PhonePe Setup और Bank Account Add कैसे करें
हैलो दोस्तों आज इस पोस्ट में PhonePe Setup और PhonePe में Bank Account Add कैसे करते हैं इसके बारे में बता रहा हूँ, बिना गलती किए अपने Mobile में PhonePe Setup करने के लिए पोस्ट को अंत तक ज़रुर पढ़ें।

PhonePe एक Online Payment App है जहां पर हम अपना Bank Account Add कर के UPI की मदद से किसी भी तरह का Transaction (Payment, Recharge) कर सकते हैं।
PhonePe का Use करके Mobile रिचार्ज या फिर ऑनलाइन Payment करने के लिए जरूरी है कि सबसे पहले हम अपने Mobile में PhonePe Setup करें और उसके बाद अपने Bank Account को PhonePe से लिंक करें उसके बाद हम कोई भी ट्रांजैक्शन बहुत ही आसानी से कर पाएंगे।
UPI Pin Change और Reset कैसे करें
PhonePe में ऑनलाइन Payment करने के बहुत सारे ऑप्शन उपलब्ध है जैसे कि QR Code स्कैन करके Payment करना, Mobile नंबर का Use करके Payment करना, Bank Account में Payment करना इन सभी Payment ऑप्शन का Use करके हम PhonePe से Payment कर सकते हैं.
PhonePe का Use करके हम Mobile Banking और Internet Banking के मुकाबले ज्यादा तेजी से Payment कर सकते हैं, और यहां पर हमें Payment करने के ऑप्शन भी अधिक मिलते हैं, इसीलिए हम PhonePe में अलग-अलग ऑप्शन का Use करके भी Payment कर सकते हैं, तो चलिए जानते कि अपने Mobile में PhonePe Setup कैसे करते हैं.
PhonePe Setup कैसे करें –
अपने Mobile में PhonePe Setup करने के लिए आगे बताएगा सभी स्टेप्स को ठीक से Follow करें उसके बाद आप भी अपने Mobile में PhonePe Setup ज़रुर कर पायेंगे.
1. सबसे पहले आप अपने Mobile में Play Store ओपन करें.
2. Play Store ओपन हो जाने के बाद अब आप सर्च बटन पर क्लिक करें और PhonePe टाइप करें और सर्च करें.
QR Code Scan करके Payment कैसे करें
3. अब आप PhonePe App अपने Mobile में इंस्टॉल करें.

4. PhonePe App इंस्टॉल हो जाने के बाद अब आप PhonePe ओपन करें.
5. PhonePe ओपन करने के बाद अब आपसे यहां पर आपका Mobile नंबर मांगा जाएगा तो आप अपना Mobile नंबर डालें और उसके बाद PROCEED पर क्लिक करें.

6. अब आप से PhonePe मैसेज Send और View करने के लिए Permission मांगी जाएगी तो आप यहां Allow पर क्लिक करें.

7. अब आपका Mobile नंबर Verify किया जाएगा तो आपको OTP आने का Wait करना है OTP है आटोमेटिक ले लेता है यदि नहीं ले तो जो OTP मैसेज में आए आपको यहां पर डाल देना है.

8. अब आपसे कुछ Permission और मांगी जाएगी तो आप यहां पर सभी Permission को Allow करें.

9. अब हमारे Mobile में PhonePe ओपन हो जाएगा.

10. अब हमने PhonePe Setup Complete कर लिए हैं.
इस तरह से हम अपने Mobile में PhonePe Setup कर सकते हैं, परंतु अभी हमारा काम पूरा नहीं हुआ है अभी हमें PhonePe में अपना Bank Account Add करना होगा उसके बाद ही हम कोई ट्रांजैक्शन कर पाएंगे तो चलिए जानते हैं कि PhonePe में Bank Account Add कैसे करते हैं.
PhonePe में Bank Account Add कैसे करें –
PhonePe से किसी भी तरह का ट्रांजैक्शन करने के लिए सबसे पहले हमें PhonePe को अपने Bank Account से कनेक्ट करना होगा उसके बाद ही हम यहां से कोई भी ट्रांजैक्शन कर पाएंगे, तो आगे बताएं सभी स्टेप्स को ठीक से Follow करें उसके बाद आप भी PhonePe को अपने Bank Account से कनेक्ट ज़रुर कर पाएंगे.
1. सबसे पहले आप अपने Mobile में PhonePe ओपन करें.
Google Pay से Payment कैसे करें
2. PhonePe ओपन हो जाने के बाद अब आप नीचे My Money पर क्लिक करें.

