Email Block कैसे करें (Block Spam Email)

होमइंटरनेटEmail Block कैसे करें (Block Spam Email)

हैलो दोस्तों आज इस पोस्ट में Spam Email Block कैसे करते हैं इसके बारे में बता रहा हूँ तो बने रहे आप इस पोस्ट के अंत तक उसके बाद आप भी किसी भी Spam Email को Block जरूर कर पाएंगे.

Email Block, Block Spam Email, Email Block कैसे करें, Email Block कैसे करें (Block Spam Email)

अपनी Gmail ID या फिर अपनी Email ID का यूज़ करके हम बहुत सारी वेबसाइट में अपना अकाउंट क्रिएट करते हैं और उन्हीं में से कुछ ऐसी वेबसाइट से होती है जो हमें रेगुलर Email यह न्यूज़ लेटर सेंड करती रहती हैं.

जब हम Email या Gmail ID का यूज करके किसी वेबसाइट मैं अपना अकाउंट रजिस्टर करते हैं तो ज्यादातर वेबसाइट प्रमोशन के लिए हमारी Email ID का यूज़ करते हैं जैसे कि कुछ नया अपडेट हो या फिर नया पोस्ट हो उसका नोटिफिकेशन हमें Email द्वारा भेजा जाता है यह Email हमें कुछ दिनों में आता है या फिर हर दिन आते रहता है.

कई बार ऐसा भी होता है कि किसी वेबसाइट वह हमें कुछ समय के लिए या बहुत थोड़ा सा काम के लिए अकाउंट बनाना पड़ता है उसके लिए हम अपनी Email ID दे देते हैं उसके बाद उस वेबसाइट से हमें प्रमोशन वाले Email आते रहते हैं परंतु हमारा थोड़ी देर के बाद काम हो जाने के बाद वह सारे मेल हमारे लिए टाइम हो जाता है यानी कि बिना मतलब वाले मेल होते हैं जो हमें नहीं चाहिए होता है.

Full Page Screenshot कैसे निकाले

किसी भी वेबसाइट का प्रमोशनल ई-मेल या फिर न्यूज़ लेटर Email को बंद करने के लिए या तो हमें उस वेबसाइट से अपने अकाउंट को डीएक्टिवेट करना होता है और न्यूज़ लेटर को ऑफ करना होता है जिससे कि किसी वेबसाइट से प्रमोशनल Email ना आ सके.

बार-बार आने वाले Email या फिर प्रमोशनल Email को रोकने के लिए हम अपना अकाउंट डीएक्टिवेट या डिलीट करने के अलावा भी आने वाले प्रमोशनल Emails को Block कर सकते हैं किसी भी मेल ID से आने वाले ई-मेल को रोकने के लिए हम अपनी Gmail ID में उस Email ID को Block कर सकते हैं उसके बाद उस Email ID से ई-मेल आना बंद हो जाएगा.

Image Compress कैसे करें / Image Compression क्या है

जब हम अपने Gmail अकाउंट से किसे Gmail ID या फिर Email ID को Block करते हैं तो उस Email ID से हमारे पास मेल आना बंद हो जाता है यह मोबाइल के ब्लैक लिस्ट के जैसे काम करता है, जिस तरह से यदि हमें मोबाइल में किसी का कॉल नहीं चाहिए होता तो हम उसे ब्लैक लिस्ट में डाल देते हैं उसी तरह से यदि हमें किसी ID से आने वाली मेल नहीं चाहिए तो हम उस मेल को Block कर सकते हैं ताकि उस Email ID से हमें कोई भी मेल ना आ सके.

Email Block कैसे करें (Block Spam Email) –

किसी भी Email ID से आने वाले Spam Emails को Block करने के लिए आगे बताए गए सभी इस स्टेप्स को ठीक से फॉलो करें उसके बाद आप भी Spam Email Block जरूर कर पाएंगे.

कंप्यूटर में Spam Email Block कैसे करें –

अपने कंप्यूटर में Spam Email को Block करने के लिए आगे बताए गए सभी Steps को ठीक से फॉलो करें उसके बाद आप भी Email Block जरूर कर पाएंगे.

1. सबसे पहले आप अपने कंप्यूटर में Gmail ओपन करें.

2. Gmail ओपन हो जाने के बाद अब आपको यहां पर आपके पास आए हुए सभी मेल (Email) दिखाई देंगे.

Audio Edit कैसे करें / Best Audio Editor Software

3. अब आप जिस ई-मेल को Block करना चाहते हैं उस पर क्लिक करें और उस Email को ओपन करें.

