
हेलो दोस्तों आज इस Post में मैं लाया हूं 10 interesting fact, जिन को जानने के बाद आप सचमुच हैरान हो जाएंगे और शायद हो सकता है इनमें से बहुत से fact के बारे में आपको पता भी ना हो।
क्या आपको पता है मच्छर के कितने दाँत होते हैं, क्या आप जानना चाहते हैं कि हमारे सौर मंडल का सबसे गर्म प्लानेट कौन सा है, तथा और ऐसे ही interesting fact के बारे में जानने के लिए Post को पूरा ज़रुर पढ़ें।
Fact नंबर 1 – हमारे सौर मंडल का सबसे गर्म प्लानेट
दोस्तों हमारे सौर मंडल का सबसे गर्म प्लेनेट है शुक्र परंतु बुध ग्रह सूर्य के सबसे पास वाला ग्रह है और इसी कारण बुध ग्रह का एटमॉस्फेयर नष्ट हो चुका है और वही शुक्र ग्रह का एटमॉस्फेयर कार्बनडाई ऑक्साइड के बने होने के कारण शुक्र हमारे सौर मंडल का सबसे गर्म प्लेनेट है.
Fact नंबर 2 – मच्छर के दाँत इंसानों से भी ज्यादा होते हैं
दोस्तों आप जानते ही होंगे कि हम इंसानों के 32 दाँत होते हैं परंतु उसी के विपरीत बात करें एक छोटे से मच्छर की तो मच्छर के पास हम इंसानों से ज्यादा दाँत होते हैं, दोस्तों मच्छर के कुल 47 दाँत होते हैं और जब एक मच्छर शिकार करता है तो यह अपने 47 दाँतों ka इतनी तेजी से यूज करता है कि शिकार की खाल में छेद हो जाता है।
Fact नंबर 3 – शिशु अवस्था में 300 हड्डियाँ होती है
दोस्तों जब हम इंसान शिशु अवस्था में होते हैं तो शिशु के शरीर में के शरीर में 300 हड्डियाँ होती है और जैसे-जैसे हम इंसान वयस्क होते हैं तो हमारे शरीर में सिर्फ 206 हड्डियाँ ही बचती है।
Fact नंबर 4 – 3 दिल वाला जीव
दोस्तों हमारे और लगभग सभी जीव जंतुओं के शरीर में एक दिल होता है परंतु क्या आप जानते हैं की एक ऐसा भी जीव है जिसके शरीर में 3 दिल है, जी हां दोस्तों ऑक्टोपस एक ऐसा जीव है जिसके 3 दिल होते हैं।
Fact नंबर 5 – महीने की शुरुआत रविवार से होने पर 13 तारीख शुक्रवार को होती है
दोस्तों यह तो आप सभी जानते ही हैं कि हफ्ते में 7 दिन और साल में 12 महीने होते हैं परंतु क्या आप यह जानते हैं की जिस महीने की शुरुआत रविवार से होती है उस महीने की 13 तारीख हमेशा शुक्रवार को होती है।
Fact नंबर 6 – अमेरिका में क्रिस्मस में किसे पत्र भेजते हैं
दोस्तों क्रिस्मस का महीना चल रहा है तो हमने भी सोचा क्यों ना आपके लिए किस्मत से रिलेटेड एक Fact लाया जाए दोस्तों क्या आप जानते हैं अमेरिका में सेंटा के पते में भेजे गए सभी पत्र सैंटा क्लॉस इंडियाना को भेजे जाते हैं।
Fact नंबर 7 – सबसे ठंडा ग्रह
दोस्तों हमारे सौर मंडल में सूर्य से सातवें स्थान पर स्थित ग्रह यूरेनस है, और यह हमारे सौर मंडल का सबसे ठंडा ग्रह है यह इतना ठंडा है कि यहां पर जीवन संभव नहीं है दोस्तों किसी भी ग्रह में जीवन संभव होने के लिए सूर्य की रोशनी का पर्याप्त मात्रा में आना बहुत ही जरूरी होता है जिस तरह हमारी पृथ्वी में आती है।
Fact नंबर 8 – सबसे खूबसूरत ग्रह
दोस्तों हमारा सौर मंडल जिसमें आठ ग्रह है और इन सभी आठों ग्रह की अपनी अपनी अलग-अलग ख़ूबियाँ भी है कोई सबसे बड़ा है तो कोई सबसे छोटा है तो कोई सबसे खूबसूरत है दोस्तों बात करें हमारे सौर मंडल के सबसे खूबसूरत ग्रह की तो शनि गृह सौर मंडल का सबसे खूबसूरत ग्रह है.
Fact नंबर 9 – 90 मिनट में उबलने वाले अंडे
दोस्तों अंडे खाना तो हम सबको पसंद होता है खैर जो नहीं खाते मैं उनकी बात नहीं कर रहा हूं, दोस्तों जब बात हुई है अंडे की तो चलिए आपको अंडे के बारे में एक Fact बताता हूं, दोस्तों मुर्गी के अंडे को अच्छी तरह से उबालने में 10 से 15 मिनट का समय लगता है तो वही शुतुरमुर्ग के अंडे को अच्छी तरह से उबालने में 90 मिनट से भी ज्यादा लग जाता है।
Fact नंबर 10 – 10 लाख लोग काम करने वाली संस्था
दोस्तों भारतीय रेलवे भारत का सबसे बड़ा और दुनिया की 10 बड़ी संस्थानों में से एक संस्थान है जिसमें करीब 10 lakh लोग काम करते हैं।
दोस्तों ऊपर बताए गए Fact में से शायद हो सकता है आपको बहुत से Fact के बारे में पता नहीं रहा होगा और उम्मीद करता हूं कि आपको यह Post अच्छी लगी होगी और ज़रुर कुछ ना कुछ नया इंटरेस्टिंग जानने को मिला होगा।
दोस्तों ऐसी ही और Fact पोस्ट पढ़ने के लिए हमारी इस पोस्ट को सपोर्ट करें और अपनी फैमिली और अपने दोस्तों के साथ शेयर ज़रुर करें