Samsung मोबाइल में Button Hide कैसे करें

होमएंड्रॉयडSamsung मोबाइल में Button Hide कैसे करें

हेलो दोस्तों आज इस पोस्ट में Samsung मोबाइल में Navigation Button Hide कैसे करते हैं इसके बारे में बता रहा हूं, तो बने रहे आप इस पोस्ट के अंत तक उसके बाद आप भी अपने मोबाइल की Button को हाइड करके मोबाइल को फुल स्क्रीन में यूज जरूर कर पाएंगे।

Button Hide, Mobile Button Hide, Navigation Button Hide, Button Hide कैसे करें, Samsung मोबाइल में Button Hide कैसे करें

मोबाइल को अच्छी तरह से Manage करने के लिए किसी भी एप्लीकेशन को ओपन करने के बाद Back होने के लिए या फिर किसी भी एप्लीकेशन से डायरेक्ट होम स्क्रीन में आने के लिए और Recent ऐप देखने के लिए हमारे मोबाइल में सबसे नीचे तीन Button दी जाती है ताकि हम मोबाइल को अच्छे से यूज कर पाएं।

मोबाइल में जो नीचे Button दी जाती है उनको Navigation Button कहा जाता है और बहुत सारे मोबाइल यह सुविधा देते हैं कि हम Navigation Button को हाइड करके उसकी जगह में Gesture का यूज़ करें।

PhonePe UPI Pin Change और Reset कैसे करें

Navigation Button Hide करके Gesture का यूज करने पर मोबाइल में जो तीन Button होती है वह छुप जाती है और मोबाइल को Manage करने के लिए जैसे कि Back करने के लिए या फिर Recent ऐप देखने के लिए हमें गैस चर का यूज करना होता है मतलब की मोबाइल स्क्रीन में फिंगर स्वाइप करना पड़ता है।

बहुत लोग अपने मोबाइल की Button इसलिए भी हाइड कर लेते हैं क्योंकि जितनी जगह में Button होती है Button Hide करने के बाद वहां पर Button दिखाई नहीं देती है और मोबाइल फुल स्क्रीन में यूज करने को मिलता है और कभी-कभी यह स्टाइलिश दिखाने के लिए भी किया जाता है।

Samsung अब अपने यूजर्स को मोबाइल की Navigation Button Hide करने की सुविधा देता है ताकि यूजर्स Button Hide करके Gesture का यूज कर सके और अपने मोबाइल को Gesture का यूज करके Manage कर सकें।

Navigation Button Hide कैसे करें –

अपने Samsung मोबाइल की Navigation Button Hide करने के लिए आगे बताए गए सभी स्टेप्स को ठीक से फॉलो करें उसके बाद आप भी Button Hide करके अपने मोबाइल को फुल स्क्रीन में जरूर कर पाएंगे।

1. सबसे पहले आप अपने मोबाइल में Settings ओपन करें।

Button Hide, Mobile Button Hide, Navigation Button Hide, Button Hide कैसे करें, Samsung मोबाइल में Button Hide कैसे करें

2. Settings ओपन हो जाने के बाद अब आप Display पर क्लिक करें।

Button Hide, Mobile Button Hide, Navigation Button Hide, Button Hide कैसे करें, Samsung मोबाइल में Button Hide कैसे करें

3. डिस्प्ले में आने के बाद अब आपको यहां पर बहुत सारे ऑप्शन दिखाई देंगे तो आप यहां पर Navigation bar पर क्लिक करें।

Button Hide, Mobile Button Hide, Navigation Button Hide, Button Hide कैसे करें, Samsung मोबाइल में Button Hide कैसे करें

4. Navigation Bar पर क्लिक करने के बाद यहां पर आप देखेंगे कि पहले से Navigation buttons Select है, तो अब आप यहां पर Full screen gestures को Select करें।

Button Hide, Mobile Button Hide, Navigation Button Hide, Button Hide कैसे करें, Samsung मोबाइल में Button Hide कैसे करें

5. अब आप देखेंगे कि आपके मोबाइल में Navigation Button दिखाई नहीं दे रही है मतलब कि Navigation Button Hide हो गई है।

6. Full screen gestures को Select करने के बाद अब आप Gesture hints को इनेबल करें और उसके बाद Show button to hide keyboard इस ऑप्शन को भी इनेबल करें।

Button Hide, Mobile Button Hide, Navigation Button Hide, Button Hide कैसे करें, Samsung मोबाइल में Button Hide कैसे करें

7. अब आप देखेंगे कि आपके मोबाइल में Navigation Button दिखाई नहीं दे रही है मतलब कि Navigation Button Hide हो गई है।

8. इतना करने के बाद अब आप Back करने के लिए डिस्प्ले के साइड में कहीं पर भी स्वाइप करें जिससे कि आप Back हो जाएंगे।

PhonePe से Payment कैसे करें

9. किसी भी एप्लीकेशन से डायरेक्ट बाहर आने के लिए या फिर होम स्क्रीन में आने के लिए आप डिस्प्ले के सबसे नीचे से ऊपर की तरफ स्वाइप करें।

10. Recent ऐप देखने के लिए नीचे से ऊपर की तरह थोड़ा ज्यादा स्वाइप करें।

Google Pay Setup और Bank Account Add कैसे करें

11. अब हमारे मोबाइल में Navigation Button Hide हो चुकी है और अब हम अपने मोबाइल को Gesture का यूज करके Manage कर पाएंगे।

इस तरह से हम अपने Samsung मोबाइल में Navigation Button को हाइड कर सकते हैं और अपने मोबाइल में फुल स्क्रीन Gesture को इनेबल करके अपने मोबाइल को Full स्क्रीन में यूज कर सकते हैं।

दोस्तों उम्मीद करता हूं आपको यह पोस्ट अच्छी लगी होगी और जरूर कुछ ना कुछ नया सीखने को मिला होगा दोस्तों यदि आपको यह पोस्ट अच्छी लगी तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें मैं आपसे मिलूंगा नेक्स्ट पोस्ट में तब तक के लिए Bye…

Related Stories

Leave A Reply

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

17 − five =