Email Block, Block Spam Email, Email Block कैसे करें, Email Block कैसे करें (Block Spam Email)

4. Email ओपन हो जाने के बाद अब आपको राइट साइड में तीन डॉट (3 dot)  दिखाई देंगे तो आप उस पर क्लिक करें.

Email Block, Block Spam Email, Email Block कैसे करें, Email Block कैसे करें (Block Spam Email)

5. अब आपके यहां पर कुछ ऑप्शन दिखाई देंगे तो आप यहां पर Block पर क्लिक करें.

Email Block, Block Spam Email, Email Block कैसे करें, Email Block कैसे करें (Block Spam Email)

6. Block पर क्लिक करने के बाद Block this email address पॉप अप बॉक्स दिखाई देगा तो आप यहां पर Block पर क्लिक करें.

Email Block, Block Spam Email, Email Block कैसे करें, Email Block कैसे करें (Block Spam Email)

7. Block पर क्लिक करने के बाद अब आपको यहां पर दिखाई देगा You have blocked “operations@cuelinks.com” New messages from this sender will be sent to Spam.

Email Block, Block Spam Email, Email Block कैसे करें, Email Block कैसे करें (Block Spam Email)

8. अब हम जिस Email ID को Block करना चाहते थे वह सक्सेसफुली Block हो चुकी है.

इस तरह से हम अपने कंप्यूटर में किसी भी Email ID को Block कर सकते हैं और उससे बार बार आने वाले Email से बच सकते हैं.

मोबाइल में Email Block कैसे करें –

अपने एंड्राइड मोबाइल में किसी भी Email ID को Block करने के लिए आगे बताएगा सभी स्टेप्स को ठीक से फॉलो करें उसके बाद आप भी किसी भी मेल ID को Block करके उससे आने वाले email को  जरूर रोक पाएंगे.

1. सबसे पहले आप अपने मोबाइल में Gmail App ओपन करें.

2. Gmail ओपन हो जाने के बाद अब आपको यहां पर आपके पास आए हुए सभी email दिखाई देंगे.

Samsung Mobile में Flash Notification ON कैसे करें

3. अब आप जिस Email को Block करना चाहते हैं उस पर क्लिक करें जिससे कि वह मेल ओपन हो जाएगा.

Email Block, Block Spam Email, Email Block कैसे करें, Email Block कैसे करें (Block Spam Email)

4. ई-मेल ओपन हो जाने के बाद अब आपको यहां पर पूरा मेल दिखाई देगा तो Email को Block करने के लिए अब आप ऊपर 3 dot पर क्लिक करें.

Email Block, Block Spam Email, Email Block कैसे करें, Email Block कैसे करें (Block Spam Email)

5. ई-मेल ओपन हो जाने के बाद अब जो सेंडर Email ID है या जो सेंडर का नाम है उसके आगे आपको तीन डॉट (3 dot) दिखाई देंगे तो आप उस पर क्लिक करें.

6. अब आपके यहां पर कुछ ऑप्शन दिखाई देंगे तो आप यहां पर Block पर क्लिक करें.

Email Block, Block Spam Email, Email Block कैसे करें, Email Block कैसे करें (Block Spam Email)

7. Block पर क्लिक करने के बाद जिस Email ID को आप Block करना चाहते थे वह Block हो चुकी है और अब आपको यहां पर एक ऑप्शन दिखाई देगा Unblock sender इसका मतलब है कि हम जिस ID को Block करना चाहते थे वह सक्सेसफुली Block हो चुकी है.

Email Block, Block Spam Email, Email Block कैसे करें, Email Block कैसे करें (Block Spam Email)

8. इसी तरह से आप और भी Email ID को भी Block कर सकते हैं यदि करना चाहे तो.

Tecno Mobile में Incoming Call Flash Light ON कैसे करें

इस तरह से हम अपने एंड्राइड मोबाइल का यूज करके किसी भी Email ID को Block कर सकते हैं और उस से बार-बार आने वाले ई-मेल से बच सकते हैं.

उम्मीद करता हूं आपको यह पोस्ट अच्छी लगी होगी और जरूर कुछ ना कुछ नया सीखने को मिला होगा दोस्तों यदि आपके पोस्ट अच्छी लगी तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें मैं आपसे मिलूंगा Next पोस्ट में तब तक के लिए Bye…

Related Stories

Leave A Reply

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

eleven + 19 =