3. अब आपको यहां पर बहुत सारे ऑप्शन दिखाई देंगे तो आप Payments के नीचे Bank Accounts पर क्लिक करें.

4. अब आप ADD NEW BANK ACCOUNT पर क्लिक करें.

5. अब आपको यहां पर बहुत सारे Bank के नाम और उनके LOGO दिखाई देंगे.

6. अब आप यहां पर स्क्रोल करें और आपका Bank Account जिस Bank पर है उसके नाम पर क्लिक करें तो मेरा Bank Account Bank ऑफ बड़ौदा में है तो मुझे यहां पर Bank ऑफ बड़ौदा ढूंढना है और उसके बाद उस पर क्लिक करना है.
7. आपका Account जिस Bank में है उस Bank का नाम मिल जाने पर अब आप उस पर क्लिक करें मुझे Bank of Baroda मिल गया है तो मैं यहां पर Bank of Baroda पर क्लिक करूँगा.

8. अब हमें यहां पर दिखाई देगा Validate Mobile Number यानी कि हमें अपने Mobile नंबर से एक मैसेज Send करना होगा बैंक को तो आप CONTINUE पर क्लिक करें जिससे कि मैसेज चला जाएगा.

9. जैसे ही आप के Mobile नंबर से मैसेज जाएगा Bank Verification Process Start हो जाएगी तो बैंक Mobile नंबर Verify करने तक Wait करें.

10. जैसे ही बैंक आपका Mobile नंबर वेरीफाई कर देगा तो आपको स्क्रीन में दिखाई देगा Fetching your bank account details… तो PhonePe आप की Account Details ढूंढना शुरू कर देगा तो आपको थोड़ी देर Wait करना है.

11. अब आपको आपकी Screen में दिखाई देगा Account Added successfully और उसी के नीचे आपको बैंक का नाम और आपके अकाउंट नंबर के लास्ट 4 अंक दिखाई देंगे तो आप यहां पर नीचे DONE पर क्लिक करें.

12. DONE पर क्लिक करने के बाद आपको यहां पर भी आपकी बैंक डिटेल्स दिखाई देगी तो आप यहां से वापस जा सकते हैं मतलब कि Back जा सकते हैं.

13. अब हमारे PhonePe अकाउंट से हमारा Bank Account कनेक्ट हो चुका है .
14. अब हम PhonePe का Use करके किसी भी तरह का ट्रांजैक्शन कर सकते हैं.
Google Pay Setup और Bank Account Add कैसे करें
इस तरह से हम PhonePe में Bank Account Add कर सकते हैं और उसके बाद रिचार्ज या Payment जो भी करना चाहे वह बहुत ही आसानी से PhonePe से कर सकते हैं, उम्मीद करता हूं आपको यह पोस्ट अच्छी लगी होगी और ज़रुर कुछ ना कुछ नया सीखने को मिला होगा.
Important Information :-
- आपका Mobile Number आपके बैंक अकाउन्ट से Connect (Link) होना चाहिए।
- आप PhonePe Account उसी Mobile Number से बनाए जो Mobile Number बैंक अकाउन्ट से Connect (Link) है।
- बैंक अकाउंट Add करने के लिए आपके Mobile Number में Message भेजने के लिए Balance होना चाहिए।
दोस्तों यदि आपको यह पोस्ट अच्छी लगी तो अपने दोस्तों के साथ शेयर ज़रूर करें और अब में आपसे मिलूँगा Next पोस्ट में तब तक के लिए Bye…