हेलो दोस्तों आज इस पोस्ट में कंप्यूटर में Full Page Screenshot कैसे निकालते हैं, इसके बारे में बता रहा हूं तो बने रहे आप इस पोस्ट के अंत तक उसके बाद आप भी Full Page Screenshot ज़रुर निकाल पाएंगे.

जब हमें हमारी स्क्रीन की डिटेल्स मतलब कि हमारे स्क्रीन में क्या है उसे किसी और के साथ शेयर करना होता है तो उसके लिए Screenshot सबसे बेहतर तरीका है क्योंकि Screenshot की मदद से हम बहुत ही आसानी से अपनी स्क्रीन में क्या दिखाई दे रहा है उसे किसी और के साथ शेयर कर सकते हैं.
किसी भी स्क्रीन का Screenshot लेकर या तो हम Screenshot को सेव कर सकते हैं या फिर सोशल मीडिया में या फिर वेबसाइट में Screenshot को शेयर भी कर सकते हैं और आज कल आने वाले सभी डिवाइस में Screenshot फीचर उपलब्ध होता है ताकि हम बहुत ही आसानी से Screenshot निकाल पाए.
Image Compress कैसे करें / Image Compression क्या है
जब हम कंप्यूटर या मोबाइल में किसी भी स्क्रीन का Screenshot निकालना चाहते हैं तो जब हम Screenshot नहीं डालते हैं तो हम सिर्फ उतना ही Screenshot निकाल पाते हैं जितना कि हमारी स्क्रीन में दिखाई दे रहा है यदि Page उससे ज्यादा बड़ा हो तो हमें स्क्रॉल करके फिर से की Screenshot निकालना पड़ता है.
यदि आप किसी Webpage का Full Page Screenshot लेना चाहते हैं ऊपर से नीचे तक तो हम नॉर्मल Screenshot की मदद से उसे नहीं ले पाते हैं क्योंकि कंप्यूटर या मोबाइल में दिया गया Screenshot फीचर सिर्फ हमें स्क्रीन में जितनी चीजें दिखाई दे रही है सिर्फ उतनी ही चीजें का Screenshot एक बार में लेने की परमिशन देता है.
Audio Edit कैसे करें / Best Audio Editor Software
Full Page Screenshot हुआ है होता है जिसमें हम एक ही Screenshot लेकर जितना भी Page है Full Page का Screenshot निकाल सकते हैं चाहे वह है हमारे स्क्रीन में दिखाई दे और ना कहने का मतलब है कि हम एक एक क्लिक से पूरे Page का Screenshot निकाल सकते हैं.
दोस्तों कंप्यूटर में Full Page Screenshot निकालने के लिए बहुत सारे Tool उपलब्ध है जिन का यूज करके हम किसी भी Page का Full Page Screenshot निकाल सकते हैं परंतु आज हम इस पोस्ट में एक chrome-extension के बारे में जानने वाले हैं जिसकी मदद से हम Chrome Browser के अंदर किसी भी वेब Page का Screenshot निकाल पाएंगे.
Chrome extension हमारे Chrome Browser के features बढ़ाने में मदद करते हैं और यह क्रोम के अंदर ही काम करते हैं, तो चलिए जानते हैं कि क्रोम एक्सटेंशन की मदद से कंप्यूटर में Full Page Screenshot या Full Page Screenshot कैसे निकालते हैं.
Computer में Full Page Screenshot कैसे निकाले –
अपने कंप्यूटर के Chrome Browser का यूज करके किसी भी वेब Page का Full Page Screenshot निकालने के लिए आगे बताए गए सभी स्टेप्स को ठीक से फॉलो करें उसके बाद आप भी अपने कंप्यूटर में Full Page Screenshot ज़रुर निकाल पाएंगे
1. सबसे पहले आप अपने कंप्यूटर में Chrome Browser ओपन करें.
2. Chrome Browser ओपन हो जाने के बाद अब आप Google.com ओपन करें.
Windows 10 Download कैसे करें (Official Windows)
3. Google.com ओपन हो जाने के बाद अब आप यहां पर क्रोम एक्सटेंशन टाइप करें और सर्च करें.
4. अब आपको यहां पर Extensions – Chrome Web Store वेबसाइट का लिंक दिखाई देगा तो आप उस पर क्लिक करें जिससे कि Chrome-extension वेबसाइट ओपन हो जाएगी डायरेक्ट जाने के लिए यहां पर क्लिक करें – क्रोम एक्सटेंशन

5. क्रोम एक्सटेंशंस वेबसाइट ओपन हो जाने के बाद अब आपको यहां पर बहुत सारे ऑप्शन दिखाई देंगे तो आपको यहां पर एक सर्च बॉक्स भी दिखाई देगा तो आपके यहां पर सर्च बॉक्स पर क्लिक करें.

6. सर्च बॉक्स पर क्लिक करने के बाद अब आप यहां पर टाइप करें Screenshot – Full Page Screen Capture और Enter पर क्लिक करें. डायरेक्ट लिंक यहां पर है – Screenshot – Full Page Screen Capture
7. अब आपको आपके स्क्रीन में Screenshot – Full Page Screen Capture एक्सटेंशन दिखाई देगा तो आप उस पर क्लिक करें जिससे कि वह ओपन हो जाएगा.

