंगे तो आपको यहां पर Digipay की वेबसाइट Digipay.csccloud.in को ओपन कर लेना है डायरेक्ट जाने के लिए यहां पर क्लिक करें – Digipay

5. Digipay वेबसाइट ओपन हो जाने के बाद अब आप यहां पर Download Digipay पर क्लिक करें.

6. Download Digipay पर क्लिक करने के बाद अब आपको यहां पर DigiPay for Windows के आगे Download पर क्लिक करना है.

7. DigiPay for Windows के आगे डाउनलोड पर क्लिक करने के बाद अब आपके कंप्यूटर में Digipay-setup.zip नाम की फाइल डाउनलोड होना शुरू हो जाएगी तो फाइल डाउनलोड होने का इंतजार करें.

8. Digipay-setup.zip फाइल डाउनलोड हो जाने के बाद अब आप अपने कंप्यूटर में डाउनलोड फोल्डर ओपन करें जहां पर डाउनलोड की गई फाइल Save हुई होगी.

9. डाउनलोड फोल्डर में आने के बाद अब आप देखेंगे की आपने जो Digipay-setup.zip फाइल डाउनलोड किए हैं वह Zip फाइल है तो इस फाइल को यूज करने के लिए आपको पहले इस जिप फाइल को अनजिप करना होगा – जिप फाइल को अनजिप करने के लिए कंप्यूटर में जिप फाइल अनजिप कैसे करें इस पोस्ट को पढ़ें.
10. Digipay-setup.zip फाइल को अनजिप करने के बाद अब आपके यहां पर कुछ फाइलें दिखाई देंगी तो आप यहां पर Digipay_setup पर डबल क्लिक करें और उसे ओपन करें.

11. अब आपकी स्क्रीन पर Digipay Setup ओपन हो जाएगा तो आप जैसे अपने कंप्यूटर में सभी सॉफ्टवेयर इंस्टॉल करते हैं वैसे ही इसे भी इंस्टॉल कर लेना है.
12. Digipay Setup ओपन होने के बाद आपको 3 से 4 बार Next पर क्लिक करना है जिसके बाद Digipay आपके कंप्यूटर में इंस्टॉल हो जाएगा.

13. Digipay आपके कंप्यूटर में इंस्टॉल हो जाने के बाद अब आपके यहां पर दिखाई देगा Completing the DIGIPAY Setup Wizard तो आप यहां पर Finish पर क्लिक करें.

14. अब हमारे कंप्यूटर में Digipay सॉफ्टवेयर इंस्टॉल हो चुका है जिसे आप अपने डेस्कटॉप में भी देख सकते हैं.
15. कंप्यूटर में Digipay सॉफ्टवेयर इंस्टॉल हो जाने के बाद अब आप अपने कंप्यूटर में फिंगरप्रिंट स्कैनर लगाएँ.
16. जैसे ही आप फिंगरप्रिंट स्कैनर अपने कंप्यूटर में लगाएंगे तो आपको एक नोटिफिकेशन दिखाई देगा Telemetry From Server Check successfully तो आप यहां पर OK पर क्लिक करें.

17. अब आप DIGIPAY पर डबल क्लिक करें और अपने कंप्यूटर में Digipay को ओपन करें.

18. अब आपके कंप्यूटर में Digipay ओपन होना शुरू हो जाएगा तो Digipay का पूरी तरह से ओपन होने का इंतजार करें.

19. Digipay सॉफ्टवेयर ओपन हो जाने अब आप यहां पर ENTER CSC ID के नीचे वाले बॉक्स में अपनी CSC ID डालें और उसके बाद Get OTP on Mobile पर क्लिक करें, अब आपको नीचे एक Check box दिखाई देगा तो आपको उस पर टिक लगा देना है और अब PROCEED पर क्लिक करें.

20. अब आपको यहां पर OTP sent to register mobile number यह नोटिफिकेशन दिखाई देगा तो आप यहां पर CLOSE पर क्लिक करें.