8. अब आप यहां पर Add to Chrome पर क्लिक करें.

9. अब Extension Chrome Browser में Add करने का एक नोटिफिकेशन दिखाई देगा तो आप यहां Add Extension पर क्लिक करें.

10. Add Extension पर क्लिक करने के बाद अब आप नीचे देखेंगे कि एक्सटेंशन डाउनलोड होना शुरू हो गया है और जैसे ही वह डाउनलोड हो जाएगा एक्सटेंशन आपके Chrome Browser में Add हो जाएगा.

11. जैसे ही एक्सटेंशन आपके Chrome Browser में Add होगा आपके ब्राउज़र में एक New Tab ओपन हो जाएगा और आपको यहां पर दिखाई देगा Thank You उसके बाद आप उस Page को Clouse कर सकते हैं.

12. जैसे ही आप Thank You वाले Page को Clouse करेंगे तो आप वापस एक्सटेंशन वाले Tab में आ जाएंगे अब आप यहां पर देखेंगे कि जहां पर पहले Add to Chrome दिखाई दे रहा था अब वहां पर हमें Remove form Chrome दिखाई दे रहा है इसका मतलब एक्सट्रैक्शन Successfully Add हो गया है.

13. एक्सटेंशन Add करने के बाद अब आप उस Website को ओपन करें जिसका आप Full Page Screenshot लेना चाहते हैं तो चलिए मैं यहां पर अपनी ही वेबसाइट ऑल Alltrickinfo.in को ओपन कर लेता हूं.
14. दोस्तों यदि मैं अपनी वेबसाइट का नार्मल Screenshot लेना चाहें तो जितना Screenshot नीचे दिखाई दे रहा है हम सिर्फ उतना ही Screenshot एक बार नहीं ले सकते हैं मतलब कि जितना हमें स्क्रीन में दिखाई देगा हम सिर्फ उतना ही चीजों का Screenshot एक बार में निकाल सकते हैं या नहीं की और नीचे जो भी कांटेक्ट है यह जो Page है उसका Screenshot नहीं निकाल सकते हैं.

15. Full Page Screenshot निकालने के लिए आपको आपके ब्राउज़र में ऊपर साइड Camera का आइकॉन दिखाई दे रहा होगा तो आप उस पर क्लिक करें.

16. Camera आइकॉन पर क्लिक करने के बाद अब आपको कुछ ऑप्शन दिखाई देंगे तो आप यहां पर Whole page screenshot पर क्लिक करें.

17. Whole page screenshot पर क्लिक करने के बाद Screenshot निकालने की प्रोसेस शुरू हो जाएगी और जैसे ही Screenshot निकाल कर कंप्लीट होगा न्यू टैब ओपन हो जाएगा और यहां पर हमारा Screenshot दिखाई देगा.
18. स्क्रीन शॉट के ऊपर आपको कुछ आइकॉन दिखाई देंगे जिनका यूज़ करके यदि आप फोटो को Edit करना चाहे तो यहीं से Edit कर सकते हैं.

19. अब यदि हमें Screenshot अपने कंप्यूटर में सेव करना है तो आप SAVE AS PNG पर क्लिक करें.

20. दोस्तों अब यहां पर आपकी कंप्यूटर की फाइल ओपन हो जाएगी आपको यहां पर ड्राइव सिलेक्ट करना है उसके बाद फोल्डर सेलेक्ट करना है और उसके बाद नीचे Save पर क्लिक कर देना है जिससे कि आपका जो Full Page Screenshot है वह है आपके कंप्यूटर में सेव हो जाएगा.

21. दोस्तों जब आप Full Page Screenshot को अपने कंप्यूटर में ओपन करेंगे तो हो सकता है आपको Screenshot में कहीं पर लाइन दिखाई दे तो टेंशन लेने की बात नहीं है दोस्तों वह Screenshot लेते समय जब Page Scroll होता है उसकी लाइन होती है.
22. दोस्तों अब मैं अपनी वेबसाइट का लिया गया Full Page Screenshot लगा रहा हूं जिसे देख कर आप पता लगा सकते हैं कि हम किस तरह का Full Page Screenshot ले सकते हैं दोस्तों यदि आपको Screenshot अच्छे से दिखाई ना दे तो आप उस पर क्लिक करके उसे Full Page में भी ओपन कर सकते हैं.

23. दोस्तों Full Page Screenshot का Size ज्यादा होने के कारण मैंने इसकी क्वालिटी को कम कर दिया हूं ताकि यह वेबसाइट में जल्दी से Load हो जाए.
Computer में Screenshot कैसे निकालें
24. अब हमने Successfully अपने कंप्यूटर में Full Page Screenshot ले लिए हैं.
इस तरह से हम अपने कंप्यूटर में Full Page Screenshot ले सकते हैं, और Screenshot को सोशल मीडिया में या फिर यूट्यूब वीडियो में या फिर अपनी वेबसाइट में लगा सकते हैं, उम्मीद करता हूं आपको यह पोस्ट अच्छी लगी होगी और ज़रुर कुछ ना कुछ नया सीखने को मिला होगा दोस्तों यदि आपको यह पोस्ट अच्छी लगी तो अपने दोस्तों के साथ शेयर ज़रुर करें, और अब मैं आपसे मिलूंगा Next पोस्ट में तब तक के लिए Bye…