21. अब आपके मोबाइल नंबर में एक OTP आएगा तो मोबाइल नंबर में आए हुए OTP को आप ENTER OTP के नीचे वाले बॉक्स में टाइप करें और उसके बाद VALIDATE OTP पर क्लिक करें.

22. अब आपको यहां पर फिर से CSC ID के नीचे वाले बॉक्स में अपनी CSC ID टाइप करना है और नीचे दो चेकबॉक्स दिखाई दे रहा है उस पर टिक लगा देना है और इतना करने के बाद AUTHENTICATE पर क्लिक करें.

23. AUTHENTICATE पर क्लिक करने के बाद अब आपका जो फिंगरप्रिंट स्केनर है उसका लाइट ON हो जाएगा तो आपको अपना हम अपना फिंगरप्रिंट स्कैनर पर रख देना है और अपना थंब प्रिंट यहां पर देना है.
24. जैसे ही आपका थंब प्रिंट सक्सेसफुली कैप्चर हो जाएगा तो अब आपको यहां पर एक नोटिफिकेशन दिखाई देगा Registration success click close button to continue, और उसी के ऊपर आप को Restart Application दिखाई देगा तो आपको ओके पर क्लिक कर देना है.

25. अब जो Digipay सॉफ्टवेयर है वह बंद हो जाएगा तो आपको फिर से DIGIPAY पर डबल क्लिक करना है और इसे ओपन करना है.
26. फिर से Digipay को ओपन करने के बाद CSC ID के नीचे अपनी CSC ID टाइप करें और जो चेक बॉक्स दिखाई दे रहा है उस पर टिक लगाएं और उसके बाद SCAN पर क्लिक करें.

27. SCAN पर क्लिक करने के बाद आपके फिंगरप्रिंट स्कैनर का लाइट ON हो जाएगा तो आपको अपना हमको फिंगरप्रिंट स्कैनर में रखना है जिससे कि आपका थंब प्रिंट कैप्चर हो जाएगा.
28. जैसे ही आपका थंब प्रिंट कैप्चर हो जाएगा तो आपको एक नोटिफिकेशन दिखाई देगा Generate OTP/Secure code तो आप यहां पर Close पर क्लिक करें.

29. अब आप लेफ्ट साइड SELECT OTP AUTHENTICATION MODE के नीचे Get OTP on MObile पर क्लिक करें और उसके बाद जो चेकबॉक्स दिखाई दे रहा है उस चेकबॉक्स पर टिक लगाएं और इतना करने के बाद GENERATE OTP पर क्लिक करें.

30. अब आपको यहां पर एक और नोटिफिकेशन दिखाई देगा OTP sent to registered mobile number तो आप CLOSE पर क्लिक करें.

31. अब आपके मोबाइल नंबर में जो OTP आएगा उसे ENTER OTP के नीचे वाले बॉक्स में टाइप करें और उसके बाद VALIDATE OTP पर क्लिक करें.

32. अब आपको OTP validation successful का नोटिफिकेशन दिखाई देगा तो आप यहां पर CLOSE पर क्लिक करें.

33. जैसे ही आप CLOSE पर क्लिक करेंगे आपके कंप्यूटर में Digipay ओपन हो जाएगा.
34. अब आपके कंप्यूटर में Digipay सक्सेसफुली ओपन हो चुका है.

35. अब आप यहां पर किसी भी व्यक्ति का आधार नंबर का यूज करें उसके बैंक अकाउंट से पैसे निकाल सकते हैं.
Full Page Screenshot कैसे निकाले
इस तरह से हम अपने कंप्यूटर में Digipay का Setup कर सकते हैं और अपने CSC सेंटर में आने वाले ग्राहकों के बैंक से पैसे निकाल सकते हैं और अपनी एक्स्ट्रा इनकम बढ़ा सकते हैं.
उम्मीद करता हूं आपको यह पोस्ट अच्छी लगी होगी और जरूर कुछ ना कुछ नया सीखने को मिला होगा दोस्तों यदि आपको यह पोस्ट अच्छी लगी तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें मैं आपसे मिलूंगा Next पोस्ट में तब तक के लिए Bye जय हिंद.